ETV Bharat / city

कथावाचक देवकीनंदन महाराज को मिली जान से मारने की धमकी, बोले- आखिरी सांस तक करता रहूंगा सनातन धर्म का प्रचार

author img

By

Published : Apr 26, 2022, 3:30 PM IST

Updated : Apr 26, 2022, 6:05 PM IST

देवकीनंदन ठाकुर महाराज को मिली जान से मारने की धमकी
देवकीनंदन ठाकुर महाराज को मिली जान से मारने की धमकी

कथावाचक देवकीनंदन महाराज को दुबई से फोन पर जान से मारने की दी धमकी गई, जिसके चलते अब उन्होंने थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है. (Narrator Devkinandan Thakur Maharaj)

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के खरगोन और सेंधवा में रामनवमी के अवसर पर हुई घटना के विरोध में महाराष्ट्र के वाशिम में पदयात्रा निकाली तो कथावाचक देवकीनंदन महाराज को दुबई धमकी भरा फोन आया. कथावाचक को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई, जिसके चलते अब उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए एक देश एक कानून को लेकर जोर दिया है. (Narrator Devkinandan Thakur Maharaj)

देवकीनंदन ठाकुर महाराज को मिली जान से मारने की धमकी

दुबई से फोन पर मिली जान से मारने की धमकी: मध्यप्रदेश के खरगोन और सेंधवा में रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई थी, वहीं इस यात्रा पर पथराव किया गया था. इस हिंसा के विरोध में महाराष्ट्र के वाशिम में हनुमान जयंती के अवसर पर पदयात्रा रैली निकाली थी, जिसके चलते कथावाचक देवकीनंदन महाराज को फोन पर दुबई से जान से मारने की धमकी मिली. अब उन्होंने पुलिस थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है और कहा कि जब तक आखिरी सांस रहेगी, जब तक मैं सनातन धर्म का प्रचार करता रहूंगा.

राजस्थान में 300 साल पुराने मंदिर को तोड़ने पर जताया विरोध: राजस्थान के अलवर के राजगढ़ में 300 साल पुराने शिव मंदिर समेत तीन अन्य मंदिरों को तोड़ दिया गया, जिस पर कथावाचक ने कहा कि हमारी धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाई गई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा की विकास के नाम पर अपमान ना किया जाए.

जानें क्यों कथावाचक को बुलडोजर खरीदने की आई नौबत, देखें वीडियो

एक देश एक कानून भारत में होना चाहिए कहां: कथावाचक देवकीनंदन महाराज ने कहा कि ईशा निंदा पर कानून बनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि वैसे तो पाकिस्तान में भी मंदिर तोड़े जा रहे हैं और बांग्लादेश में भी, लेकिन यदि भारत में भी ऐसा होने लगेगा तो सनातन धर्म के लोग कहां जाएंगे.

21 अप्रैल से 27 अप्रैल तक चल रही श्रीमद्भागवत कथा: छिंदवाड़ा के वार्ड क्रमांक 47 काशी नगर में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का पाठ चल रहा है, वहीं श्रीमद् भागवत कथा का प्रवचन करने के लिए कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर महाराज के द्वारा प्रवचन किए जा रहे हैं.

Last Updated :Apr 26, 2022, 6:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.