ETV Bharat / state

अनूपपुर में अलग-अलग मामलों में 2 लोगों की मौत, पढ़िए वजह...

author img

By

Published : May 5, 2023, 7:18 PM IST

अनूपपुर में एक महिला की अज्ञात कारणों के चलते मौत हो गई, वहीं दूसरी ओर जिले के एक अधेड़ ने बैंक से लिए कर्ज का किस्त नहीं चुका पाने की वजह से आत्महत्या कर ली. पुलिस दोनों मामले की जांच में जुट गई है.

anuppur woman died due to unknown reasons
अनूपपुर महिला की अज्ञात कारणों से मौत

अनूपपुर। जिले से 2 मौत की खबर सामने आई है, जहां अज्ञात कारणों से एक महिला की मौत हो गई तो वहीं कर्ज की किस्त न जमा कर पाने से परेशान एक अधेड़ ने आत्महत्या कर ली. फुनगा पुलिस चौकी अंतर्गत गांव फुनगा में 31 साल की महिला की गुरुवार की रात अचानक अज्ञात कारणों के चलते मौत हो गई. बता दें कि तबीयत खराब होने की वजह से परिजन उसे जिला अस्पताल ले जा रहे थे इससे पहले ही उसकी मौत हो गई.

अज्ञात कारणों से महिला की मौत: जानकारी के अनुसार फुनगा पुलिस चौकी अंतर्गत 31 साल की महिला की गुरुवार की रात अचानक तबीयत खराब हो गई थी. जिसके बाद उसे परिजनों द्वारा निजी साधन से जिला चिकित्सालय अनूपपुर उपचार के लिए ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया. अस्पताल ले जाने के बाद परीक्षण के दौरान ड्यूटी डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया और इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम किया गया और शव को परिजनों को सौंप कर उसका अंतिम संस्कार किया गया.

पढ़ें ये भी खबरें...

अधेड़ ने की आत्महत्या: दूसरा मामला जिले के चचाई थाना अंतर्गत गांव चिल्हारी से सामने आया है, जहां गुरुवार की रात एक अधेड़ ने बैंक से लिए कर्ज की किश्त न जमा कर पाने से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर चचाई पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. जानकारी के अनुसार 45 साल के अधेड़ मोलई कोल मजदूरी का काम करता था. मजदूर ने अनूपपुर के एक बैंक के समूह के माध्यम से 60 हजार रुपए कर्ज लिया था, जिसकी साप्ताहिक किस्त जारी थी. लेकिन आर्थिक संकट से परेशान अधेड़ किश्त नहीं जमा कर पाया और परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली. इस मामले में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.