ETV Bharat / state

अनियंत्रित बस ने बाइक सवार को कुचला, गुस्साई भीड़ ने किया पथराव

author img

By

Published : Feb 8, 2021, 10:09 PM IST

Road accident in bhind
Bhind

भिंड जिले के मेहगांव पोरसा स्टेट हाईवे के पास हीरापुर गांव पोरसा जा रही बस ने एक बाइक सवार को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई वहीं बाइक सवार के साथ बैठे दो बच्चे भी घायल हो गए.

भिंड। जिले के हीरापुरा गांव के पास एक अनियंत्रित यात्री बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई और उसके साथ चल रहे दो बच्चे घायल हो गए. हादसे के तुरंत बाद आक्रोशित भीड़ ने हंगामा शुरू कर दिया और बस में तोड़फोड़ कर दी. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस पर भी गुस्साई भीड़ ने पथराव कर दिया, जिसमें मेहगांव एसडीओपी भी घायल हुए हालांकि काफी समझाइश के बाद मामला शांत हुआ.

Road accident in bhind
बस में तोड़फोड़

सड़क हादसे के बाद लोगों ने की तोड़फोड़

घटना के समय मौके पर मौजूद लोगों ने कुछ ही देर में हंगामा शुरू कर दिया और बस में तोड़फोड़ करते हुए चक्का जाम कर दिया. इस दौरान रास्ते से गुजर रहे कुछ अन्य वाहनों में भी पथराव कर दिया. मौके पर पहुंचे मीडिया कर्मियों को भी उपद्रवियों ने कवरेज करने से रोका.

भीड़ के साथ धरने पर बैठे कांग्रेस नेता

घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची गोरमी थाना पुलिस को भी हंगामा कर रहे लोगों ने वापस लौटा दिया. वहीं कांग्रेस नेता राहुल सिंह भदोरिया मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये और मुआवजा दिलवाने की मांग करते हुए ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ गए. उस के साथ ही लोगों ने गोरमी थाना टीआई मनोज सिंह राजपूत को हटाने की मांग की. ग्रामीणों का आरोप था कि टीआई हमेशा लोगों से बदतमीजी से बात करते हैं, बजाय स्थितियों को संभालने के वे पीड़ितों से ही गाली गलौज पर उतर आते हैं.

Road accident in bhind
भीड़ ने किया पथराव

पथराव में घायल हुए मेहगांव एसडीओपी

वही बढ़ते हंगामे को देखते हुए मेहगांव एसडीओपी ने मोर्चा संभाला और भारी तादाद में मेहगांव, अमायन, बरासों और गोरमी थाना पुलिस बल को लेकर मौके पर पहुंचे और लोगों से जाम खोलने की अपील की, लेकिन गहमागहमी में लोगों ने पुलिस पर भी पथराव शुरू कर दिया.

टीआई लाइन अटेच, मुआवज़े के आश्वासन पर खोला जाम

करीब 5 घंटे चले हंगामे के बाद ग्रामीणों की मांग पर गोरमी थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया गया और मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन देते हुए, मामले की जांच कर कार्रवाई की बात प्रशासन और पुलिस द्वारा दी गई. तब जाकर कहीं स्थानीय लोगों ने जाम खोला और मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए मेहगांव चिकित्सालय भिजवाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.