ETV Bharat / state

Amit Shah Visit Bhopal: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह BJP नेताओं की साढ़े 3 घंटे लेंगे क्लास,रात्रि विश्राम भोपाल में

author img

By

Published : Jul 26, 2023, 9:08 AM IST

Updated : Jul 26, 2023, 9:37 AM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 2 हफ्ते बाद फिर मध्यप्रदेश बीजेपी कार्यालय में आकर चुनावी मीटिंग लेंगे. बीजेपी का फोकस विधानसभा चुनाव 2023 के साथ ही 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव भी हैं. गृह मंत्री करीब पौने 8 बजे भोपाल हवाई अड्डे पर लैंड करेंगे. अगले दिन पौने 11 बजे वह दिल्ली के लिए रवाना होंगे. अमित शाह के दौरे के मद्दनजर राजधानी भोपाल में कई मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है.

Amit Shah Visit Bhopal
गृह मंत्री अमित शाह BJP नेताओं की ढाई घंटे तक लेंगे क्लास

भोपाल। मध्यप्रदेश में बीजेपी इसी साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. गृह मंत्री अमित शाह लगातार नजर बनाए हुए हैं. बीजेपी इस बार लोकसभा की सभी 29 सीटों पर जीत की तैयारी की रणनीति बना रही है. 11 जुलाई को अमित शाह ने भोपाल आकर सवा 2 घंटे तक बैठकें ली थीं. शाह ने सुपर 12 टीम तैयार की है. इसमे केंद्रीय मंत्री, प्रदेश के पुराने दिग्गज नेता और वर्तमान में प्रदेश बीजेपी में जिम्मेदारी संभाल रहे नेता शामिल हैं. अमित शाह ने बीजेपी नेताओं को विजय संकल्प यात्रा निकालने को कहा है.

पिछली बैठकों में दिए थे निर्देश : विजय संकल्प यात्रा के तहत प्रदेश को अलग-अलग जोन में बांटकर वहां के स्थानीय लीडर के नेतृत्व में यात्रा का प्लान तैयार करने को कहा गया गया है. इस दौरान मोदी सरकार की योजनाओ और प्रदेश सरकार की योजनाओ को जनता के बीच रखा जाएगा. मंत्री और विधायकों से कहा गया है हर हाल में अपनी विधानसभा में दौरा करें और जमीन पर मजबूत पकड़ बनाएं. पिछली मीटिंग में दिए गए निर्देशों की प्रोगेस जानने के लिए गृह मंत्री अमित शाह फिर से भोपाल आ रहे हैं.

अमित शाह का मिनट टू मिनट कार्यक्रम : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शाम 6 बजे दिल्ली से रवाना होंगे. वह शाम 7:40 भोपाल पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से सीधा रात 8 बजे बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचकर बैठक लेंगे. रात 8 बजे से रात 11:30 बजे तक बैठकें होंगी. अमित शाह रात्रि विश्राम एक निजी होटल में करेंगे. अमित शाह गुरुवार सुबह 10:45 पर भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. अमित शाह प्रदेश कार्यालय में कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे. जिसमे बूथ स्तर की तैयारी, 51 प्रतिशत मतदान के प्रयास, मुद्दे और बाहरी रज्यों से आए विस्तारकों की रिपोर्ट पर भी चर्चा होगी. पिछली बैठक में निर्धारित विषयों के क्रियान्वयन की जानकारी भी अमित शाह लेंगे.

ये खबरें भी पढ़ें...

बैठक में ये रहेंगे मौजूद : प्रधानमंत्री मोदी 12 अगस्त को सागर आ रहे हैं. उनके कार्यक्रम की तैयारियों पर भी चर्चा होगी. साथ ही अमित शाह चुनाव प्रबंधन समिति की कार्ययोजना को देखेंगे और प्रस्तावित चुनावी समितियों पर अंतिम निर्णय करेंगे. बैठक में शाह के साथ चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेन्द्र यादव, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव, नरोत्तम मिश्रा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद सहित राज्य के कोर ग्रुप के अन्य वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.

Last Updated :Jul 26, 2023, 9:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.