ETV Bharat / state

कोचर परिवार ने लगवाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, सैकड़ों मरीजों ने लिया लाभ

author img

By

Published : Feb 2, 2020, 9:54 PM IST

बालाघाट के परसवाड़ा में कोचर परिवार ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कराया, जिसमें इलाके के सैकड़ों लोगों ने लाभ लिया.

Kochhar family set up free health camp in Paraswara of Balaghat
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

बालाघाट। जिले के परसवाड़ा में कोचर परिवार ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कराया, जिसमें इलाके के सैकड़ों लोगों की जांच की गई और उन्हें दवाइयां भी बांटी गई. शिविर का आयोजन स्व. प्रकाश चंद कोचर की पुण्यतिथि पर उनके परिवार के लोगों ने उनकी याद में किया. शिविर का प्रायोजक त्रिलोकचंद शांति देवी ट्रस्ट रहा.

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन


स्वास्थ्य शिविर मे लगभग 380 मरीजों की जांच की गई. शिविर के बाद चित्रगुप्त कम्प्यूटर्स के लोगों ने वहां पहुंचकर मरीजों के आयुष्मान कार्ड बनवाए. वहीं शिविर में सहयोग देने के लिए सभी शहर वासियों का कोचर परिवार ने आभार व्यक्त किया.

Intro:कोचर परिवार द्वारा आयोजित किया गया स्वास्थ्य शिविर, सैकड़ों मरीजों ने लिया स्वास्थ्य लाभ, निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में मरीजों की जाँच के बाद कि गई दवाइयां वितरित,Body:परसवाङा- बलाघाट जिले के विधान सभा क्षेत्र परसवाङा अंतर्गत उपतहसील लामता मे स्व. प्रकाश चंद कोचर की पुण्यतिथि के अवसर पर कोचर परिवार के तत्वाधान में आयोजित निःशुल्क, हड्डी रोग, दंत रोग, चर्म रोग स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के प्रायोजक त्रिलोकचंद शांति देवी ट्रस्ट बालाघाट द्वारा प्रायोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर मे लगभग 380 मरीजो द्वारा स्वास्थ्य जांच कराया गया ! कोचर परिवार द्वारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में क्षेत्र के लामता, चांगोटोला, चरेगांव एवं आसपास के क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच कराकर इसका लाभ लिया गया ! इस दौरान आयोजित स्वास्थ्य शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विकास बिसेन, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ अक्षय चौहान, दंत रोग विशेषज्ञ डाॅक्टर सुलभ पगारिया द्वारा अपनी सेवाएं प्रदान की गई ! इस दौरान शिविर मे कमला देवी कोचर, हजारीमल, हुलासमल विमल कोचर, मूलचंद, कोचर, विनोद कोचर, सुनीता कोचर, प्रवीण कोचर, प्रमोद कोचर, विवेक, वैभव, यश कोचर, प्रवीण जैन, अजय दमाहे, अंकित यादव, श्री तोमर, मानेश्वर, अर्पित जैन द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया वही यहां के चित्रगुप्त कम्प्युटर्स द्वारा मरीजो के आयुष्मान कार्ड बनाये गये ! निशुल्क स्वास्थ्य शिविर मे सहयोग देकर शिविर को सफल बनाने हेतु कोचर परिवार ने सभी सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापित किया है !
बाईट:- विनोद कोचर, आयोजकConclusion:शिविर के दौरान मरीजो की मुफ्त जांच कर इलाज के बाद दवाइयों का वितरण किया गया,
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.