ETV Bharat / state

एक्ट्रेस कंगना रनौत के ट्वीट पर 'ट्रैक्टर चलाने' की तैयारी में कांग्रेसी

author img

By

Published : Feb 13, 2021, 3:32 PM IST

Updated : Feb 13, 2021, 3:56 PM IST

Kangana Ranaut
कंगना रनौत

किसान आंदोलन के खिलाफ कंगना रनौत द्वारा किए गए टवीट के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घोड़ाडोंगरी के सारणी में प्रदर्शन किया.

बैतूल। फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत का दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों के खिलाफ किए गए ट्वीट पर बवाल खड़ा हो गया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घोड़ाडोंगरी के सारणी में शूटिंग वाली जगह से करीब 200 मीटर की दूरी पर प्रदर्शन किया. इस दौरान भीड़ को काबू के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और वॉटर कैनन का भी प्रयोग करना पड़ा. जब मामला शांत हुआ तो उसके बाद ही कंगना रनौत करीब 10 बजे सारनी पहुंची. उसके बाद उन्होंने फिल्म की शूटिंग शुरु की. रात 1.43 बजे जबरदस्त एक्शन सीन शूट किए गए, जिसमें बैक-टू-बैक जोरदार धमाके हुए. इससे आग का गुब्बार उठा. यह धमाका कितना जबरदस्त रहा होगा, इसका अंदाजा धमाके की गूंज कोल नगरी तक सुनाई देने से ही लगाया जा सकता है. शायद इस धमाके में बारूद और डाइनामाइट का भी उपयोग हुआ हो. फिल्म की शूटिंग के लिए मौके पर दमकलकर्मी भी मौजूद रहे, ताकि कोई अनहोनी होने पर तत्काल आग पर काबू पा सके. जिसके बाद फिर से रात 3 बजे के बाद दोबारा एक्शन सीन शूट हुए.

एक्शन सीन हुआ शूट

सूत्रों के अनुसार इसमें अभिनेता अर्जुन रामपाल शामिल हुए. बताया जा रहा है कि रात 12 के बाद कंगना का अब तक का सबसे धांसू एक्शन सीन फिल्माया गया है. बाद में इसी सेट के बगल में अर्जुन रामपाल ने भी शूटिंग की. बताया जा रहा है कि इस दौरान जासूसी वाला सीन भी फिल्माया गया. जानकारी के अनुसार फ़िल्म का यह सबसे बड़ा सीन था. इस सीन को फिल्माने के लिए बड़ी क्रैन का उपयोग किया गया है. दरअसल ऊपर उठता आग का गुब्बार क्रेन से ही शूट किया जा सकता था. शूटिंग शनिवार सुबह तक चली. सारनी के कोल हैंडलिंग प्लांट में फिल्माई जा रही बॉलीवुड की स्पाई एक्शन फिल्म धाकड़ के मुख्य किरदार में अभिनेत्री कंगना रनौत है.

एक्ट्रेस कंगना रनौत के टवीट पर बवाल

विलेन का किरदार निभा रहे हैं अर्जुन रामपाल

वहीं विलेन के किरदार में अभिनेता अर्जुन रामपाल है. फिल्म की तीसरी मुख्य कलाकार अभिनेत्री दिव्या दत्ता है. इस स्पाई एक्शन फिल्म के लिए जापानी मूल के फ्रांसिसी छायाकार टेटसुओ नागाटा बीते कई दिनों से सारनी में है. फिल्म निर्माता सोहेल मक़लाई और निर्देशक रजनीश घई है. इस एक्शन फिल्म को लेकर निर्देशक कड़ी मेहनत कर रहे हैं. इसका जिक्र अभिनेत्री द्वारा ट्वीट में भी किया था. अब तक फिल्म के कई एक्शन सीन सामने आए हैं. जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे सारनी के कोल हैंडलिंग प्लांट में पहली बार जासूसी पर फिल्माई जा रही है. यह फिल्म बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाएगी. वैसे तो चार फरवरी से सारनी के कोल हैंडलिंग प्लांट में फिल्म की शूटिंग चल रही है. लेकिन इससे दो दिन पहले तक यहां शूटिंग को लेकर रिहर्सल चली. इसमें भी एक्शन सीन देखने को मिले. बताया जा रहा है कि जब से शूटिंग प्रारंभ हुई है. तब से लेकर अब तक कोई भी अभिनेता व अभिनेत्री सारनी में नहीं रुके. सभी बैतूल के बॉर्डर पर स्थित रिसॉर्ट से आ जा रहे हैं. खास बात यह है कि कोई भी जानकारी फ़िल्म से जुड़े लोगों द्वारा उपलब्ध नहीं कराई जा रही.

Uproar over Ranaut's tweet
रनौत के टवीट पर बवाल

कांग्रेस की आज शाम ट्रैक्टर रैली की तैयारी

दिल्ली की सीमाओं पर कृषि कानून के खिलाफ आंदोलनरत किसानों के समर्थन में शनिवार को बागडोना से सारनी तक किसान सम्मान ट्रेक्टर रैली का आयोजन किया जा रहा है. इस रैली को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. यातायात प्रभावित नहीं हो इसके लिए पुलिस द्वारा रात 12 बजे ही घोड़ाडोंगरी तहसील के हवाई पट्टी बगडोना में ट्रैक्टरों को खड़ा करने तैयारी की. दरअसल ट्रेक्टर रैली यहीं से प्रारंभ होगी. शनिवार सुबह ट्रैक्टर रैली को देखते हुए बैरिकेडिंग की. इतना ही नहीं सुबह से बगडोना में भारी संख्या में पुलिस सुरक्षा मौजूद है. किसानों के सम्मान में निकाली जा रही इस ट्रैक्टर रैली को लेकर कांग्रेसियों में खासा उत्साह है. वहीं सुरक्षा इंतजामात के पुलिस कोई कमी नहीं छोड़ रही. दोपहर में ट्रैक्टर रैली चिचोली से सारणी के लिए निकाली जाएंगी.

Last Updated :Feb 13, 2021, 3:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.