ETV Bharat / state

Betul Lokayukt Action: मुलताई बीएमओ को 9 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा

author img

By

Published : Jul 29, 2022, 7:21 PM IST

Lokayukta team caught Multai BMO taking bribe
लोकायुक्त की टीम ने मुलताई बीएमओ को रिश्वत लेते पकड़ा

बैतूल में लोकायुक्त की टीम ने मुलताई बीएमओ को 9 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. बीएमओ डॉ. अमित कुमार नागवंशी सरकारी अस्पताल में खाना बनाने वाले कुक राजेश हिंगवे से बिल पास कराने के एवज में रिश्वत मांग रहे थे. इसी मामले की शिकायत पर लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई की है.

बैतूल। मुलताई बीएमओ को शुक्रवार को लोकायुक्त की टीम ने 9 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है. बीएमओ डॉ. अमित कुमार नागवंशी सरकारी अस्पताल में खाना बनाने वाले कुक राजेश हिंगवे से बिल पास कराने के एवज में रिश्वत मांग रहे थे. इसी मामले की शिकायत पर लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई की है. रिश्वत मांगे जाने की शिकायत राजेश ने लोकायुक्त भोपाल को की थी. शिकायत पर लोकायुक्त की टीम शुक्रवार दोपहर में बीएमओ के सरकारी आवास पर पहुंची और राजेश से 9 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा.

Lokayukta team caught Multai BMO taking bribe
लोकायुक्त की टीम ने मुलताई बीएमओ को रिश्वत लेते पकड़ा

Satna Lokayukt Action: सतना में लोकायुक्त का छापा, जिला शिक्षा केंद्र के एपीसी वित्त को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

कुक से बिल पास कराने के लिए मांगी थी रिश्वत: लोकायुक्त टीआई नीलम पटवा ने बताया कि, 'मेडिकल ऑफिसर डॉ. अमित नागवंशी शिकायतकर्ता से उसके चार माह के बिलों के भुगतान के एवज में पहले 20 हजार रुपए और बाद में 12 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहे थे. आवेदक ने इस मामले में 28 जून को लिखित शिकायत की थी. शिकायतकर्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुलताई में भर्ती मरीजों का भोजन बनाने का कार्य करता है, जिसका भुगतान शासन द्वारा किया जाता है. शिकायतकर्ता ने 3 हजार रुपए पूर्व में दे दिए थे. आज शेष बची 9 हजार रु. रिश्वत की राशि बीएमओ को देने के दौरान लोकायुक्त की टीम ने छापामार कार्रवाई कर रंगे हाथों डॉ. अमित नागवंशी को दबोच लिया. लोकायुक्त टीम में उपपुलिस अधीक्षक संजय शुक्ला, निरीक्षक नीलम पटवा, रजनी तिवारी, विकास पटेल शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.