ETV Bharat / state

Khargone violence: फरार 106 आरोपियों पर 10-10 हजार का इनाम घोषित, कांग्रेस पर बरसे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

author img

By

Published : Apr 21, 2022, 1:49 PM IST

Home minister Narottam Mishra statement
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि खरगोन हिंसा (Khargone violence) मामले में फरार 106 आरोपियों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है. गृह मंत्री ने बताया कि मध्यप्रदेश में रोहिंग्या घुसपैठियों को लेकर एक अभियान चलाया जाएगा. सभी जिलों के एसपी को इस बारे में विस्तृत निर्देश दे दिए गए हैं. इसके साथ ही गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि इसकी बी टीम टुकड़े-टुकड़े गैंग का सपोर्ट कर रही है. (Reward announced on 106 accused) (Now situation is normal in Khargone) ( Home minister Narottam Mishra statement)

भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि खरगोन में अब हालात धीरे-धीरे सामान्य होने लगे हैं. जिला प्रशासन अपने स्तर पर कर्फ्यू में ढील दे रहा है. खरगोन हिंसा मामले में गिरफ्तार लोगों की कुल संख्या 159 है. 106 आरोपी अभी फरार हैं, जिन पर 10-10 हजार का इनाम घोषित किया गया है. गृह मंत्री ने रोहिंग्या घुसपैठियों के बारे में कहा है कि प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी किया गया है कि विदेशी घुसपैठियों के खिलाफ सघन अभियान चलाएं. उन्होंने बताया कि मकान मालिक और लोगों से पूछताछ करना, इंटेलिजेंस के माध्यम से जानकारी लेना और एक अभियान चलाकर इन सभी की शिनाख्त करने के निर्देश दिए गए हैं.

  • विदेशी घुसपैठियों की तलाश के लिए प्रदेश में एक सघन अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत #MadhyaPradesh पुलिस को ऐसे सभी लोगों की शिनाख्त करने के निर्देश दिए गए हैं।@DGP_MP pic.twitter.com/4tTMxuEcZ1

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) April 21, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस का अभियान सिर्फ सोशल मीडिया पर : कांग्रेस के सदस्यता अभियान पर गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस अपने हर अभियान में फिसड्डी ही रहेगी. घर चलो, घर-घर चलो अभियान की दुर्गति हुई. ऐसे ही सदस्यता अभियान का हुआ. कांग्रेस का कोई भी अभियान जमीन पर नहीं, सिर्फ ट्विटर ओर अखबारों पर ही चलता है. दिग्विजय सिंह के आरोप है कि भाजपा अर्ध सत्य दिखाती है और पूरे देश में इसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएंगे, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि दिग्विजय सिंह एफआईआर कराएंगे. उस पर कार्रवाई अलग विषय है लेकिन इतनी बात तो सत्य है कि जहां भी हिंदुओं को अपमानित करने की बात होगी, उसको वो जरूर कोड करेंगे. यह जयचंदों जैसी मानसिकता उनमें आई कहां से. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दिग्विजय सिंह को एक मिनिट नहीं लगा खरगोन की घटना पर ट्वीट करने में. दिग्विजय सिंह को पूरे मध्यप्रदेश की जनता समझती है. उनके भाव को भी समझ सकती है.

  • .@digvijaya_28 जी हिन्दुओं को अपमानित करने का कोई अवसर नहीं छोड़ते हैं।

    आखिर यह जयचंदों जैसी उनकी मानसिकता आई कहां से है? pic.twitter.com/vMYMvRDJGF

    — Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) April 21, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस की बी टीम टुकड़े-टुकड़े गैंग की स्लीपर सेल : गृह मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पांच राज्यों के चुनाव परिणाम देखकर कांग्रेस को समझ में नहीं आ रहा, यह अलत बात है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को सर्वे की क्या जरूरत है. कांग्रेस को यह जो चुनाव परिणाम आ रहे हैं, वह क्या काफी नहीं हैं. दिल्ली में कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस के नेता कपिल सिब्बल सुप्रीम कोर्ट गए हैं, इस पर गृहमंत्री ने कहा कि मैं रोज कहता हूं कि कांग्रेस की बी टीम टुकड़े-टुकड़े गैंग की स्लीपर सेल है. आपने देखा क्या कि कभी कश्मीर के लिए कांग्रेस का कोई नेता खड़ा हुआ. अभी पश्चिम बंगाल में हिंसा हुई और वहां काट डाले गए हिन्दू, पर उस मामले में इनमें से कोई खड़ा नहीं हुआ.

कांग्रेस की 'डिनर पॉलिटिक्स', कमलनाथ ने दिग्गज नेताओं के साथ 3 घंटे की बैठक, चुनावी रणीनीति पर हुई चर्चा

प्रशांत किशोर के आने से कांग्रेस के दिग्गज परेशान : गृह मंत्री ने कहा कि दिल्ली के मामले में सुबह ही सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए. आतंकियों के लिए रात में कोर्ट खुलवाई इन्होंने.अब स्टे लेकर आ गए हैं तो हम न्यायपालिका का सम्मान करते हैं. कमलनाथ के घर पर डिनर पर गृह मंत्री ने कहा कि प्रशांत किशोर के आने की आहट से इनको घबराहट है. दिग्विजय सिंह भी प्रशांत किशोर को लेकर सहमत नहीं हैं, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि दिग्विजय सिंह सहमत हो भी नहीं सकते, क्योंकि सवाल उत्तराधिकारियों को स्थापित करने का है. प्रशांत किशोर के आने से यह संभव नहीं होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.