MP Chunav 2023 : जब Bhopal में मतदाता पर्ची बांटने के दौरान CM शिवराज पहुंचे कांग्रेस नेता गोविंद गोयल के दरवाजे...

MP Chunav 2023 : जब Bhopal में मतदाता पर्ची बांटने के दौरान CM शिवराज पहुंचे कांग्रेस नेता गोविंद गोयल के दरवाजे...
राजधानी भोपाल की दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी भगवान दास सबनानी के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास के आसपास रहने वाले लोगों के यहां मतदाता पर्ची बांटने के लिए निकले. इसी दौरान श्यामला हिल्स इलाके में रहने वाले कांग्रेस नेता गोविंद गोयल के द्वार पर भी सीएम शिवराज मतदाता पर्ची देने पहुंचे. CM Shivraj door of Congress leader
भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता पर्ची बांटने का काम किया जा रहा है. भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को पर्ची बांट रहे हैं और अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के साथ ही भाजपा को वोट देने की अपील कर रहे हैं. इसी कार्यक्रम के चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी आज अपने आवास के आसपास पर्ची बांटने गए. सीएम शिवराज ने इस दौरान लोगों से मध्यप्रदेश के विकास के लिए अधिक से अधिक मतदान करने और भाजपा को सपोर्ट करने की अपील की.
भोपाल दक्षिण पश्चिम सीट के प्रत्याशी सबनानी : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल की दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट में मतदाता पर्ची बांटने निकले. श्यामला हिल्स क्षेत्र में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोविंद गोयल भी रहते हैं. इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ भी इसी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रहते हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भारतीय जनता पार्टी के दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट के प्रत्याशी भगवान दास सबनानी के साथ श्यामला हिल्स क्षेत्र में मतदाता पर्ची बांटने निकले और काफी लोगों के यहां जाकर उन्होंने लोगों को मतदाता पर्ची दी.
बीजेपी की माइक्रो प्लानिंग : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज से अपने मतदाता भाई-बहनों के बीच पर्ची बांटने का काम शुरू किया है. पर्ची मिलने से मतदाता को मालूम पड़ जाता है कि उनका पोलिंग बूथ कौन सा है. हम केवल पर्ची नहीं बांट रहे हैं. पर्ची बैठने के माध्यम से लोगों से अपील कर रहे हैं कि वह अपना वोट जरूर से जरूर डालें. बता दें कि मध्य प्रदेश में भाजपा माइक्रो प्लानिंग के साथ चुनाव लड़ रही है. इसी प्लानिंग के अनुसार चुनाव प्रचार थमने से पहले भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता लोगों के घर पहुंच कर उन्हें मतदाता पर्ची उपलब्ध करा रहे हैं. distributing voter slips
