ETV Bharat / city

Ujjain Shri Mahakal Lok जाने वाले श्रद्धालु हो जाएं सावधान, अगर इन बातों पर ध्यान नहीं दिया तो होगी परेशानी

author img

By

Published : Oct 13, 2022, 5:39 PM IST

उज्जैन के श्री महाकाल लोक जाने वाले श्रद्धालु कृपया सावधान हो जाएं. अगर वह वहां दर्शन के बाद पिकनिक या सेल्फी प्वाइंट पर फोटो खिंचवाने की सोच रहे हैं, तो उन्हें बहुत ज्यादा सतर्कता बरतनी होगी. उन्हें मंदिर की मर्यादा का पूर्णतयः ध्यान रखना होगा. कुछ श्रद्धालुओं की ऐसी तस्वीरें सामने आयीं है, जिसको लेकर मंदिर प्रशासन नाराज है. इसको लेकर मंदिर समिति अध्यक्ष जिला कलेक्टर ने निरीक्षण करके कुछ सख्त कदम उठाने के निर्देश स्थानीय कर्मचारियों और प्रशासनिक अधिकारियों को दिए हैं. जल्द ही नियमों का पालन न करने वालों पर निश्चित जुर्माने का प्रावधान किया जाएगा. (ujjain Shri Mahakal Lok devotees) (devotees going to mahakal lok should be careful)

ujjain Shri Mahakal Lok devotees
श्री महाकाल लोक जाने वाले श्रद्धालु हो जाएं सावधान

उज्जैन: विगत 11 अक्टूबर को श्री महाकाल लोक का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोकार्पण कर दिया गया. अब श्री महाकाल लोक आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है. लेकिन दो दिन के अंदर ही कुछ श्रद्धालुओं की ऐसी तस्वीरें कैमरे में कैद हुईं जो शर्मशार करती है. कोई जूते पहनकर प्रतिमाओं पर चढ़ कर फोटो क्लिक करवाता दिखा तो कोई वैदिक पद्धति के खास पौधों को हाथ लगाता. (ujjani temple committee very serious)

जूते पहनकर प्रतिमाओं पर चढ़ना पड़ेगा महंगा

मंदिर समिति गंभीरः श्रद्धालुओं की इन हरकतों को मंदिर समिति ने बहुत गंभीरता से लिया है. मंदिर समिति अध्यक्ष जिला कलेक्टर ने टीम के साथ श्री महाकाल लोक का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को देखा और कहा कि बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं सबका स्वागत है. लेकिन यहां स्थापित प्रतिमाओं का ध्यान रखना भी हमारी ही जिम्मेवारी है. मूर्तियों, पौधों व अन्य जगहों पर ध्यान रखने के लिए cctv कंट्रोल रूम व पीएस सिस्टम के जरिये नजर रखी जा रही है. प्रतिमाओं को और पौधों को नुकसान पहुँचाने वालो पर जुर्माना जल्द तय किया जाएगा व हानिकारक वस्तुओं पर प्रतिबंध रहेगा. (devotees going to mahakal lok should be careful) (ujjain Shri Mahakal Lok devotees)

Mahakal Lok:जनता के लिए खुले महाकाल लोक के द्वार, भव्यता देख श्रद्धालु बोले-अद्भुत

जूते पहन प्रतिमाओं पर चढ़ना पड़ेगा महंगाः दरअसल विगत दो दिनों में कई ऐसे श्रद्धालु भी मंदिर पहुंचे जो श्री महाकाल लोक की गरिमा को ना समझते हुए परिसर में बीड़ी सिगरेट व अन्य वस्तु ले गए. प्रतिमाओं पर जूते पहन चढ़कर फोटो खिंचवाते नजर आये और हाईटेक cctv कैमरा में केद हो गए. कलेक्टर आशीष सिंह ने गुरुवार को दौर किया आमजन के लिए संदेश दिया कि अगर कोई इस तरह से प्रवेश करता है तो कंट्रोल रूम से पीएस सिस्टम के जरिये नजर रखी जाएगी. श्री महाकाल लोक में आने व जाने का समय भी तय किया जाएगा साथ ही समय अनुसार व्यवस्थायों में बदलवा किये जाएंगे. (wearing shoes to climb on idols will be expensive) (ujjani temple committee very serious)

जानिए श्री महाकाल लोक की महत्वपूर्ण बातेंः

1-मंदिर में 350 से अधीक कैमरों में आपकी हर गितिविधि होगी कैद.

2-दीवारें, पौधे, प्रतिमाओं को न टच करें वर्ना भरना पड़ सकता है जुर्माना.

3-प्रवेश के लिए त्रिवेणी संग्राहलय के बाहर वाहन पार्क करें.

4-ई रिक्शा की सुविधा सिर्फ बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए है.

5-पॉलीथीन, बीड़ी, सिगरेट, पाउच व अन्य हानिकारण वस्तु मंदिर में ना ले जाएं. प्रवेश के पहले उन्हें डस्टबिन में डाल दें. (ujjain know important things of Shri mahakal lok) (ujjani temple committee very serious)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.