ETV Bharat / state

MP सरकार नहीं दे रही है नर्सेज को धमकी, आरोपों के बाद चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की सफाई

author img

By

Published : Jul 7, 2021, 1:35 PM IST

Updated : Jul 7, 2021, 1:58 PM IST

नर्सों की हड़ताल पर रोकने के लिए उनको चिकित्सा विभाग के अधिकारियों द्वारा धमकी दिए जाने के सवाल पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने( Medical Education Minister Vishwas Sarang on nurse) कहा कि सरकार धमकी देने पर विश्वास नहीं करती.नर्सों से जो भी बात है वो की जा रही है.केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार(cabinet expansion) में किन-किन नेताओं को शामिल जाने पर बोले ये पीएम का अधिकार है.कोरोना की तीसरी लहर(corona third wave in mp) को लेकर बताया कि सरकार पूरी तरह से तैयार वही कांग्रेस के बाल कांग्रेस के गठन को लेकर बोले की कांग्रेस में सब बाल ही बाल है.दिलीप कुमार के निधन पर कहा दिलीप कुमार ने हिंदी सिनेमा और अभिनय को नई ऊंचाइयों दी

medical education minister vishwas sarang
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग

भोपाल(Bhopal)।चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने नर्सों की हड़ताल पर उनको धमकी देने के मामले सीधे तौर पर पल्ला झाड़ लिया है. मंत्री का कहना है कि हमारी सरकार धमकी देने पर विश्वास नहीं करती. नर्सों से जो भी बात है वो की जा रही है.वहीं केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार पर मंत्री उसे मोदी का अधिकार बताया. एमपी कोरोना की तीसरी लहर पर कहा कि सरकार की पूरी तैयारी है.

शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग

नर्सों की हड़ताल पर उनको धमकी देने की बात को नकारते नजर आए मंत्री विश्वास सारंग

मध्य प्रदेश में चल रही नर्सों की हड़ताल के दौरान ईटीवी ने खबर दिखाई थी की नर्सेज को हड़ताल खत्म करने के लिए धमकियां दी जा रही हैं. इस पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का कहना है की धमकी देने पर सरकार विश्वास नहीं करती. उनसे जो भी बात है वह की जाएगी और इस हड़ताल का समाधान निकाला जाएग. लेकिन नर्सेज ने इसको लेकर साफ तौर पर बोला था कि अस्पतालों के अधीक्षक उन्हें बुलाकर यहीं कह रहे हैं कि अगर वह स्ट्राइक में जाती हैं तो हम को उनको सस्पेंड कर देंगे .

केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार को बताया पीएम का अधिकार

केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार में किन-किन नेताओं को शामिल किया जा सकता है इस को लेकर सुगबुगाहट लगातार जारी है .टीम मोदी में माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया को जगह मिलना तय है.ऐसे में कई मंत्रियों के विभाग बदलने की भी उम्मीद है. इस पर मध्य प्रदेश के चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि यह प्रधानमंत्री का अधिकार है कि वह कब और कैसे मंत्रिमंडल का विस्तार करें. इधर केंद्रीय नेतृत्व में परिवर्तन के बाद क्या मध्यप्रदेश में भी इसका असर होगा इस सवाल पर विश्वास सारंग चुप नजर आए. ट्विटर पर जीतू पटवारी को सबसे ज्यादा वोट मिले यह मामले पर भी चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग बगले झांकते नजर आए उन्होंने इस सवाल के जवाब में कुछ भी नहीं कहा और इधर उधर देखते सवाल के साथ चुप्पी साधते हुए दिखे.

Mp Nurse Strike:नर्सेज को स्ट्राइक पर जाने से रोकने के लिए दी जा रही धमकियां ,सस्पेंड किया जाने की कही बात

कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सरकार की तैयारी है पूरी


कोरोना की तीसरी लहर और एसबीआई की रिपोर्ट को लेकर विश्वास सारंग ने कहा कि सरकार की लहर को लेकर तैयारियां जारी है और लगातार बेड और ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की जा रही है.एम्स में शवों के पोस्टमार्टम को लेकर उन्होंने कहा कि महामारी में रिसर्च और स्टडी जरूरी है. एम्स की रिपोर्ट पर हम विचार कर रहे हैं और आने वाले समय में हमको कोरोना के इलाज में क्या नया जोड़ सकते हैं क्या परिवर्तन करना है इसकी हमें स्टडी कर रहे हैं. हम कोरोना को लेकर विस्तृत स्टडी करा रहे हैं.

बाल कांग्रेस के गठन पर बोले विश्वास सारंग

बाल कांग्रेस के गठन किए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि कांग्रेस में सब बाल ही बाल है. हम पहले से कहते रहे हैं कि यह बच्चों की पुलिस है. 15 महीने मे कमलनाथ अगर मुख्यमंत्री रहते हुए युवाओं की चिंता कर लेते तो अच्छा होताय युवाओं से किए गए वादे को पूरा करने का काम करे कमलनाथ. दिलीप कुमार उन्होंने कहा दिलीप कुमार ने हिंदी सिनेमा और अभिनय को नई ऊंचाइयों दी है. उन्होंने अभिनय के माध्यम से मनोरंजन ही नहीं किया बल्कि सामाजिक चेतना जगाने का भी काम किया है.

Last Updated :Jul 7, 2021, 1:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.