ETV Bharat / state

नक्सली मूवमेंट का जायजा लेने बालाघाट दौरे पर नरोत्तम मिश्रा, कहा-MP में नहीं पनपने देंगे नक्सल, डाकू और सिमी

author img

By

Published : Dec 17, 2020, 12:21 PM IST

Narottam Mishra
नरोत्तम मिश्रा

मध्यप्रदेश में पिछले दिनों नक्सली मूवमेंट तेज होता दिखाई दिया था, जिसके बाद प्रदेश की सियासत भी काफी गर्मा गई थी. वहीं आज नक्सली मूवमेंट को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बालाघाट दौरे पर हैं. जहां वें कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक भी करेंगे. गृह मंत्री के साथ डीजीपी विवेक जौहरी भी मौजदू हैं.

भोपाल। मध्यप्रदेश के बालाघाट में बढ़ते नक्सली मूवमेंट को लेकर आज गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और प्रदेश के डीजीपी विवेक जौहरी बालाघाट के दौरे पर हैं. बालाघाट के लिए रवाना होने से पहले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जवानों की हौसला अफजाई के लिए बालाघाट का दौरा जरूरी है. मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में कानून का राज है.

नक्सली और सिमी नेटवर्क को प्रदेश में पनपने नहीं दिया जाएगा

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश में कानून का राज है. यहां नक्सली, डाकू और सिमी किसी को भी पनपने नहीं दिया जाएगा. पिछले दिनों पुलिस जवानों ने सराहनीय कार्य करते हुए दो इनामी महिला नक्सलियों को मार गिराया है. जवानों की हौसला अफजाई जरूरी है. इसलिए बालाघाट जा रहा हूं. साथ ही जवानों को पुरस्कृत भी किया जाएगा. बालाघाट में कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक भी मंत्री करेंगे.

प्रदेश में कानून का राज

ममता के कुनबे में भगदड़ मची है

बंगाल में ममता बेनर्जी की पार्टी से नेताओं के जाने पर गृहमंत्री ने कहा कि ममता बनर्जी का डूबता जहाज है. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे पार्टी छोड़ने वाले लोगों की झड़ी लग जाएगी. उन्होनें कहा कि, टीएमसी में भगदढ़ की स्थिति है. ममता बनर्जी ने बंगाल में भ्रष्टाचार का तांडव किया है.

ममता पर गृह मंत्री का बयान

दो महिला नक्सली को मार गिराया था

गौरतलब है कि बालाघाट के किरनापुर थाना क्षेत्र के बोरवन जंगल में शुक्रवार की रात पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़ हुई थी. पुलिस ने दो महिला नक्सलियों को मार गिराया. पुलिस ने कई इंसास राइफल, 12 बोर की राइफल सहित अन्य सामग्री बरामद की थी.

पढ़ें: मध्य प्रदेश : दो महिला नक्सली मुठभेड़ में ढेर, 20 लाख का था इनाम

मध्यप्रदेश में नक्सलियों की आहट

नक्सली मूवमेंट को लेकर ईटीवी भारत ने अपनी एक रिपोर्ट में दिखाया था, किस तरह और कहां-कहां नक्सलियों का मूवमेंट बढ़ा है. मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ का विभाजन होने के बाद अपना एक हिस्सा और नक्सली समस्या छत्तीसगढ़ को दे चुके मध्य प्रदेश में नक्सलियों की आहट अब तेज होती दिखाई दे रही है. बालाघाट सहित प्रदेश के कुछ जिलों को सुरक्षित मानते हुए यहां बढ़ रही नक्सली घुसपैठ पुलिस-प्रशासन की चिंता बढ़ा रही है. हाल ही में जिले में लगातार नक्सलियों से पुलिस की मुठभेड़ हो रही है. मध्य प्रदेश के सीमावर्ती जिले बालाघाट में नक्सली उपस्थिति की गंभीरता को बढ़ा दिया है. यह चिंता इसलिए भी वाजिब है क्योंकि संयुक्त मध्य प्रदेश में नक्सली इसी जिले में एक मंत्री लिखिराम कांवरे की हत्या कर चुके हैं

बालाघाट में तीन दलम सक्रिय

बालाघाट जिले में टाडा, मलाजखंड व परसवाड़ा दलम सक्रिय हैं. हालांकि अभी वर्तमान में टाडा व मलाजखंड दलम ही सक्रिय है .इस दलम में दो दर्जन से ज्यादा हथियार बन्द नक्सली लगातार जिले के अलग अलग इलाको में अपनी सक्रियता दिखा रहे है.बालाघाट जिले के बैहर, लांजी,व परसवाड़ा क्षेत्र अति संवेदनशील नक्सल प्रभावित है.

पढ़ें:बालाघाट नक्सली मूवमेंट पर सियासत ! नरोत्तम ने कमलनाथ को ठहराया जिम्मेदार तो कांग्रेस ने गृहमंत्री से मांगा इस्तीफा

पुलिस सक्रिय लगातार कर रही सर्चिंग

नक्सलियों द्वारा बालाघाट जिले सहित आसपास के जिलों में कर रहे विस्तार को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारियों ने भी अपनी रणनीति बदली है. बालाघाट पुलिस छत्तीसगढ़ व महाराष्ट्र राज्य के पुलिस के साथ संयुक्त टीम बनाकर बालाघाट से सटे सीमावर्ती इलाकों में सर्चिंग कर रही है, जिससे पुलिस को लगातार नक्सलियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने में सफलता मिल रही है.

  • 23 मई की रात मलाजखंड थाना क्षेत्र के पादरी चौकी के जंगल में नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में नक्सलियों ने अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए थे, इस मुठभेड़ में 13 से 15 के बीच महिला और पुरुष हथियारबंद नक्सली थे.
  • 17 सितंबर को कान्हा से सटे समनापुर-बांधा टोला कान्हा कोर जॉन इलाके में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में पुलिस ने 12 लाख के इनामी प्लाटून 2 के सक्रिय सदस्य ओसा उर्फ बादल को गिरफ्तार किया और एक पिस्टल भी बरामद की.
  • 5-6 नवंबर की दरमियानी रात कान्हा से सटे मालखेड़ी के जंगल मे पुलिस नक्सली मुठभेड़ में खटिया मोचा दलम के 8 लाख इनामी नक्सली शारदा को मार गिराया. दो नाली 12 बोर बंदूक बरामद की गई थी.
  • 11-12 नवंबर की दरमियानी रात कान्हा नेशनल पार्क से सटे बोरवन के जंगल में नक्सलियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 2 इनामी महिला नक्सली मलाजखंड दलम की शोभा और दरे कसा दलम की सावित्री को मार गिराया. इनके पास से इंसास व 12 बोर रायफल को जब्त किया गया.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.