ETV Bharat / state

नक्सल प्रभावित गांवों में चलाया गया 'भरोसा प्रोजेक्ट', ग्रामीणों का विश्वास जीतने की कवायद

author img

By

Published : Jul 6, 2019, 2:19 PM IST

प्रशासन ने चलाया भरोसा प्रोजेक्ट

बालाघाट में प्रशासन और पुलिस नक्सल प्रभावित गांवों में भरोसा प्रोजेक्ट चला रही है. नक्सल प्रभावित गांव के ग्रामीणों का भरोसा जीतने के मकसद से और उन्हें नक्सलियों से दूर रखने के लिए ये प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है.

बालाघाट। जिले के नक्सल प्रभावित अति संवेदनशील और दुर्गम, पिछड़े और आदिवासी बाहुल्य गांवों में कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए 'प्रोजेक्ट भरोसा कार्यक्रम' का संचालन किया जा रहा है. इसमें प्रशासन और पुलिस संयुक्त रूप से नक्सल प्रभावित इलाकों में पहुंचकर जमीनी हकीकत का जायजा ले रही है. साथ ही नक्सल प्रभावित अति संवेदनशील गांवों में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है.

प्रशासन ने चलाया भरोसा प्रोजेक्ट
कलेक्टर दीपक आर्य की पहल पर जिले में पहली बार इस तरह का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है. इसके लिए नक्सल प्रभावित अति संवेदनशील 10 गांव जगला, चौरिया, राशिमेटा, चिलोरा, आलीटोला, नेवरवाही, पुजारीटोला, सीतापाला, टिमकीटोला और सतोना का चयन किया गया है.

⦁ नक्सल प्रभावित और अति संवेदनशील गांव के ग्रामीणों को प्रशासन से जोड़ने का प्रोजेक्ट.
⦁ ग्रामीणों का भरोसा जीतने के लिए और नक्सल विचारधारा से दूर रखने का प्रोजेक्ट भरोसा कार्यक्रम.

इन प्रभावित गांवों में धान का बीज, कीटनाशक और खाद जिसमें यूरिया खाद की तीन बोरी, सुपर फास्फेट खाद की 4 बोरी, 25 किलोग्राम जिंक सल्फेट, 25 किलोग्राम पोटाश खाद, बीजोपचार और कीटनाशक दवा नि:शुल्क बांटी गई है. वहीं कृषि विभाग द्वारा फसलों के अधिक उत्पादन के लिए तकनीकी मार्गदर्शन भी दिया जा रहा है.

Intro:बालाघाट- बालाघाट के नक्सल प्रभावित अति संवेदनशील व दुर्गम पिछड़े एवं आदिवासी बाहुल्य ग्रामों में कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रोजेक्ट भरोसा कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा हैं। जिसमें प्रशासन व पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से उन नक्सल प्रभावित ग्रामों में पहुंचकर हकीकत का जायजा लिया जा रहा है साथ ही नक्सल प्रभावित अति संवेदनशील ग्रामो में चौपाल लगाकर उनकी समस्याओं को सुनकर त्वरित निराकरण भी कर रहै है ।
Body: बालाघाट नक्सल प्रभावित जिला होने के कारण यहां पर आधा सैकड़ा की संख्या में नक्सल प्रभावित व अति संवेदनशील ग्राम हैं। जो एक तरह से नक्सलियों के लिये पनाहगाह बने हुये हैं। ऐसे संवेदनशील गांव के लोग एक तरह से नक्सलियों के संपर्क में होते हैं। इन ग्रामीणों के बीच एक तरह से पुलिस व प्रशासन की पहुंच तथा पकड़ कम हैं। जिससे लोगों का जुड़ाव इनसे कम हैं। इसी को ध्यान में रखते हुये जिला प्रशासन व पुलिस इन ग्रामों में उनका भरोसा जीतने के लिये और नक्सलियों की विचारधारा से ग्रामीणों को दूर करने के लिये प्रोजेक्ट भरोसा कार्यक्रम का संचालन कर रही हैं। कलेक्टर दीपक आर्य की पहल पर बालाघाट जिले में पहली बार इस तरह का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। निश्चित रूप से यह उन पिछड़े क्षेत्र के किसानों के चेहरे पर मुस्कान लाने में सफल हो सकता हैं। जिसके लिये प्रशासन ने पहले साल में नक्सल प्रभावित अति संवेदनशील 10 ग्रामों में जगला, चौरिया, राशिमेटा, चिलोरा, आलीटोला, नेवरवाही, पुजारीटोला, सीतापाला, टिमकीटोला एवं सतोना का चयन किया है।


यह सभी चयनित ग्राम बालाघाट जिले के दुर्गम एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्राम है। इन ग्रामों के किसानों को जिला खनिज निधि की राशि से नि:शुल्क खाद-बीज एवं कीटनाशक औषधि प्रदान की जा रही है। प्रशासन अब तक राशि मेटा, सोनगुडडा, चिलोरा व नेवरवाही में इस तरह का आयोजन कर वहां के आदिवासी किसानों व ग्रामीणों को लाभान्वित कर चुकी हैं। धान उत्पादक जिला होने के चलते इन प्रभावित ग्रामों में धान का बीज, कीटनाश व खाद जिसमें यूरिया खाद की तीन बोरी, सुपर फास्फेट खाद की 04 बोरी, 25 किलोग्राम जिंक सल्फेट, 25 किलोग्राम पोटाश खाद एवं बीजोपचार एवं कीटनाशक दवा नि:शुल्क प्रदान की गई। कृषि विभाग द्वारा फसलों के अधिक उत्पादन के लिए तकनीकी मार्गदर्शन भी दिया जा रहा है।
Conclusion:नक्सल प्रभावित ग्राम सोनगुडडा व राशिमेटा में कलेक्टर दीपक आर्य व एसपी अभिषेक तिवारी मय अधिनस्थ विभागीय अधिकारियों के साथ दलबल के साथ पहुंचें। इन ग्रामों का बारिश के दौरान छाता लगाकर भ्रमण कर चौपाल लगायी व वहां की जमीनी हकीकत ग्रामीणों की जुबानी सुनी। शिकायत होने पर नीचले अमला को फटकार भी लगायी तथा उनके त्वरित निराकरण हेतु निर्देश दिये। प्रशासन व स्वंय सेवी संस्थाओं के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्रामीणों का उपचार कर दवाईयों का वितरण किया गया। वही स्कूली छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों को स्कूली बैग, छाता और कपड़ो का वितरण भी किया गया। प्रोजेक्ट भरोसा के तहत प्रशासन ग्रामीणों का भरोसा जीतने में कितने कामयाब होगें यह तो आने वाला समय बतायेगा पर पुलिस को जरूर इस प्रोजेक्ट भरोसा के माध्यम से ग्रामीणों को नक्सलियों से परे करने में सफलता मिलने व भरोसा कायम होने का विश्वास हैं।

बाईट- अभिषेक तिवारी पुलिस अधीक्षक बालाघाट
श्रीनिवास चौधरी ईटीवी भारत बालाघाट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.