ETV Bharat / state

Vaccination camp Bhopal : मदरसों के बच्चों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करने लगाया कैंप, शहर काजी ने दिया संदेश

author img

By

Published : Jul 28, 2022, 6:15 PM IST

बच्चों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करने के लिए भोपाल में कैंप लगाया गया. कैंप में शहर काजी के साथ बड़ी संख्या में मुस्लिम उलेमा मौजूद रहे. मदरसों के बच्चों ने भी जाना और समझा कि वैक्सीनेशन के क्या फायदे हैं. (Camp organized for children of madrasas) (Bhopal city Qazi gave a message)

Bhopal city Qazi gave a message
मदरसों के बच्चों के लिए लगाए कैंप

भोपाल। मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करने के लिए भोपाल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. भोपाल की ताज उल मसाजिद में हुए इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मदरसों के बच्चे पहुंचे.

मदरसों के बच्चों के लिए लगाए कैंप

वैक्सीन ही है सुरक्षा कवच : इस दौरान मध्यप्रदेश के वैक्सीनेशन प्रभारी संतोष शुक्ला ने बच्चों को बताया की पोलियो हो, गलघोटू हो या करोना. हर जगह वैक्सीन ने ही लोगों की जान बचाई है. ऐसे में यही एकमात्र उपाय है. इस अवसर पर शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी साहब ने कहा कि ऊपर वाले ने इंसान को शरीर और रूह दी है. रूह के लिए ऊपर वाले को याद किया जाता है तो शरीर स्वस्थ रखने के लिए हर तरह के उपाय करना जरूरी है.

Bhopal city Qazi gave a message
मदरसों के बच्चों के लिए लगाए कैंप
Bhopal city Qazi gave a message
मदरसों के बच्चों के लिए लगाए कैंप

Maha Vaccination Campaign MP : Corona प्रिकॉशन वैक्सीनेशन का महाअभियान चलेगा, CM ने घोषित की तारीखें

जागरूकता से ही बीमारियों से लड़ना संभव : काजी ने कहा कि अगर पहले से ही जागरूकता होगी तो बीमारियां पास नहीं आएंगी. काज़ी जी ने बताया कि मदरसों के बच्चों को भी इसके लिए जागरूक किया जा रहा है, क्योंकि उनकी उम्र भी 12 से 18 के बीच है. ऐसे में वह सब भी आगे चलकर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें. वैक्सीनेशन प्रभारी संतोष शुक्ला ने कहा कि मदरसों के बच्चे हर नॉलेज में बेहतर हैं. ऐसे में अगर उनको अभी से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाएगा तो निश्चित ही वह बेहतर होगा. (Camp organized for children of madrasas) (Bhopal city Qazi gave a message)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.