ETV Bharat / state

पूर्व सीएम कमलनाथ का यूपी दौरा आज, लखनऊ में कांग्रेसियों की बैठक को करेंगे संबोधित

author img

By

Published : Dec 21, 2021, 7:28 AM IST

यूपी चुनाव का शंखनाद भले ही अभी तक चुनाव आयोग ने नहीं किया है, लेकिन सियासी पार्टियां अपने-अपने तरीके से चुनावी शंखनाद कर चुकी हैं. बीजेपी के बाद अब कांग्रेस भी अपने महारथियों को एमपी से सटे यूपी के क्षेत्रों में वोटर्स को रिझाने के लिए तैनात करने वाली है. इसी सिलसिले में आज पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamal Nath to address Congress workers meeting in Lucknow) लखनऊ दौरे पर हैं.

Former CM Kamal Nath to address Congress workers meeting in Lucknow today
पूर्व सीएम कमलनाथ का यूपी दौरा आज

भोपाल। अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मध्यप्रदेश के कांग्रेसी नेताओं का यूपी दौरा शुरू होने जा रहा है. इसी सिलसिले में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 21 दिसंबर यानि आज लखनऊ जा रहे हैं. इससे पहले 19 दिसंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यूपी के बलिया जिले में आयोजित बीजेपी की संकल्प यात्रा में शामिल हुए थे. इसी दिन बीजेपी ने यूपी चुनाव प्रचार का आगाज किया था.

  • कमलनाथ जी आज लखनऊ जायेंगे :

    प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी आज दिनांक 21 दिसंबर, दिन मंगलवार को लखनऊ पहुँचेंगे और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

    “जय कांग्रेस, विजय कांग्रेस” pic.twitter.com/vLOT3lgU80

    — MP Congress (@INCMP) December 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

MP panchayat chunav 2022: तय तारीख पर होंगे पंचायत चुनाव, OBC आरक्षण वाली सीटों पर नोटिफिकेशन जारी करेगी सरकार

कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे कमलनाथ

मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 21 दिसंबर मंगलवार को दोपहर 3:00 बजे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचेंगे, वे 3:30 बजे उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में पहुंचकर कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक (Kamal Nath to address Congress workers meeting in Lucknow) को संबोधित करेंगे. विधानसभा चुनाव में पार्टी ऐसे नेताओं से प्रचार कराएगी, जिनका यूपी के वोटर्स पर पकड़ है.

Former CM Kamal Nath to address Congress workers meeting in Lucknow today
पूर्व सीएम कमलनाथ का यूपी दौरा आज

पिछले चुनाव में भी दिग्गजों ने किया था प्रचार

उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है, उत्तर प्रदेश के 50 विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं, जो मध्यप्रदेश के समीपवर्ती जिलों से सटे हुए हैं. ग्वालियर- चंबल, विंध्य और बुंदेलखंड से सटे इन जिलों में पहले भी कांग्रेसी नेता प्रचार करते रहे हैं. हाल ही में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी मध्यप्रदेश से विधायकों और नेताओं का नाम यूपी प्रचार के लिए मागा था. पिछले विधानसभा चुनाव में भी मध्यप्रदेश से दिग्विजय सिंह, अरुण यादव और ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे कांग्रेसी नेताओं ने कांग्रेस के पक्ष में प्रचार किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.