ETV Bharat / state

MP CM शिवराज सिंह चौहान ने अनाथ बच्चों के साथ मनाई दिवाली, बच्चों के साथ किया डांस, जानें बच्चों को क्या मिला गिफ्ट

author img

By

Published : Oct 23, 2022, 12:36 PM IST

Updated : Oct 23, 2022, 5:27 PM IST

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने भोपाल में उन बच्चों के साथ गाना गाकर और नृत्य (Dance) करके दिवाली मनाई (Diwali Celebration 2022) जिन्होंने कोविड– 19 में अपने माता-पिता को खो दिया था. इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री के साथ उनकी पत्नी भी मौजूद रहीं.सीएम ने बच्चों को बच्चों को मिठाई के साथ बाल आशीर्वाद योजना के तहत 5-5 हजार रुपये के चेक प्रदान किए.(cm shivraj singh chouhan celebrated diwali) (Nadiya Chale Chale Re Dhara Song MP Cm Dance) (Diwali 2022)

cm shivraj singh chouhan celebrated diwali
शिवराज सिंह चौहान ने अनाथ बच्चों के साथ मनाई दिवाली

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना में अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों के साथ दीपावली का त्योहार मनाया. दीपावली के एक दिन पहले नरक चौदस पर सीएम हाउस में ऐसे बच्चों के लिए कार्यक्रम का आयोजिन किया गया. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह ने बच्चों के साथ गाने भी गाए और डांस भी किया. कार्यक्रम में बच्चों ने मंच पर आकर खूब मस्ती की. सीएम ने बच्चों से कहा जिंदगी में कभी हताश ना हों, आगे बढ़ें. सरकार आपके साथ है. सीएम ने बच्चों को बच्चों को मिठाई के साथ बाल आशीर्वाद योजना के तहत 5-5 हजार रुपये के चेक प्रदान किए. (cm shivraj singh chouhan celebrated diwali) (Nadiya Chale Chale Re Dhara Song MP Cm Dance) (Diwali 2022)

शिवराज सिंह चौहान ने अनाथ बच्चों के साथ मनाई दिवाली

बच्चों ने जमकर की मस्ती: सीएम हाउस में हुए कार्यक्रम में सीएम ने कोरोना में अनाथ हुए बच्चों से कहा कि, जिंदगी को हताश नहीं होने देंगे. जिंदगी में हमेशा आगे बढेंगे. हम अपनी जिंदगी भी बनाएंगे और अपने देश को भी आगे बढ़ेंगे. सीएम ने बच्चों के बीच कई गीत भी गाए. सीएम ने बच्चों को नदिया चले-चले रे धारा, तुझको चलना होगा...गाना भी गाया. कार्यक्रम में बच्चों ने जमकर मस्ती की. बच्चों ने मंच में आकर कई गाने गाए, कविताएं सुनाई और गानों को जमकर डांस भी किया. बच्चों को डांस करते देख सीएम शिवराज सिंह चौहान भी खुद को रोक नहीं सके, सीएम ने बच्चों के साथ डांस किया.

CM शिवराज ने परिवार संग मनाया धनतेरस, खरीदा चांदी का सिक्का और बर्तन, बीजेपी के नए कार्यालय में भी हुई पूजा

बच्चों का सरकार रखेगी पूरा ख्याल: सीएम ने कहा कि, मेरी आवाज उन सभी बच्चों तक पहुंचे, जिन्होंने किसी ना किसी कारण अपने माता-पिता को खो दिया है. ऐसे बच्चों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. प्रदेश की सरकार उनके साथ है. ऐसे बच्चों के लिए बाल आशीर्वाद योजना शुरू की है. इसमें ऐसे सभी बच्चों को 5-5 हजार रुपए की हर माह सहयोग राशि दी जा रही है. सभी कलेक्टरों को ऐसे सभी बच्चों का ख्याल रखने के निर्देष दिए हैं. ऐसे बच्चों की महिला बाल विकास विभाग देखरेख करेगा. ऐसे बच्चे जो परिवार के साथ रह रहे हैं उनके लिए साल में एक सांस्कृतिक और खेल प्रतियोगिता कराई जाएगी. इनमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार भी दिया जाएगा. (cm shivraj singh chouhan celebrated diwali) (Nadiya Chale Chale Re Dhara Song MP Cm Dance) (Diwali 2022)

Last Updated :Oct 23, 2022, 5:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.