ETV Bharat / state

Bhopal Cyber Crime NRI के खाते से मोबाइल नंबर लिंक कर खाते से उड़ाए 14.60 लाख रुपए

author img

By

Published : Jan 10, 2023, 4:37 PM IST

राजधानी भोपाल में सायबर क्राइम ब्रांच ने एक ठग के खिलाफ धोखाधड़ी व जालसाजी करने का मामला दर्ज किया है. दरसअल, ठग ने भोपाल के रहने वाले एक एनआरआई के खाते से अपना मोबाइल नंबर लिंक करवा लिया और इसके बाद में करीब सवा साल के भीतर उसने एनआरआई के खाते से साढ़े 14.60 लाख रुपए (Above 14 lakh stolen from account) निकाल लिए. इस मामले की शिकायत एनआरआई ने सायबर क्राइम पुलिस से की. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है.

Bhopal Cyber Crime
NRI के खाते से उड़ाए 14 लाख रुपए

भोपाल। भोपाल क्राइम ब्रांच की सायबर सेल की उपनिरीक्षक किरण मरावी ने बताया कि 78 साल के रामयश गोस्वामी भोपाल के जाटखेड़ी के डायमंड देवालय में रहते हैं. वे एनआरआई हैं. पिछले कई साल वह अमेरिका में रहे हैं. वो दो महीने पहले 1 नंवबर को ही अमेरिका से भोपाल वापस लौटे हैं. उन्होंने शिकायत में बताया कि उनका यहां पर एक बैंक खाता था. जिसमें वे समय-समय पर पैसे जमा करते रहते थे. जब वह भोपाल आए तो उन्हें कुछ पैसों की जरूरत पड़ी तो वे पैसे निकालने के लिए बैंक पहुंचे.

बैंक पहुंचने पर फर्जीवाड़े की जानकारी लगी : बैंक पहुंचने पर जब चेक के माध्यम से पैसे निकालने का प्रयास किया तो बैंक कर्मचारी ने खाते में पैसा न होने की बात कही. उन्होंने बैंक मैनेजर से इस बारे में शिकायत की. बैंक मैनेजर ने उन्हें बताया कि उनके खाते में पैसा नहीं है. इस बात का पता चलने पर उन्होंने बैंक से अपने अकाउंट की पूरी जानकारी मांगी तो पता चला कि उनके खाते में किसी ने जालसाजी कर एक मोबाइल नंबर लिंक करा रखा है, जोकि उनका नहीं है. उसी मोबाइल नंबर से आरोपी ने आधार पर क्रेडिट कार्ड बनवाया और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से मार्च 2019 से जून 2020 के बीच 14 लाख 60 हजार रुपए निकाल लिए.

Bhopal Cyber Crime
NRI के खाते से उड़ाए 14 लाख रुपए

Bhopal Cyber Police 45 करोड़ की धोखाधड़ी 875 लोगों को बनाया शिकार, मास्टरमाइंड तेलंगाना से गिरफ्तार

पुलिस मामले की जांच में जुटी : इस पूरे मामले में मोबाइल नंबर कैसे इस खाते से लिंक हुआ, यह बात अभी तक संदिग्ध लग रही है. क्योंकि जिसको यह जानकारी है कि गोस्वामी के खाते में पैसे जमा होते रहते हैं पर निकाले नहीं जाते, वही इस घटना को अंजाम दे सकता है. यह पता चलते ही गोस्वामी ने मामले की शिकायत सायबर क्राइम शाखा में कर दी. इस शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने बैंक अकाउंट में लिंक मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.