ETV Bharat / state

भिंड को मिली शूटिंग रेंज की सौग़ात, अब नौनिहाल बनेंगे परफेक्ट निशानेबाज

author img

By

Published : Feb 26, 2023, 1:24 PM IST

मध्यप्रदेश के भिंड जिले को शूटिंग रेंज की सौगात मिल गई है. अब यहां बच्चों को प्रैक्टिस के लिए खुले मैदान का सहारा नहीं लेना पड़ेगा. ये नवनिर्मित इंडोर शूटिंग रेंज में बच्चे शूटिंग की प्रैक्टिस करेंगे.

Bhind got gift of shooting range
शूटिंग रेंज का उद्घाटन

भिंड। जिले के बच्चे खेल प्रतिस्पर्धाओं में तेजी से आगे बढ़ते हुए राज्य, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में ना सिर्फ हिस्सा ले रहे हैं, बल्कि उनमें पदक हासिल कर जिले का नाम भी रोशन कर रहे हैं. जहां भिंड वाटर स्पोर्ट्स का हब बन रहा है. वहीं शूटिंग में भी जिले के बच्चे राज्य स्तरीय प्रतिस्पर्धाओं तक पहुंचे हैं. लेकिन अब तक जहां ये सिर्फ बन्दूकों के सहारे जुगाड़ से प्रैक्टिस कर रहे थे. वहीं अब भिंड को शूटिंग रेंज की सौगात मिल चुकी है. यहां आने वाले समय में प्रैक्टिस कर नौनिहाल अपने खेल को बेहतर बना सकेंगे और सटीक निशाने लगा सकेंगे.

ये नवनिर्मित इंडोर शूटिंग रेंज शिक्षा और खेल विभाग के संयुक्त प्रयासों से जिला मुख्यालय में स्थित उत्कृष्ट शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय क्रमांक एक में बनकर तैयार हुई है. इसका उद्घाटन शनिवार को खुद प्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने किया. इस मौके पर मंत्री अरविंद भदौरिया और विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने खुद एयर शूटिंग रायफल्स से निशाने भी लगाए.

अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर तैयार हुई इंडोर शूटिंग रेंज: उत्कृष्ट शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय क्रमांक एक में बनकर तैयार हुई. इस इंडोर शूटिंग रेंज में एक साथ 5 खिलाड़ी ना सिर्फ शूटिंग प्रैक्टिस कर सकते हैं, बल्कि शूटिंग कम्पटीशन होने पर एक ही समय पर 5 प्रतिभागी खेल भी सकेंगे. इस इंडोर शूटिंग रेंज के निर्माण में करीब 24 लाख रुपय की लागत आई है. जिसे अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार तैयार कराया गया है.

Bhind got gift of shooting range
कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री अरविंद भदौरिया

सहकारिता मंत्री ने की बेहतर भविष्य की कामना: सहकारिता मंत्री ने इस मौके पर छात्र-छात्राओं को भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि, आप मेहनत करेंगे तो आगे बढ़ेंगे. जीवन में मेहनत सफलता की कुंजी है. सहकारिता मंत्री ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि खेल और प्रतियोगिताएं बच्चों के अंदर उमंग, ऊर्जा और उत्साह जगाती हैं. इससे अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका भी मिलता है. हमारे सरकारी स्कूल के ऐसे होनहार छात्र जो शूटिंग में आगे बढ़ना चाहते हैं, उन्हें अब तक खुले मैदान में शूटिंग की प्रैक्टिस करना पड़ती थी. जिससे कई बार निशाना सही नहीं लग पाता था, लेकिन अब स्कूल परिसर में ही अंतर्राष्ट्रीय मनकों के अनुसार इंडोर शूटिंग रेंज बनकर तैयार हो चुकी है और उद्घाटन भी हो चुका है तो बच्चे अच्छे से प्रैक्टिस कर अपने खेल को बेहतर बनायेंगे और जिले का नाम रौशन करेंगे.

इससे मिलती-जुलती कुछ और खबरें यहां पढ़ें

कोच के प्रयासों को मिली सफलता: बता दें कि भिंड जिला मुख्यालय पर पिछले करीब दो वर्ष से शासकीय उत्कृष्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय क्रमांक एक में पदस्थ व्यावसायिक प्रशिक्षक भूपेन्द्र सिंह कुशवाह अपने छात्र छात्राओं को शूटिंग की ट्रेनिंग दे रहे हैं. जिनके से कई बच्चे संभाग स्तर पर खेल कर भी आए हैं. ऐसे में शूटिंग रिहर्सल के लिए इंडोर शूटिंग रेंज की आवश्यकता थी, जो अब कोच और शिक्षा विभाग के प्रयासों से पूरी हो चुकी है. गौरतलब है कि मंत्री अरविंद भदौरिया के करकमलों द्वारा स्कूल परिसर में कुल 125.33 लाख रुपय की लागत से तैयार इंडोर शूटिंग रेंज, एक नवनिर्मित अतिरिक्त कक्ष और साइकिल स्टैंड का लोकार्पण हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.