ETV Bharat / state

इंदौर में कारोबारी के सूने घर में घुसे चोर, 25 तोला सोना और नगदी चोरी

author img

By

Published : Apr 16, 2022, 2:24 PM IST

Theft in house of businessman in Indore
इंदौर में लगातार चोरी की वारदातें

पुलिस बार-बार लोगों को समझाइश देती है कि अपने घर को सूना न छोड़ें. अगर घर लॉक करके जाते हैं तो पुलिस को सूचित करें. इसके बाद भी लोग नहीं मान रहे. घर में ताला डालकर बाहर गए एक कारोबारी के घर को चोरों ने निशाना बनाया और 25 तोला सोना चोरी कर ले गए. (Theft in house of businessman in Indore)

इंदौर। इंदौर में लगातार चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में एक घटना और सामने आई है. इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के खातीवाला टैंक में रहने वाले एक कारोबारी के सूने घर को चोरों ने निशाना बनाया. चोरों ने घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात साफ कर दिए. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

सीसीटीवी खंगाल रही है पुलिस : चोरी की घटना से खातीवाला टैंक के लोग चिंतित हैं. खातीवाला टैंक में स्थित मीनाक्षी पैलेस में एक कारोबारी के घर को चोरों ने निशाना बनाया और चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. जूनी इंदौर थाना प्रभारी अभय नीमा ने बताया कि आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज निकाल कर देखे हैं. इसमें कुछ संदेही लोग नजर आ रहे हैं और उन्हीं की तलाश की जा रही है. कारोबारी राधेश्याम अग्रवाल अपने पोते का मुंडन करवाने के लिए बाहर गए थे.

अपनी पत्नी का इलाज कराना था, इसलिए भाई का ही ट्रक चोरी कर लिया, दो आरोपी गिरफ्तार

बढ़ रही हैं चोरी की वारदात : कारोबारी के घर पर ताला लगा हुआ था. जब लौटकर वह आया तो देखा कि तकरीबन 25 तोला सोना और नकदी चोर चुरा कर ले गए. इसके बाद उन्होंने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. बता दें कि इंदौर के आसपास लगातार चोरी की वारदातों में इजाफा हो रहा है. वहीं पर बढ़ती चोरी की वारदातों रोकने के लिए पुलिस के द्वारा रात्रि गश्त को लेकर कई बार अधिकारियों को निर्देश भी दे दिए गए हैं, लेकिन उसके बाद भी इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार चोरी की वारदातों में इजाफा हो रहा है. (Theft in house of businessman in Indore)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.