ETV Bharat / state

13 मंत्रियों से कांग्रेस प्रदेश प्रभारी की मुलाकात, वचन पत्र के वादों की दिलाई याद

author img

By

Published : Mar 3, 2020, 8:33 PM IST

प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी दीपक बावरिया ने भोपाल के रेस्ट हाउस में प्रदेश के 13 मंत्रियों से मुलाकात कर वचन पत्र के अधूरे वादों की जानकारी ली.

deepak-babaria-met-the-ministers-of-kamal-nath-government
कमलनाथ सरकार के मंत्रियों से दीपक बाबरिया

भोपाल। मध्यप्रदेश दौरे पर भोपाल पहुंचे प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी दीपक बावरिया ने 13 मंत्रियों से वीआईपी रेस्ट हाउस में मुलाकात की. इस दौरान बावरिया ने सभी मंत्रियों से उनके विभाग के वचन पत्र के वादों की जानकारी ली. साथ ही आगामी एक साल में 80 से 90 फीसदी वचन निभाने के निर्देश दिए.

कमलनाथ सरकार के मंत्रियों से दीपक बाबरिया

बावरिया ने मंत्रियों को बताया कि कांग्रेस संगठन उनसे क्या अपेक्षा रखता है, उन्हें कैसे काम करना चाहिए. इसके अलावा मंत्रियों से कार्यकर्ताओं को ज्यादा तवज्जो देने की बात कही है. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद ये पहला मौका है, जब राष्ट्रीय संगठन के प्रतिनिधि के तौर पर दीपक बावरिया ने मंत्रियों से मुलाकात की है.

बावरिया से मुलाकात के बाद मंत्री प्रियव्रत सिंह ने बताया कि प्रदेश प्रभारी संगठन का प्वाइंट आफ व्यू बता रहे हैं. उन्होंने जो मार्गदर्शन दिया है, उसमें अच्छा काम करने का प्रयास करेंगे, जबकि बाला बच्चन ने कहा कि बावरिया ने कार्यकर्ताओं को तवज्जो देने की बात कही है. कार्यकर्ता पार्टी की मजबूती के लिए काम करते हैं, इसीलिए उनको तवज्जो देनी चाहिए.

सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह ने बताया कि दीपक बावरिया कांग्रेस के महासचिव हैं, मप्र के प्रभारी हैं. उन्होंने चुनाव के समय जारी किए गए वचन पत्र की जानकारी ली है. उसमें से कौन-कौन से वचन अधूरे रह गए हैं, उसकी भी जानकारी ली है. साथ ही कहा है कि हर मंत्री को बिना राग-द्वेष के जनता से मिलना चाहिए.

इन मंत्रियों से की मुलाकात

बावरिया ने मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह, बाला बच्चन, प्रियव्रत सिंह, जयवर्धन सिंह, हर्ष यादव, कमलेश्वर पटेल, ओमकार सिंह मरकाम, उमंग सिंघार, हुकुम सिंह कराड़ा, विजयलक्ष्मी साधौ सहित अन्य मंत्रियों से मुलाकात की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.