ETV Bharat / state

वाणिज्यिक कर विभाग का बाबू मिला कोरोना पॉजिटिव, कर्मचारियों में मचा हड़कंप

author img

By

Published : May 31, 2020, 9:50 AM IST

File photo
फाइल फोटो

वाणिज्यिक कर विभाग का एक बाबू कोरोना पॉजिटिव मिला है जिसके बाद कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है. कर्मचारियों ने मुख्य सचिव से मुलाकात कर एक ज्ञापन भी उन्हें सौंपा है.

भोपाल। राजधानी में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. सतपुड़ा और विंध्याचल भवन के बाद अब मंत्रालय में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. पुराने भवन में संचालित वाणिज्यिक कर विभाग का एक बाबू कोरोना पॉजिटिव मिला है. जिसके बाद मंत्रालय में हड़कंप मचा हुआ है. अब कर्मचारियों को खुद के संक्रमित होने का डर सता रहा है. जिसे लेकर कर्मचारियों ने मुख्य सचिव से मुलाकात भी की है और कर्मचारियों ने एक ज्ञापन भी सौंपा है. जिसमें उन्होंने मंत्रालय को सील करने का निवेदन किया है.

Employee found Corona positiveEmployee found Corona positive
कर्मचारी मिला कोरोना पॉजिटिव

बताया जा रहा है कि 27 मई को भी देर शाम जबलपुर के लिए रवाना हुआ था, संबंधित बाबू के द्वारा जबलपुर जाने की अनुमति भी जिला प्रशासन से ली गई थी. इसके बाद जब वह जबलपुर पहुंचा तो उसकी कोरोना जांच कराई गई थी, क्योंकि बाबू रेड जोन क्षेत्र से आया था. इसलिए जबलपुर प्रशासन ने एहतियात के तौर पर टेस्ट करवाया था, जिसके बाद कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब जबलपुर के ही एक मेडिकल कॉलेज में कर्मचारी का इलाज जारी है.

Employee found Corona positiveEmployee found Corona positive
कर्मचारी मिला कोरोना पॉजिटिव

शनिवार को जैसे ही यह खबर मंत्रालय में पहुंची तो वल्लभ भवन में हड़कंप मच गया. मध्य प्रदेश सचिवालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुधीर नायक ने मुख्य सचिव से मुलाकात कर मंत्रालय के तीनों भवनों को सील करने की मांग की है, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

Employee found Corona positive
कर्मचारी मिला कोरोना पॉजिटिव

कर्मचारी के संपर्क में आए 18 लोगों की जांच कराएगा स्वास्थ्य विभाग

वाणिज्यिक कर विभाग के बाबू के संपर्क में रहे 18 कर्मचारियों की सूची स्वास्थ्य विभाग को भी भेज दी है. अब इन कर्मचारियों की जांच कराई जाएगी. सामान्य प्रशासन विभाग ने भी स्वास्थ्य विभाग को गाइडलाइन के तहत कार्रवाई करने लिए कहा है. वहीं अब मंत्रालय के तीनों भवनों को भी अंदर और बाहर से सैनिटाइज किया जाएगा.

कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुधीर नायक ने कर्मचारी साथियों के साथ मिलकर मुख्य सचिव को एक ज्ञापन भी सौंपा है और मांग की है कि तत्काल प्रभाव से इन तीनों भवनों को सील कर देना चाहिए और इस मामले में पूरी गंभीरता बरतनी चाहिए. उनका कहना है कि जितने भी कर्मचारी संबंधित बाबू के संपर्क में आए हैं. उन्हें तत्काल उपचार दिया जाना चाहिए, क्योंकि वाणिज्य कर विभाग मंत्रालय के पुराने भवन के प्रथम तल पर स्थित है, लेकिन शासकीय कार्य से मंत्रालय के तीनों भवनों में सभी कर्मचारियों का आवागमन लगातार बना रहता है और कर्मचारी एक दूसरे से संपर्क में भी रहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.