ETV Bharat / state

CM Shivraj ने श्योपुर वासियों को दिया करोड़ों का तोहफा, बहनों ने 51 फीट लंबी राखी बांध किया सम्मान

author img

By

Published : Mar 12, 2023, 7:57 PM IST

श्योपुर में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी सौगात दी है. सीएम शिवराज ने मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण के साथ कई विकास कार्यों का भूमिपूजन किया. इस दौरान भाजपा के कई मंत्री मौजूद रहे.

cm shivraj gift to sheopur people
सीएम शिवराज ने श्योपुर की जनता को दी सौगात

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दी बड़ी सौगात

श्योपुर। रंग पंचमी के मौके पर श्योपुर में विकास, जनकल्याण और गरीबों के उत्थान का रंग बरसा है. रविवार को विकास और जनकल्याण का नया इतिहास रचा गया है. श्योपुर में शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय सहित 1 हजार 13.58 करोड़ की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज को महिलाओं ने 51 फीट लंबी राखी बांधी और लाडली बहना योजना के लिए सम्मान किया. इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि "मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से श्योपुर जैसे जिलों के विकास के लिए पैसों की कमी नहीं आने दी जाएगी. श्योपुर में आय बढ़ेगा, इसके लिए कई योजनाओं पर काम हो रहा है."

  • श्योपुर में विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण व भूमिपूजन के कार्यक्रम के अवसर पर माननीय श्री @nstomar जी, श्री @JM_Scindia जी, श्री @vdsharmabjp जी, श्री @tulsi_silawat जी एवं अन्य गणमान्य साथी एवं नागरिक उपस्थित रहे। pic.twitter.com/Hp5YRqa0q3

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

श्योपुर वासियों को मिली बड़ी सौगात: सीएम शिवराज सिंह चौहान रविवार को दोपहर 1:30 बजे हेलीकॉप्टर से श्योपुर पहुंचे. यहां उन्होंने जिले को 258 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज, 414.79 करोड़ रुपए लागत से बनने वाले मूंझरी डैम परियोजना का भूमि पूजन किया. इसके साथ ही 167.58 करोड़ रुपए लागत की सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का लोकार्पण भी सीएम शिवराज ने किया. इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री तुलसी सिलावट और प्रभारी मंत्री भारत सिंह कुशवाह सहित अन्य मंत्री और विधायक मौजूद रहे.

भाजपा सरकार ने कई विकास किए: सीएम शिवराज ने इस दौरान मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "जितने विकास कार्य बीजेपी सरकार ने 1 दिन में किए हैं उतनी दूसरी सरकारों ने आजतक नहीं किए. मेडिकल कॉलेज, बड़ी रेलवे लाइन, सिंचाई परियोजना सहित तमाम काम हमारी सरकार लगातार कर रही है, जिन्हें अगर मैं गिनाने भी लग जाऊं तो शाम हो जाएगी फिर भी नहीं गिना सकूंगा. हमारी सरकार ने इतना विकास किया है जितने विकास की कल्पना किसी ने स्वप्न में भी नहीं की होगी. विकास के यह काम श्योपुर में लगातार चलेंगे. विकास के दौर में जो जिले पीछे रह गए उन जिलों में पैसे की कमी नहीं आने देंगे. हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युग पुरुष हैं. भगवान की कृपा से हमें नरेंद्र मोदी जैसे प्रधानमंत्री मिले हैं."

इन खबरों पर भी एक नजर:

महिलाओं को बढ़ाया जा रहा आगे: "पहले बहन और बेटी भेदभाव का शिकार होती थी, लेकिन हमने लाडली लक्ष्मी योजना बनाई. 40 लाख लाडली लक्ष्मी को हमने योजना से लाभान्वित करके लखपति बना दिया. कोई भी गरीब बेटी की शादी की चिंता नहीं करें. शादी कराने की जिम्मेदारी मामा की है. धूमधाम से गरीबों की बेटी की शादी होगी. हमारी सरकार ने महिलाओं को 50 प्रतिशत रिजर्वेशन देकर उन्हें हर क्षेत्र में अच्छे पदों पर पहुंचाने का काम किया है. बेटियां पुलिस की नौकरी में भर्ती होकर नाम रोशन करेंगी, उनके हाथ में ठंडा रहेगा और वह गुंडे बदमाशों की छुट्टी करेंगी." इस दौरान महिलाओं ने लाडली लक्ष्मी योजना के लिए सीएम का सम्मान करते हुए उन्हें 51 फीट लंबी राखी बांधी.

गड़बड़ी होने पर होगी कार्रवाई: बहनों के लिए साल में 1 दिन त्योहार आता है वो है रक्षाबंधन, लेकिन बहनों को हर महीने उपहार देने के लिए मैंने रात भर सोचा और सुबह 4 बजे योजना बनाई लाडली बहन योजना. इससे बहनों को 1 हजार रुपए प्रति महीना मिलेगा. आय प्रमाण पत्र और मूल निवासी नहीं चाहिए, आवेदन में खाना रहेगा जिसमें अपनी आमदनी लिखनी है जो बहन लिखकर देगी हम उसी पर विश्वास कर लेंगे. कलेक्टर को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी गड़बड़ी हुई तो वे अधिकारी नौकरी नहीं कर पाएंगे. गांव-गांव शिविर लगाकर आवेदन कंप्यूटर में फीड कराए जाएं और जब तक आवेदन पूरे नहीं होते तब तक शिविर लगते रहे. किसी दलाल के चक्कर में नहीं आएं. कोई बेईमानी करे तो 181 नंबर पर फोन कर देना उसे जेल भेज दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.