ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानें मध्यप्रदेश की 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Sep 13, 2022, 4:58 PM IST

सिर्फ ईटीवी भारत पर एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

5pm madhya pradesh top ten news on etv bharat
ईटीवी भारत पर एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें

Bhopal School Child Rape: आरोपी ने कबूला जुर्म,15 दिन की रिमांड पर, विधानसभा में गूंजा बच्ची से रेप का मामला

भोपाल के प्रतिष्ठित स्कूल में बच्ची से रेप की घटना बीते दिन सामने आई थी. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर ड्राइवर और महिला केयर टेकर को गिरफ्तार किया था. वहीं अब ड्राइवर ने अपना जुर्म कबुल किया है. जिसके बाद उसे 15 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है. आज से शुरू हुए विधानसभा सत्र में कांग्रेस ने इस गंभीर मुद्दे को सदन में उठाया है.

Mp Government took Lone सरकार ने फिर लिया 2 हजार करोड़ का कर्ज, प्रदेश का हर नागरिक होगा 47 हजार रुपए का कर्जदार

मध्य प्रदेश सरकार एक बार फिर खुले बाजार से 2 हजार करोड़ का कर्जा लेने जा रही है. 10 साल की अवधि के लिए जा रहे इस कर्ज की ब्याज दर करीब 7 फीसदी होगी. इस कर्ज के बाद प्रदेश पर वित्तीय वर्ष 2022 -23 में अनुमानित कर्जा 3 लाख 83 हजार करोड़ हो सकता है. जिससे प्रदेश का प्रत्येक नागरिक 47 हजार रूपये का कर्जदार होगा.

Kamal Nath का बीजेपी पर निशाना, कांग्रेस का नहीं कोई सॉफ्ट हिंदुत्व, राहुल गांधी को बनना चाहिए अध्यक्ष

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने आगर मालवा में कहा कि कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को बनना चाहिए. यह उनका मत है, वहीं कमलनाथ ने बीजेपी पर भी कई जुबानी हमले किए.

Kamal Nath Emergency Landing मौसम खराब होने के कारण कमलनाथ के हेलीकॉप्टर की सीहोर में इमरजेंसी लैंडिंग

मौसम खराब होने के कारण सीहोर में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. उनके साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री जयवर्धन सिंह और प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी जेपी अग्रवाल भी हैं. इसके बाद ये सभी नेता सड़क मार्ग से भोपाल के लिए रवाना हो गए. वह आगर मालवा जिले से भोपाल के लिए हेलीकॉप्टर से आ रहे थे.

Pradyuman Singh Tomar ऊर्जा मंत्री के परिवार पर बकाया है करोड़ों रुपए का बिजली बिल, विभाग नहीं जुटा पा रहा नोटिस जारी करने की हिम्मत

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के एक भाई के नाम ग्वालियर में एक क्रेशर है और उसका बकाया बिजली बिल 1 करोड़ से ऊपर है. खास बात यह है कि बकाया राशि की वसूली न हुए 1 साल से ज्यादा का वक्त बीत गया है, लेकिन उनपर कार्रवाई तो क्या विभाग अभी तक नोटिस जारी करने की हिम्मत नहीं जुटा पाया है.

MP Garba Mahotsava मंत्री उषा ठाकुर का बड़ा बयान- गरबा महोत्सव में अल्पसंख्यकों को किया आमंत्रित लेकिन ये है शर्त

गरबा महोत्सव को लेकर संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि गरबा महोत्सव में मुस्लिम लोग भी आ सकते हैं लेकिन उन्हें अपने परिवार के साथ आना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि जिस मुस्लिम की मूर्ति पूजन में आस्था है वो गरबा महोत्सव में अपनी मां-बेटी और पत्नी के साथ आ सकते हैं.

MP Monsoon Session 2022: पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने उषा ठाकुर के गरबा वाले बयान पर कहा, अंग्रेजों की Divide And Rule परंपरा अपना रही BJP

एमपी की 15वीं विधानसभा का मानसून सत्र आज से प्रारंभ हो गया है, जो पांच दिन तक चलेगा. विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन ही कांग्रेस ने कई मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है. इस बीच ईटीवी भारत ने मध्यप्रदेश की पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ से बात की. इस दौरान उन्होंने उषा ठाकुर के गरबा वाले बयान पर कहा कि कांग्रेस सभी धर्म, जाति को एक नजर से देखती है और एक जैसा ही मानती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का एक ही मुद्दा है Divide And Rule, जो अंग्रेजों ने किया उसी परंपरा पर ये लोग चल रहे हैं.

MP Weather Report: मौसम विभाग ने 27 जिलों के लिये बारिश का अलर्ट जारी किया, वज्रपात की जताई आशंका

बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव का असर पूरे एमपी में दिख रहा है. प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश को लेकर चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग के मुताबिक अभी प्रदेश में मॉनसून की विदाई नहीं हुई है. वैज्ञानिकों का कहना है कि, अगले कुछ दिनों में अच्छी बारिश होने की सम्भावना है. अधिकांश स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की आशंका जताई गई है.

MP Teacher Strike अपनी मांगों को लेकर विधानसभा घेराव करने निकले शिक्षक, पुलिस ने रास्ते में रोका तो वहीं बैठ गए

मध्य प्रदेश आजाद अध्यापक शिक्षक संघ अपनी मांगों को लेकर हड़ताल शुरू कर दी है. ये शिक्षक भोपाल में विधानसभा घेराव करना चाहते थे लेकिन पुलिस ने भोपाल के पास सुखी सेवनिया पर ही उन्हें रोक दिया. इसके पहले शिक्षा विभाग ने इनकी हड़ताल को खत्म करने के लिए आदेश निकाला. इसमें कहा गया है कि हड़ताल में शामिल होने वाले अध्यापकों पर कार्रवाई की जाएगी.

अगले महीने तक MP के यात्री वाहनों में लगेंगे पैनिक बटन! जानिए कैसे करेंगे काम, कितना आएगा खर्च

अगले एक माह में यात्री वाहनों में पैनिक बटन (Panic button) लगाए जाएंगे, इससे प्रदेश में 10 लाख वाहन के रूट और स्पीड तक की जानकारी मिलेगी. आइए जानते हैं क्या होता है पैनिक बटन और यह कैसे काम करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.