ETV Bharat / state

Shivraj Cabinet expansion:अब नहीं होगा शिवराज का कैबिनेट विस्तार, सिंधिया के मंत्रियों को हटाया जाना बनी वजह

author img

By

Published : Mar 11, 2023, 8:16 AM IST

Updated : Mar 11, 2023, 8:22 AM IST

मध्यप्रदेश में कैबिनेट विस्तार अब खटाई में पड़ गया है,‌‌‌‌‌ इसके पीछे की वजह सिंधिया की सहमति नहीं मिलना माना जा रहा है. अब सिर्फ बचे हुए आयोग और अन्य प्राधिकरणों में पद दिए जायेंगे. दरअसल सिंधिया चाहते थे कि उनके समर्थक को हर हाल में कैबिनेट में जगह दी जाए. ऐसे में शिवराज सिंह के सामने दिक्कत ये थी कि एक अनार और सौ बीमार.

Shivrajs cabinet will not be expanded
नहीं होगा शिवराज का कैबिनेट विस्तार

भोपाल। शिवराज सरकार का आखिरी कैबिनेट विस्तार लगभग तय था, हाईकमान से भी हरी झंडी मिल चुकी थी, लेकिन कैबिनेट में आस लगाए नेताओं के मन में अब मायूसी है. सूत्रों की माने तो अब कैबिनेट विस्तार ठडे बस्ते में चला गया है, लेकिन अब सरकार चुनावी मोड में आ चुकी है, लिहाजा कैबिनेट विस्तार का चैप्टर अब क्लोज हो गया है. अभी 31 मंत्रिमंडल सदस्य हैं, संख्या के लिहाज से अधिकतम 35 सदस्यों से ज्यादा का मंत्रिमंडल नहीं हो सकता है. ऐसे में सिर्फ 3 से 4 लोगो को ही मंत्री पद दिया जा सकता है. लेकिन फेहरिस्त बहुत लंबी है. माना जा रहा है की सिंधिया के और समर्थकों को पार्टी एडजस्ट करती है तो पार्टी में फिर बगावत के तेवर दिखाई दे सकते हैं.

नेताओं को हाथ लगी मायूसी: चुनावी साल में मंत्री पद की लालसा लगाए नेताओं के हाथ मायूसी लगी है. जिसका असर चुनावो में पड़ेगा, जानकारों के मुताबिक जो लोग नाराज है, जो मंत्री पद की दौड़ में थे, ऐसे में उनको मंत्री बनाए जाने से पार्टी के वोट बैंक को घाटा होगा. वहीं जातिगत संतुलन बैठाने में भी पार्टी को दिक्कत आ रही है. अभी फिलहाल शिवराज कैबिनेट में 30 प्रतिशत क्षत्रीय हैं, ओबीसी करीब 25 प्रतिशत, लेकिन आदिवासी और एस सी कोटे से 4 और 3 चेहरे हैं.
शिवराज कैबिनेट के तीसरे विस्तार की तैयारी पूरी थी: दिसंबर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को केंद्रीय हाईकमान से हरी झंडी मिल चुकी थी, संगठन नेवी मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया था. जिसमे 10 से 12 नए चहरे शामिल करने की तैयारी थी और ऐसे मंत्रियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा था. जिनका परफॉर्मेंस खराब था और उनकी ग्राउंड रिपोर्ट में जनता की उनके प्रति नाराजगी दिखाई दे रही थी.

सिंधिया कोटे से मंत्रियों को हटाया जा रहा था: दरअसल कोर कमेटी की सिफारिशों के बाद 4 नए चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल करना था, लेकिन सिंधिया समर्थक मंत्रियों की रिपोर्ट खराब होने के चलते उन्हें हटाना भी था, पर पार्टी सूत्रों के मुताबिक सिंधिया ने वीटो लगा दिया और ऐसे ही में अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के पास विकल्प नहीं बचा था. लिहाजा कैबिनेट एक्सपेंशन को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया.

Read More: इन खबरों पर भी डालें एक नजर

बीजेपी के ग्राउंड सर्वे में 90 सीटें मिलने का अनुमान: बीजेपी ने अपने स्तर पर सर्वे कराया है, जिसमें उसके विधायकों के खिलाफ जमकर anti-incumbency है. ऐसे में माना जा रहा है कि यही हाल रहा तो पार्टी के मंत्री और विधायक चुनाव हार रहे हैं, और पार्टी को करीब 90 सीटें ही मिल पाएंगी.

महिलाओं को 1 हजार रुपए देने का ऐलान गेम चेंजर: मुख्यमंत्री शिवराज ने महिलाओं को ₹1000 प्रति महीने देने का ऐलान किया है. इससे लग रहा है की प्रदेश की आधी आबादी यानी महिलाओं का वोट बीजेपी को मिलेगा, लेकिन अभी चुनाव में 8 महीने है, पांसा पलट भी सकता है.

कमलनाथ ने 1500 रुपए महीने देने का ऐलान किया: पिछले चुनाव 2018 में महिलाओं का वोट, खासतौर से आदिवासी महिला वोटर्स का वोट कमलनाथ को गया था. अब चुनावी साल में कमलनाथ ने महिलाओं को 1500 रुपए देने का ऐलान किया है. ऐसे में अब देखना होगा कि शिवराज के लिए महिला वोटर्स कितना वोट प्रतिशत बढ़ा पाती हैं.

Last Updated :Mar 11, 2023, 8:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.