ETV Bharat / state

Anju Pakistan Case: पाकिस्तान जाकर निकाह करने वाली अंजू मामले की जांच करेगी MP पुलिस, गृह मंत्री नरोत्तम बोले- अंतरराष्ट्रीय साजिश

author img

By

Published : Jul 31, 2023, 1:56 PM IST

भारत से पाकिस्तान पहुंचकर वहां निकाह करने वाली भारत की अंजू थॉमस (Anju Pakistan Case) एपिसोड में अब मध्यप्रदेश सरकार की एंट्री हो गई है. गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने इस मामले में पुलिस की स्पेशल ब्रांच को जांच करने के निर्देश दिए हैं. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि अंजू केस अंतरराष्ट्रीय साजिश का हिस्सा हो सकता है. मध्यप्रदेश पुलिस इस मामले की गहराई से जांच करेगी.

international conspiracy Anju case
अंजू मामले की जांच करेगी MP पुलिस अंतरराष्ट्रीय साजिश हो सकती है

अंजू मामले की जांच करेगी MP पुलिस अंतरराष्ट्रीय साजिश हो सकती है

भोपाल। ग्वालियर की अंजू थॉमस द्वारा पाकिस्तान में पहुंचकर निकाह करने का मामला लगातार गर्म है. मध्यप्रदेश के गृह मंत्री ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर कहा है कि पाकिस्तान में अंजू की जिस तरह से आवभगत हो रही है. जिस प्रकार से उसे गिफ्ट दिए जा रहे हैं, उससे कई संदेहों को बल मिलता है. गृह मंत्री ने कहा कि अंजू के पाकिस्तान पहुंचने की हर कड़ी की बारीकी से जांच की जाएगी. गौरतलब है कि अंजू ग्वालियर जिले के टेकनपुर के पास स्थित बौना गांव की रहने वाली है. उसके पिता गया प्रसाद थॉमस इसी गांव में रहते हैं. अंजू की ससुराल राजस्थान के अलवर में है.

अंजू को मिले कीमती तोहफे : बताया जाता है कि राजस्थान के अलवर की अंजू पाकिस्तान में प्रेमी के साथ रह रही है. दोनों ने निकाह कर लिया है. पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियां अंजू व उसके प्रेमी से लगातार पूछताछ कर रही हैं. अंजू एक माह के वीजा पर पाकिस्तान गई थी. वहां पहुंचते ही उसे पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों ने सुरक्षा प्रदान की है. वीजा के अनुसार अंजू को 20 अगस्त तक वापस भारत आना है. अंजू द्वारा अपने प्रेमी नसरुल्लाह से निकाह करने की खबर है. उसने इस्लाम धर्म भी अपना लिया है और अब वह वहां फातिमा के नाम से पुकारी जाती है. यह भी बताया जा रहा है कि अंजू को पाकिस्तान के कई उद्योगपतियों ने महंगे गिफ्ट दिए हैं.

कांग्रेस पर फिर साधा निशाना : इसके साथ ही गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्होंने 15 महीने में हजारों का ट्रांसफर कर दिया था. वल्लभ भवन को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया था. पूरा वल्लभ भवन दलालों से भर दिया था. खुद भ्रष्टाचार में डूबी हुई कांग्रेस ट्रांसफर की सतत प्रक्रिया पर सवाल उठा रही है, यह शोध का विषय है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मध्यप्रदेश दौरे को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अमित शाह हमारे नेता हैं, जिन पर पूरी पार्टी को गर्व है. वह आधुनिक भारत के लौहपुरुष हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

कमलनाथ मौन क्यों : मीडिया से बातचीत में गृह नरोत्तम मिश्रा ने मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा शिव अभिषेक करने पर उंगली उठाते हुए कहा कि जब उज्जैन में एक व्यक्ति ने सवारी रोकने की बात कही, उसके पहले यात्रा पर थूका, तब कमलनाथ और चचा जान दिग्विजय सिंह खामोश रहे. यह बड़ा हास्यास्पद है कि अब ये लोग भगवान का अभिषेक कर रहे हैं. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के दोनों नेताओं की हकीकत प्रदेश की जनता समझ चुकी है. इस बार कांग्रेस खस्ताहाल है. विधानसभा चुनाव में ये पार्टी चारों खाने चित होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.