ETV Bharat / city

एक ही कॉलोनी के 40 घरों को एक ही चोर ने बनाया निशाना, सीसीटीवी में कैद

author img

By

Published : Apr 17, 2022, 10:28 PM IST

लसूड़िया थाना क्षेत्र की कॉलोनी में बीते 1 महीनों में 40 घरों में चोरी की वारदात सामने आई हैं. इन सभी चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला एक ही चोर है. जिसे पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

indore thief caught in cctv
सीसीटीवी में कैद हुआ चोर

इंदौर। कई थाना क्षेत्रों से चोरी की वारदात सामने आ रही है. इसी कड़ी में लसूड़िया थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 78 में एक के बाद एक कई घरों में चोरी की वारदात पिछले 1 महीने में सामने आईं. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की. जिन घरों में चोरी की हुई है उन घरों के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. जिसमें एक ही व्यक्ति नजर आया है. (indore crime news)

लाखो रुपये की चोरी : जिस तरह एक के बाद एक 40 घरों में चोरी की वारदात सामने आई है. चोरी में जिस आरोपी का नाम आया है. आरोपी सूने घरों को निशाना बनाता है. फिर उन घरों में घुसकर सोने चांदी के जेवरात सहित लाखों रुपए लेकर फरार हो जाता है. ऐसे में पुलिस का अनुमान है कि चोर ने अब-तक लाखों रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है. (1 month 40 houses Theft in Indore)

इंदौर में कारोबारी के सूने घर में घुसे चोर, 25 तोला सोना और नगदी चोरी

पुलिस पर उठे सवाल: चोर ने पूर्व पार्षद के बड़े भाई के घर को निशाना बनाने के साथ, निगमकर्मी के घर में भी चोरी कर चुका है. 1 महीने में इतने घरों में चोरी की वारदात होने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. हालांकि मामले में पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.