ETV Bharat / state

Congress President Poll: सिसासी हलचल के बीच दिल्ली में मिले दिग्विजय और थरूर, बोले हम प्रतिद्वंद्वी नहीं

author img

By

Published : Sep 29, 2022, 3:28 PM IST

Updated : Sep 29, 2022, 3:40 PM IST

digvijay singh meet shashi tharur
सिसासी हलचल के बीच दिल्ली में मिले दिग्विजय और थरूर

देश और प्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर सियासी हलचल तेज है. कई नामों को दरकिनार करते हुए आखिरकार दो नेताओं के नाम अब आमने-सामने है. दिग्विजय सिंह और शशि थरूर में से किसी एक को कांग्रेस अध्यक्ष का पद मिल सकता है. इसी बीच दिग्विजय सिंह ने शशि थरूर से मुलाकात की है. congress president election, digvijay singh meet shashi tharoor, digvijay singh file to nomination

भोपाल। कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर दो बड़े नेताओं का नाम आमने-सामने सबसे आगे है. एक तरफ सांसद शशि थरुर तो दूसरी तरफ मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह हैं. कहा जा रहा है कि इन दोनों नेताओं में से ही कोई कांग्रेस का अध्यक्ष पद संभालेगा. इसी बीच दिग्विजय सिंह ने सांसद शशि थरुर से मुलाकात की है. वहीं इस मुलाकात को लेकर शशि थरूर ने ट्वीट किया है. जहां उन्होंने दिग्विजय सिंह को अपना प्रतिद्वंद्वी नहीं माना है. congress president election, digvijay singh meet shashi tharoor

दिग्विजय सिंह ने की शशि थरूर से मुलाकात: शशि थरूर ने लिखा है कि वे कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए दिग्विजिय सिंह की दावेदारी का स्वागत करते हैं. उन्होंने लिखा कि हम दोनों इस बात पर सहमत हैं कि हमारी लड़ाई प्रतिद्वंद्वी नहीं है, बल्कि सहयोगियों के बीच एक दोस्ताना मुकाबला है. हम केवल यह चाहते हैं कि जो भी जीतेगा, कांग्रेस जीतेगी. कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 30 सितंबर है. बता दें इससे पहले राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के अध्यक्ष चुने जाने की चर्चा जोरों पर थी. इसके अलावा कमलनाथ और मनीष तिवारी के भी नाम रेस में था. अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह इस चुनावी जंग में उतर गए हैं. हालांकि राजस्थान में हुई सियासी हलचल के बाद अशोक गहलोत ने अध्यक्ष पद के लिए अपना नाम वापस ले लिया है.

  • Congress leader Digvijaya Singh met party MP Shashi Tharoor today

    "I welcome his candidacy for Congress Presidency. We both agreed that ours is not a battle b/w rivals but a friendly contest among colleagues. All we want is that whoever prevails, Cong will win!" tweets Tharoor pic.twitter.com/ANN5YjPjAG

    — ANI (@ANI) September 29, 2022 ट" class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ट">

Congress President Poll: दिग्विजय सिंह की कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में एंट्री, नामांकन पत्र लिया, कहा- कल करूंगा नामांकन

30 सितंबर को नामांकन जमा करेंगे दिग्विजय सिंह: पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए आज पार्टी कार्यालय से नामांकन पत्र लिया. दिग्विजय सिंह केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण से नामांकन पत्र लेकर सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद 30 सितंबर को अपना नामांकन पत्र जमा करेंगे, क्योंकि CEA अध्यक्ष फिलहाल दिल्ली से बाहर हैं. बता दें कि दिग्विजय सिंह बुधवार रात को ही केरल से दिल्ली पहुंचे थे. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए दिग्विजय सिंह का पलड़ा भारी दिख रहा है. उनके पास लंबा संगठनात्मक और प्रशासनिक अनुभव है. वह दो बार मध्यप्रदेश के सीएम रहे हैं. उनकी गिनती गांधी परिवार के वफादारों में होती है. कमलनाथ के कांग्रेस अध्यक्ष बनने को लेकर खबरें सामने आईं. लेकिन उन्होंने साथ कर दिया कि वह मध्यप्रदेश छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे.

Last Updated :Sep 29, 2022, 3:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.