MP Betul शहरी सीमा के आसपास तेंदुए की हलचल, वन विभाग ड्रोन से कर रहा सर्चिंग

MP Betul शहरी सीमा के आसपास तेंदुए की हलचल, वन विभाग ड्रोन से कर रहा सर्चिंग
बैतूल जिले के आमला क्षेत्र के गांवों में एक तेंदुए के घूमने से ग्रामीणों में डर व्याप्त है. वन विभाग ड्रोन के जरिए तेंदुए की तलाश में जुटा है. ग्रामीणों को सतर्क किया गया है कि खासकर रात में घर से बाहर खेत या जंगल की तरफ न जाएं. विन विभाग की टीम तेंदुए की तलाश में जुटी हुई है. जंगल में लगाए गए कैमरों में भी तेंदुए कैच हुआ है.
आमला (बैतूल)। आमला वन विभाग की सीमा तथा शहरी सीमा से लगे एक युवा तेंदुए की हलचल से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है. तेंदुए के हमले से एक बछिया की मौत के बाद आसपास के ग्रामीण इलाकों के लोगों ने रात में घर से निकलना बंद कर दिया है. वन विभाग की हिदायत और दहशत के कारण ग्रामीण क्षेत्रों मे लोग अब सावधानी बरत रहे हैं. वन विभाग ने गाइडलाइन जारी की है कि रात्रि में घर से बाहर अकेले नहीं निकलें. अगर कोई वन्य जीव दिखाई देता है तो वन विभाग को तुरंत सूचित करें.
बछिया पर तेंदुए का हमला : वन विभाग आमला द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक आमला रेंज मे युवा तेंदुए हैं. 2 दिन पहले शिवपुरी गांव मे तेंदुए की मौजूदगी पाई गई. यहां एक बछिया पर तेंदुए के हमले और बछिया की मौत के बाद वन विभाग की टीम आमला के आसपास के इलाको मे सर्चिंग अभियान चला रही है. वनों मे कई जगह पर लगाए कैमरे में तेंदुए के देखे जाने की पुष्टि भी की गई है. वन विभाग आमला के रेंजर आरएस उइके अपनी पूरी टीम के साथ वनों मे सभी संभावित स्थलों पर तेंदुए की मौजूदगी की जानकारी जुटा रहे हैं. अभी तक वन विभाग द्वारा कोई पुष्ट जानकारी साझा नहीं की गई है.
अनूपपुर में तेंदुए की अफवाह, आमजन से लेकर वन अमला तक परेशान, 1 जनवरी से लगातार चल रही है काम्बिंग
ड्रोन से हो रही सर्चिंग : आमला के आसपास के ग्रामीण इलाकों मे तेंदुए की हलचल के बीच वन विभाग बैतूल की टीम द्वारा भी आमला के आसपास के इलाकों मे सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए ड्रोन कैमरे द्वारा तेंदुए की तलाश की जा रही है. इधर जनपद पंचायत अध्यक्ष गणेश यादव ने बताया कि आमला के आसपास के ग्रामीण इलाकों मे सरपंच सचिव के माध्यम से शाम के बाद घरों में निकलते समय सावधानी बरतने की अपील की गई है.
तेंदुआ वन विभाग आमला क्षेत्र का ही है. शिवपुरी मे बछिया पर हमला जरूर किया गया हैं, लेकिन ऐसी कोई चिंता की बात नहीं है. ड्रोन के माध्यम से हमारी टीम सर्चिंग अभियान चला रही है. पूरे मामले को विशेषज्ञ टीम द्वारा देखा जा रहा है.
-- विजयानंतम टीआर, डीएफओ, बैतूल
