ETV Bharat / state

किसानों के खाते में पहुंची अतिवृष्टि की राहत राशि, बैंक में लगा जमावड़ा

author img

By

Published : Dec 6, 2019, 6:37 PM IST

Crowd of farmers started to get compensation in aagar
राशि पाने के उमड़ी किसानों की भीड़

केंद्र सरकार के एक हजार करोड़ रुपए मिलने के बाद प्रदेश सरकार ने किसानों को अतिवृष्टि से बर्बाद हुई फसलों को मुआवजा बांटना शुरू कर दिया है. आगर मालवा जिले में लगभग 23 करोड़ राशि जारी की गई, जो अब किसानों के खाते में पहुंचनी शुरू हो गई है.

आगर-मालवा। कुदरत के कहर से परेशान हुए किसानों के लिए प्रदेश सरकार ने राहत राशि बांटनी शुरू कर दी है. केंद्र सरकार के एक हजार करोड़ रुपए मिलने के बाद प्रदेश सरकार ने किसानों को अतिवृष्टि से बर्बाद हुई फसलों को मुआवजा बांटना शुरू कर दिया है. आगर मालवा जिले में लगभग 23 करोड़ राशि जारी की गई, जो अब किसानों के खाते में पहुंचनी शुरू हो गई है. अलग- अलग बैंकों के जरिए किसानों को बर्बाद हुई फसलों को मुआवजा दिया जा रहा है. बुआई के सीजन में खाद- बीच खरीदने के लिए किसान पैसे निकालने बैंक पहुंच रहे हैं. बैकों में राहात राशि निकालने के लिए किसानों की भीड़ उमड़ रही है.

राशि पाने के उमड़ी किसानों की भीड़

बैंकों ने रोक दिए सारे काम

शुक्रवार को शहर के बैंकों में मुआवजा राशि लेने के लिए किसानों की अच्छी खासी भीड़ दिखाई दी. सुबह से शुरू हुआ यह सिलसिला शाम तक चलता रहा. मुआवजा राशि वितरित करने के कार्य के चलते बैंक अन्य कार्य नहीं कर रहे हैं. जब तक मुआवजा वितरण का कार्य चलेगा, तब तक बैंकों में अन्य काम प्रभावित होंगे.


बैंक से किसानों की भीड़ संभल नहीं रही है. सुबह शाम तक किसान बैंकों में मुआवजा राशि पाने के लिए पहुंच रहे हैं. सुबह 11 बजे बैंक खुलने से पहले ही कतारे लग जाती हैं. घंटों लाइन में परेशान होने के बाद किसानों को अपनी मुआवजा राशि मिल रही है, तो कुछ किसानों को समय न होने के कारण अगले दिन तक के लिए वापस जाना पड़ रहा है.

Intro:आगर। तस्वीरों में दिख रही यह भीड, नोटबंदी का नजारा नहीं है, यह तो अतिवृष्टी से हुएं नुकसान की मुआवजा राशि पाने के लिए लगी किसानों की भीड है, दरअसल कुछ दिनो पहले ही क्षेत्रिय विधायक विक्रमसिंह राणा के प्रसासो से 23 करोड से भी अधिक की मुआवजा राशि शासन के पास पहुंची है, उसके बाद से ही विभिन्न बैंको के माध्यम से किसानों को यह राशि वितरित की जा रही है। इस राशि को पाने के लिए विगत कुछ दिनो से किसान बडी संख्या में बैंको में पहुंच रहे है। ऐसे में बैंको में हालत नोटबंदी जैसे बने हुवे है।Body:बैंक प्रबधंनो से किसानो की भीड संभल नहीं रही है। प्रतिदिन स्थिति यह बन रही है कि सुबह से ही किसान बैंको में मुआवजा राशि पाने के लिए पहुंच रहे है। सुबह 11 बजे जब बैंके खुलती है तो पहले से ही बाहर किसानो की कतारे लग जाती है। घंटो लाइन में परेशान होने के बाद किसानों को अपनी मुआवजा राशि बैंको से प्राप्त हो पा रही है।Conclusion:शुक्रवार को शहर की जिला सहकारी बैंक, बैंक आफ इंडिया सहित कई अन्य बैंको में मुआवजा राशि लेने के लिए किसानो की अच्छी खासी भीड दिखाई दी। सुबह से शुरू हुआ यह सिलसिला शाम तक चलता रहा। मुआवजा राशि वितरित करने के चक्कर में बैँके अपने अन्य कार्य भी नहीं कर पा रही है। ऐसे में जब तक मुआवजा वितरण का कार्य चलेगा तब बैंको में कर्मचारीयो का कार्य प्रभावित होगा। बता दे कि विधायक विक्रमसिंह राणा के प्रयासों से सुसनेर विकासखंड के अतिवृष्टी से प्रभावित किसानों को मुअावजा राशि वितरित करने के लिए शासन के पास 23 करोड रूपये की दुसरी किश्त भोपाल से मिली है। जिसको वितरित किया जा रहा है। कही किसान यह राशि पाने से छुट न जाए इसके चलते वे जल्द से जल्द अपने खाते से यह राशि निकालने की फिराक में लगे हुएं है।

विजुअल- बैंको में लगी मुआवजा राशि पाने के लिए किसानों की भीड़।

बाईट- मांगीलाल, मुआवजा राशि लेने की लिए लाइन में लगा किसान।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.