ETV Bharat / state

Sawan Somwar 2023: सावन सोमवार पर मचेगा धमाल, जब ग्रहदशा में 4 योग दिखायेंगे कमाल..

author img

By

Published : Jul 1, 2023, 11:03 AM IST

sawan somwar 2023
सावन 2023

Sawan 2023 Yog: सावन के सोमवार शुरू होने में बस दस दिन बाकी हैं, लेकिन नक्षत्र और ग्रह दशाएं इस बार सोमवार के दिनों में बेहद खास योगों का निर्माण कर रहे हैं, जो शिव भक्तों के जीवन में आराधना के बहुत शुभ फल प्रदान करेंगे.

Sawan Somwar 2023: कहा जाता है कि सावन के सोमवार को भगवान भोलेनाथ की पूजा कई गुना लाभ देती है. अगर कोई साल भर भगवान को याद ना करे, लेकिन सावन के महीने में सोमवार को भगवान शिव का जलाभिषेक कड़े तो भी भगवान उस भक्त से प्रसन्न हो जाते हैं और उसका सामान पुण्य मिलता है. इस वर्ष जहां सावन के महीने में भक्तों को 8 सोमवार शिव जी को प्रसन्न करने का मौका मिलेगा, वहीं इन सोमवार के दिनों में बेहद खास योग भी बन रहे हैं जो इस फल को कई गुना बढ़ाने का काम करेंगे. आइए जानते है कि इस वर्ष सावन के किस सोमवार को कौन सा विशेष योग बनने जा रहा है.

शिव योग: इस वर्ष 24 जुलाई को सावन का तीसरा सोमवार है और इसी दिन शिव योग का निर्माण हो रहा है. यह योग आय, गुण और समृद्धि के भाव से संबंधित है ऐसे में इस योग में भोलेनाथ की पूजा, जलाभिशेष और आराधना करना भक्तों के लिए बहुत फलदाई माना जाता है. बता दें कि शिव योग को वामयोग और तंत्रयोग भी कहा जाता है, यह योग 23 जुलाई की दोपहर 2 बजकर 16 मिनट से 24 जुलाई की दोपहर 4 बजकर 51 मिनट तक रहेगा.(sawan month shiv yog)

सिद्धि योग: सावन का छठा सोमवार 14 अगस्त 2023 को है और इसी दिन सिद्धि योग भी बन रहा है. यह योग नक्षत्र और निश्चित वार के संयोगवश बनता है, जो शिव की भक्ति करने वाले जातक को पूजन का पुण्य और शुभ फल प्रदान करता है. यह योग की 13 अगस्त की दोपहर 3 बजकर 54 मिनट से शुरू होगा और 14 अगस्त 2023 की शाम 4 बजकर 39 मिनट तक रहेगा. जो शिवभक्त अपने आराध्य की पूजा इस योग में करना चाहते हैं, वे इस समयावधि में पूजन कर फल प्राप्त कर सकते हैं. (sawan month siddhi yog)

सावन से जुड़ी अन्य खबरें यहां पढ़िए:

शुभ योग: नक्षत्रों के अनुसार 21 अगस्त को शुभयोग का निर्माण होने जा रहा है, इसी दिन सावन का सातवां सोमवार भी है. इस योग के नाम से ही इसके कर्म का व्याख्यान होता है, शुभ योग में पूजन, शुभ कार्य या मंगलकार्य जैसे विवाह, गृह प्रवेश, यात्रा का शुभारंभ या नये कम की शुरुआत आदि करना बेहद शुभ और फलदायी माना जाता है. यह योग 20 अगस्त की रात 9:58 बजे से 21 अगस्त की रात 10: 20 बजे तक रहेगा. (sawan month shubh yog)

आयुष्मान योग: सावन का आठवां सोमवार आयुष्मान योग के नाम रहने वाला है इस योग का निर्माण 27 अगस्त की दोपहर 1:25 मिनट पर होगा जो 28 अगस्त की सुबह 9: 55 मिनट तक रहेगा. मान्यता है कि आयुष्मान योग में भोलेनाथ का विधि-विधान से पूजन और जलाभिषेक करने से भक्त को दीर्घायु का आशीर्वाद प्राप्त होता है. (sawan month ayushman yog)

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं, ज्योतिष गणना और ज्योतिषविदों की जानकारी के आधार पर है, ETV Bharat इसके पूर्ण सत्य होने का दावा नहीं करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.