ETV Bharat / state

Bhopal Shaheed: सरकार की उपेक्षा से दुखी ग्रुप कैप्टन वरुण के पिता, बेटे के नाम पर 'सड़क' में हो रही राजनीति

author img

By

Published : Feb 9, 2023, 8:10 PM IST

Updated : Feb 9, 2023, 8:52 PM IST

bhopal shaheed group captain varun
सरकार की उपेक्षा से दुखी ग्रुप कैप्टन वरुण के पिता

सीडीएस बिपिन रावत के साथ शहीद हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के पिता इस समय शिवराज सरकार के उपेक्षापूर्ण रवैये से दुखी हैं. पिता केपी सिंह अपने शहीद बेटे के नाम पर एक सड़क का नामकरण करवाना चाहते हैं. अब इस पर राजनीति शुरू हो गई है.

सरकार की उपेक्षा से दुखी ग्रुप कैप्टन वरुण के पिता

भोपाल। जिस मप्र में हबीबगंज स्टेशन का नाम महज साढ़े सात घंटे में बदल जाता है, वहां एक शहीद के नाम पर सड़क का नाम करने में सरकार एकदम हीला-हवाली कर रही है. हम बात कर रहे हैं, हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की. इनके नाम पर एक सड़क नामकरण होना था. सीएम ने सहमति भी दे दी थी, लेकिन जिस सड़क को शहीद वरुण सिंह के पिता ने चुना, उसका नाम न रखने देने के लिए अब कोई नेता जी आड़े आ रहे हैं.इस काम के लिए एक सैनिक परिवार को चक्कर लगवाए जा रहें हैं. इस संबंध में ईटीवी भारत ने शहीद वरुण सिंह के पिता कर्नल केपी सिंह से बातचीत की.

CDS बिपिन रावत के साथ शहीद हुए थे वरुण सिंहः सीडीएस जनरल बिपिन रावत के साथ ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह एक हेलीकॉप्टर हादसे में 8 दिसंबर 2021 को शहीद हो गए थे. यह हादसा तमिलनाडु के कुन्नुर में हुआ था. जब भोपाल में शहीद वरुण सिंह के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी गई तो उस वक्त मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चार बड़ी घोषणाएं की थीं. पहली कि शहीद के परिजनों को सम्मान निधि दी जाएगी, जो दे दी गई है. दूसरी शहीद की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाएगी. इस पर शहीद के परिजनों ने सहमति नहीं दी. तीसरी यह कि किसी एक इंस्टीट्यूट का नाम शहीद वरुण सिंह के नाम पर किया जाएगा, यह भी हो गया.

सड़क का नाम वरुण रखने पर फंसा पेंचः इसके बाद चौथी घोषणा में पेंच फंस गया है. यह घोषणा थी कि शहीद की एक प्रतिमा लाल घाटी के आसपास लगाई जाएगी. बाद में परिजनों ने इसके लिए इंकार कर दिया, क्योंकि उन्हें डर था कि विकास कार्यों के कारण मूर्ति को भी न कभी शिफ्ट किया जा सकता है. इसके बाद 6 मार्च 2022 को जब सीएम शिवराज सिंह सम्मान निधि का चेक लेकर शहीद वरुण सिंह के पिता कर्नल केपी सिंह के घर गए तो उन्होंनें इस घोषणा को बदलने का आग्रह किया था. केपी सिंह ने कहा कि बेटे के नाम से लाल घाटी से सुल्तानिया इंफ्रेंट्री तक जाने वाली सड़क का नाम शहीद वरुण सिंह के नाम पर कर दिया जाए. इस बात पर सीएम ने सहमति दे दी थी. लेकिन अब एक साल होने को आया है, नाम की घोषणा में पेंच पर पेंच फंसते जा रहे हैं.

पंचतत्व में विलीन 'शौर्यवीर' वरुण: नम आंखों से शहीद को भोपाल ने दी अंतिम विदाई

अब कहने लगे हैं कि दूसरी सड़क चुन लेंः ईटीवी भारत से की गई बातचीत में कर्नल सिंह केपी सिंह ने बताया कि सीएम की घोषणा के बाद प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह ने इस पर सहमति देकर प्रक्रिया आगे बढ़ाने की बात कही थी. बाद में महापौर भी मिलीं और उन्होंने आश्ववास्त किया कि नामकरण हो जाएगा. जब एमआईसी की पहली बैठक हुई तो पता चला कि इस पर सहमति नहीं हुई. बताया गया कि जिस सड़क का नाम वरुण सिंह के नाम पर करना चाहते हैं, उसके लिए वर्ष 1996 में ही घोषणा कर दी गई इसका नाम गुफा मंदिर के महंत के नाम पर किया जाएगा. इस बात की जानकारी केपी सिंह को लगी तो उन्होंने अफसरों और नेताओं से संपर्क किया, लेकिन कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला. हद यह है कि अब शहीद वरुण सिंह के परिजनों से कहा जा रहा है कि वे दूसरी कोई सड़क चुन लें. केपी सिंह का कहना है कि जब आपको इसी सड़क का नाम महंत जी के नाम पर करना था तो 26 साल से किस बात का इंतजार किया जा रहा है.

राजनीति शुरू होने से दुखी हैं शहीद के पिताः केपी सिंह कहते हैं कि बहुत सोच विचारकर इस सड़क का नाम दिया था, क्याेंकि लाल घाटी पर टैंक और इस पूरी सड़क किनारे आर्मी वालों के घर हैं. ऐसे में उनकी भावनाएं इस नाम से जुड़ गई हैं. जब उनसे पूछा कि कौन अड़ंगा लगा रहा है तो बोले कि मुझे नाम पता है, लेकिन मीडिया पर जाहिर नहीं करुंगा, सीएम साहब को बताऊंगा. जब उनसे पूछा कि वे सीएम से मिलने गए थे और उन्हें वहां नहीं मिलने दिया, इस पर राजनीति शुरू हो गई, तो बोले कि मैं इससे दुखी हूं. पहली बात तो यह कि हमको सीएम से कैसे मिलना हैं. इसका प्रोटोकॉल पता नहीं. हम सीधे गए तो मुलाकात नहीं हो पाई. जरूर वे व्यस्त होंगे, लेकिन मैं सीएम से मिलना चाहता हूं, क्योंकि इस समस्या का समाधान उन्हीं के पास है.

Last Updated :Feb 9, 2023, 8:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.