ETV Bharat / city

हिजाब पर बोले कैलाश विजयवर्गीय, स्कूलों में समानता नहीं होगी तो परिणाम खतरनाक होंगे

author img

By

Published : Feb 11, 2022, 8:39 AM IST

देश में हिजाब पर बढ़ते विवाद पर भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि स्कूलों में समानता जरूरी है.असमानता के परिणाम खतरनाक हो सकते हैं. (MP hijab controversy)

school dress code
एमपी में हिजाब पर बवाल

इंदौर। कर्नाटक के स्कूल-कॉलेजों में हिजाब को लेकर जहां बवाल मचा हुआ है, वहीं मध्यप्रदेश में भी हिजाब पर सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस और भाजपा आमने सामने आ गए हैं. जहां कांग्रेस हिजाब के पक्ष में है, तो वहीं भाजपा इसके खिलाफ है. भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी हिजाब का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में राजनीति करना ठीक नहीं है, क्योंकि स्कूलों में असमानता के दुष्परिणाम हो सकते हैं.

हिजाब विवाद पर बोले कैलाश विजयवर्गीय

स्कूलों में समानता जरूरी

कैलाश विजयवर्गीय ने हिजाब विवाद पर कहा कि कुछ विषय ऐसे होते हैं, जिन पर बिल्कुल राजनीति नहीं करनी चाहिए, हम भी विद्यालय में पढ़े, हमारे साथ भी मुस्लिम लड़के-लड़कियां पढ़ाई करते थे, लेकिन हमको तो यही नहीं पता था कि यह मुस्लिम हैं. उस वक्त भी स्कूलों में ड्रेस होता था और उसी ड्रेस कोड में आते थे. इसलिए इस मुद्दे पर सियासत नहीं होना चाहिए. अगर स्कूल के अंदर समानता नहीं होगी तो आगामी परिणाम अच्छे नहीं होंगे.

मध्यप्रदेश में हिजाब पर बवाल: रामेश्वर शर्मा की दो टूक-जिस दिन चाहेंगे ड्रेस कोड लागू कर देंगे

ममता बनर्जी के प्रचार से यूपी में नहीं पड़ेगा फर्क

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा उत्तर प्रदेश में प्रचार करने पर कैलाश विजयवर्गीय ने तंज कसा. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के प्रचार करने से यूपी में कोई फर्क नहीं पड़ेगा. उनको तो हिंदी बोलना तक नहीं आता है तो किसी को क्या समझ आएगा. सबको पता है पश्चिम बंगाल में लॉ एंड ऑर्डर के क्या हाल है. जब यूपी में सपा की सरकार थी तब वहां का लॉ एंड ऑर्डर खराब था.

उत्तराखंड में बहुमत से बनेगी भाजपा की सरकार

भाजपा महासचिव ने दावा किया है कि उत्तराखंड में दो तिहाई बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रेन को पहाड़ों पर चढ़ाने का काम किया है. उत्तराखंड में जिस तरीके से डेवलपमेंट का काम चल रहा है, उससे लोगों के मन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति विश्वास है. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के कारण देश का बहुत नुकसान हुआ है, चाहे 84 का दंगा हो, चाहे धारा 370 लगना हो या गोवा का 15 साल बाद आजाद होना, इन सब की जिम्मेदार कांग्रेस है. कांग्रेस ने 70 साल तक इस देश को छला है.

(MP hijab controversy) (Kailash Vijayvargiya on hijab) (Ruckus in MP on Hijab )

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.