ETV Bharat / city

Indore STF Action: शिकंजे में फंसा LPG गैस चोर गिरोह, ट्रक ड्राइवरों से सेटिंग कर हर महीने उड़ा देते थे 12 करोड़ की गैस

author img

By

Published : Jun 16, 2022, 12:17 PM IST

मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों के हाइवे पर टैंकरों से एलपीजी गैस चोरी करने वाले गिरोह का इंदौर एसटीएफ ने पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह हर माह 12 करोड़ की गैस चोरी कर लेता था. आरोपियों से पूछताछ जारी है, कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. (STF Arrest interstate gang stealing gas)

STF Arrest interstate gang stealing gas
एलपीजी गैस चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार

इंदौर। एसटीएफ (Indore STF) के हाथ बड़ी सफलता लगी है. टीम ने एलपीजी टैंकरों से गैस चुराने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया है. यह रैकेट देश के चार राज्यों में सक्रिय था. आरोपी इतने शातिर हैं कि रोजाना 40 लाख 50 हजार रुपए की गैस की चोरी कर लेते थे. यानी हर माह 12 करोड़ की गैस गैंग चुरा लेता था. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है. जल्द ही इस मामले में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.

Indore STF Action
गिरोह के सरगना महेश सोलंकी ने गैस चोरी कर बनाई करोड़ों की सम्पत्ति

आठ लोग गिरफ्तार: एसटीएफ को मध्यप्रदेश के विभिन्न हाइवे पर गैस चोरी की शिकायतें मिली थीं. इसके अलावा महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, छत्तीसगढ़ सहित अन्य प्रदेशों में भी इस तरह की चोरी की वारदात सामने आ रही थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम ने लगातार हाइवे पर नजर रखी. किस तरह से एलपीजी की चोरी की जाती है इसके बारे में जानकारी जुटाई. इस पूरे मामले में पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, गिरोह का सरगना महेश सोलंकी इंदौर का ही रहने वाला है.

गैस चुराकर बनाई करोड़ों की सम्पति: एसटीएफ को महेश सोलंकी के बारे में जानकारी मिली है कि वह पहले धार में एलपीजी की टंकियों से गैस ढुलाई का काम करता था. इसके बाद उसकी दोस्ती कुछ ट्रक चालकों से हो गई और उसने ट्रक चालकों के साथ मिलकर गिरोह बना लिया और टैंकरों से एलपीजी गैस की चोरी करने लगा. महेश ने गैस चोरी कर लाखों करोड़ों रूपयों की सम्पत्ति बनाई है. उसके शहर में कई हॉस्टल हैं.

Indore STF Action
इंदौर एसटीएफ की कार्रवाई

Indore Crime News: मोबाइल चोरी के शक में छात्रों ने युवक को गैस नली-बेल्ट से पीटा, मामला दर्ज

चोरी के लिए पॉइंट बनाए: जांच पड़ताल में एसटीएफ की टीम को पता चला है कि आरोपियों ने मध्य प्रदेश के हाइवों पर चोरी के लिए पॉइंट गठित किए गए थे. पकड़े गए आरोपियों में से कुछ ट्रक ड्राइवर भी शामिल हैं. एसटीएफ की थाना प्रभारी ममता कामले के अनुसार, कई जगहों पर दबिश देते हुए और विभिन्न तरह की जानकारी जुटाकर इस गिरोह को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों से काफी बारीकी से पूछताछ की जा रही है.
(Indore STF Action) (STF Arrest interstate gang stealing gas) (LPG gas thief gang arrested)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.