ETV Bharat / city

गांव गांव कोरोना स्पेशल- मंत्री बने मिसाल, क्षेत्र की जनता के लिए बनाए 3 कोविड केयर सेंटर

author img

By

Published : May 12, 2021, 8:13 PM IST

मप्र सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव कोरोना महामारी के संकट में अपने क्षेत्र की जनता की परेशानियों को कम करने के लिए आगे आए. भार्गव ने न सिर्फ अपने विधानसभा क्षेत्र रेहली बल्कि आसपास के विधानसभा क्षेत्र और पूरे जिले के लिए कोरोना काल में लोगों इलाज उपलब्ध कराने के लिए 3 कोविड केयर सेंटर अपने ही प्रयासों से बनवा डाले.

corona report on rahli
पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव की विधानसभा की कोरोना रिपोर्ट

सागर। कोरोना काल की मुश्किल घड़ी में जब जनता की मदद के लिए ढूंढे नहीं मिल रहे जनप्रतिनिधियों की तलाश में लापता और गुमशुदा के पोस्टर लगाए गए हैं. वहीं इसी दौरान कई जनप्रतिनिधि अपने प्रदेश और क्षेत्र की जनता की सेवा कर मिसाल बन रहे हैं. कुछ ऐसा ही सेवा भाव है मप्र सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव का,जो अपने बेटे अभिषेक के साथ कोरोना महामारी के संकट में अपने क्षेत्र की जनता की परेशानियों को कम करने के लिए आगे आए. पिता-पुत्र की यह जोड़ी ना सिर्फ अपने विधानसभा क्षेत्र रेहली बल्कि आसपास के विधानसभा क्षेत्र और पूरे जिले के लिए कोरोना काल में लोगों की हर संभव मदद की कोशिश कर रही है.

पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव की विधानसभा की कोरोना रिपोर्ट

3 कोरोना केयर सेंटर में हो रहा 200 मरीजों का इलाज

प्रदेश सरकार के मंत्री गोपाल भार्गव ने अपने विधानसभा क्षेत्र में तीन कोरोना केयर सेंटर बनाए हैं, जिनमें करीब 200 मरीजों के इलाज की व्यवस्था की गई है. विधानसभा क्षेत्र रहली और भार्गव के गृह नगर गढ़ाकोटा में मल्टी स्पेशलिटी कोरोना केयर सेंटर की सुविधा भी है. इसी वजह से यहां भर्ती कम गंभीर मरीज बिना परेशानी के अपना इलाज कर स्वस्थ होकर अपने घर जा रहे हैं. ब्लॉक लेबल पर बनाए गए इन कोरोना केयर सेंटर में कोरोना संक्रमित मरीजों को न सिर्फ इलाज मुहैया कराया जा रहा है बल्कि मरीजों के खाने-पीन, मनोरंजन, पूजा-अर्चना, योग तक की व्यवस्था की गई है.

इतनी ऑक्सीजन-रेमडेसिविर मिलेगी, लेने वाले कम पड़ जाएंगे- मंत्री ने 7 दिन का मांगा समय


सागर और नरसिंहपुर के कोरोना प्रभारी हैं मंत्री गोपाल भार्गव
पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव को सागर और नरसिंहपुर जिले का कोरोना प्रभारी मंत्री भी बनाया गया है. प्रभारी मंत्री के नाते उन्होंने दोनों जिलों का दौरा कर जाना कि सागर में मेडिकल कॉलेज होने के कारण जिले का पूरा दबाव बीएमसी और जिला चिकित्सालय के ऊपर आ गया है. ऐसी स्थिति में कोरोना के गंभीर मरीजों के इलाज में परेशानी आ रही थी. इन परिस्थितियों को देखते हुए मंत्री जी ने अपने गृह नगर गढ़ाकोटा में मल्टी स्पेशलिटी कोरोना केयर सेंटर बनाने की ठानी और अपने बेटे अभिषेक भार्गव के साथ मिलकर ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर ,एंबुलेंस, सीटी स्कैन मशीन और दवाइयों की भी इंतजाम किए गए हैं. रेहली और शाहपुर में भी ऐसे ही कोरोना केयर सेंटर बनाए.

आसपास के जिलों से भी इलाज के लिए आते हैं लोग

जहां जिले की दूसरी विधानसभा और पड़ोसी जिलों से आने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है. पास ही के जिले दमोह के भी कई मरीज भी यहां पहुंचकर अपना इलाज करा रहे हैं. इलाज के दौरान मरीजों की मानसिक स्थिति मजबूत रहे इस पर विशेष ध्यान देते हुए केयर सेंटर पर भगवान गणेश की पूजा और आरती के अलावा मनोरंजन के लिए टीवी, म्यूजिक सिस्टम उपलब्ध कराने के अलावा योग और ध्यान के लिए भी प्रशिक्षक रखे गए हैं.

मंत्री पुत्र रोज करते हैं मरीजों से मुलाकात
मंत्री जी व्यस्तताओं के बीच इन कोविड केयर सेंटर्स की देखरेख और व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी गोपाल भार्गव के बेटे अभिषेक भार्गव देखते हैं. मंत्री पुत्र पूरे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पीपीई किट पहनकर रोजाना यहां इलाज करा रहे मरीजों से मुलाकात करते हैं. मरीजों का हाल जानते हैं उनकी परेशानियों को हल करते हैं. इसी दौरान महामारी से लड़ने के लिए इलाज करा रहे लोगों का मनोबल बनाए रखने के लिए संगीत, योगा, पूजा अर्चना भी की जाती है. इतना ही नहीं इलाज करा रहे मरीजों का जन्मदिल भी कोविड केयर सेंटर में ही बड़े धूमधाम से मनाया जाता है.

11 मई को सागर में कोरोना की स्थिति

सागर में 11 मई को कोरोना के नए मामले आए-195

11 मई तक कुल पॉजिटिव केस - 13684, मृत्यु हुईं 8

11 मई तक कुल मौतें-192

11 मई को स्वस्थ हुए मरीज-158

अब तक कुल स्वस्थ हुए -11400

जिले में कुल एक्टिव केस 2092

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.