ETV Bharat / city

Women Crime In Mp: शिव'राज' में महिलाएं सुरक्षित नहीं !, विपक्ष ने उठाए सवाल

author img

By

Published : Jul 3, 2021, 3:25 PM IST

Updated : Jul 3, 2021, 5:31 PM IST

मध्य प्रदेश में तेजी से महिला अपराध बढ़ रहे हैं, ऐसे में कानून का भी कोई जोर चलता नहीं दिख रहा है, हर दिन कोई न कोई महिला से जुड़ी वारदातें रोजाना सामने आ रही हैं, वहीं नेमावर हत्या कांड ने सबको झकझोर कर रख दिया है.

शिव'राज' में महिलाएं सुरक्षित नहीं
Women Crime In Mp

भोपाल। मध्य प्रदेश झीलों की नगरी के साथ-साथ शांति का टापू भी कहा जाता है, लेकिन इसी शांति के टापू में महिलाओं के साथ दरिंदगी की वारदातें अब आम हो चली हैं, प्रदेश के मुखिया अपराधियों को फांसी पर लटकानें की बात तो कहते हैं, लेकिन इसका भी कोई असर अपराधियों पर होता नहीं दिख रहा है.

Women Crime In Mp
मर्डर

'मामा' तेरे राज में बिखर रही बेटियां, टूट रहा परिवार

मध्य प्रदेश में इस साल क्राइम रेट का ग्राफ तेजी बढ़ रहा है, खास तौर पर महिला अपराध के मामले रोजाना सामने आ रहे हैं. जिसे रोकने में एमपी पुलिस नाकाम नजर आ रही है, हाल ही में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कानून व्यवस्था को लेकर हाई लेवल मीटिंग की, जिसमें भयावह मामलों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने और अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की बात कही है. जानिए मध्य प्रदेश के बड़े अपराध जिसने प्रदेश ही नहीं पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था.

बीजेपी नेता पर यौन शोषण का आरोप

झाबुआ की रहने वाली एक महिला ने भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाये थे, महिला ने पुलिस चौकी बामनिया से लेकर एसपी कलेक्टर, प्रभारी मंत्री से लेकर पुलिस के आला अधिकारीयों को शिकायत की, लेकिन उसके आरोपों पर ना तो जांच हुई और ना ही आरोपी जिलाध्यक्ष के खिलाफ कोई कार्रवाई हुई, महिला अपनी पीड़ा लेकर झाबुआ पहुंची, और न्याय की मांग को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की.

महिला ने गृहमंत्री को सौंपा ज्ञापन

गृहमंत्री ने महिला को दिया आश्वासन

पुलिस के आला अधिकारीयों की तरह प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी महिला से आवेदन लिया, उसकी बातें सुनी और उसे इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया. बता दें कि महिला और झाबुआ जिले के जिलाध्यक्ष का ऑडियो भी वायरल हुआ था.

बढ़ते अपराध को लेकर विपक्ष ने उठाए सवाल

मध्य प्रदेश में बढ़ते क्राइम के ग्राफ को लेकर विपक्ष सवाल उठा रहा है, जीतू पटवारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि माफिया को गड्ढे में गाड़ने वाले मुख्यमंत्री के राज में 5 आदिवासियों को गड्ढे में गाड़ दिया गया, प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहाल हो गई है. पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ने पत्रकारवार्ता में कई और आरोप भी लगाए, जीतू पटवारी ने कहा कि गृह मंत्री रोज मीडिया से चर्चा करते हैं और कांग्रेस को कोसते हैं लेकिन अपने मंत्रालय को लेकर स्थिति सर्वविदित है.

जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री

सरकार के मंत्रियों पर अब सीएम का नियंत्रण नहीं

पटवारी ने कहा कि मंत्रिमंडल पर शिवराज सिंह की पकड़ अब मुख्यमंत्री के रूप में नहीं दिखती है, मंत्री अब शिवराज जी की एक नहीं सुनते हैं. मंत्री एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हैं, खरीद-फरोख्त की सरकार में अब शिवराज जी का नियंत्रण नहीं है, मंत्रियों के बोलवचन ऐसे हैं कि मुख्यमंत्री असहाय नजर आ रहे हैं. पटवारी ने कहा कि मध्यप्रदेश के हालात प्रदेश सरकार के नियंत्रण से बाहर है, भाजपा के क्षेत्रीय छत्रप चुनौती देते दिख रहे है.

  • हाल ही में हुई मध्य प्रदेश की कुछ बड़ी वारदातें
    Taliban punishment in Alirajpur
    अलीराजपुर में तालिबानी सजा

अलीराजपुर में तालिबानी सजा

एक युवती को अपने ही परिजनों की हैवानियत का उस समय शिकार होना पड़ा, जब वह बिना बताए घर से किसी रिश्तेदार के यहां चली गई थी. युवती को उसके पिता, भाई और चचेरे भाई ने डंडों से बुरी तरह पीटा. फिलहाल, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पिता और तीन भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि, ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए. मंत्री ने सख्त लहजे में कहा, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.

Women Crime In Mp
देवास हत्याकांड

इश्क के चक्कर में पूरे परिवार को मारकर दफनाया

नेमावर में आरोपी सुरेंद्र ने अपनी प्रेमिका और उसके परिजनों की हत्या कर दी थी, उसके बाद सभी के शवों को गहरे गड्ढे में गाड़ दिया था. करीब करीब डेढ़ महीने बाद पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतकों के शवों को जमीन के करीब 8 फीट अंदर गहरे गड्ढे से बरामद किया था. सुरेंद्र के मुताबिक आरोपी की शादी कही और फिक्स हो गई थी, लेकिन प्रेमिका उसे लगातार परेशान कर रही थी, इसी परेशानी के चलते आरोपी सुरेंद्र ने पूरे परिवार की हत्या कर दी थी. हालांकि सभी 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Women Crime In Mp
पति ने की पत्नी की हत्या

भोपाल में महिला का बाथरूम में मिला शव, पति लापता

भोपाल के अयोध्या नगर में रहने वाले एक पति ने विवाद के बाद अपनी पत्नी की हत्या कर, शव को बाथरूम में छुपा दिया, हत्या के बाद आरोपी ने अपने दोनों बच्चों को रायसेन में उनके दादा-दादी के घर छोड़ दिया था, और वहां से दिल्ली जाने की बात कहकर फरार हो गया, जब रहवासियों को गणपति होम्स में एक मकान से बदबु आई, तो उन्होंने पुलिस को सूचनी दी, पुलिस को घर के बाथरूम से महिला का शव मिला जो घर से मिला, मृतक की पहचान राखी के तौर पर हुई और शव तीन दिन तक बाथरूम में ही रहा. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

अलीराजपुर में तालिबानी सजा पर मंत्री सख्त! दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, होगी कड़ी कार्रवाई

पिता-बीवी की अय्याशी से तंग आया बेटा, दोनों को कुल्हाड़ी से काटकर दरवाजे पर बैठा

जबलपुर में पिता के साथ पत्नी के अवैध संबंध के चलते एक पुत्र ने अपने पिता और पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी. आरोपी दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद गांव में ही अपने चाचा के पास पहुंचा और सारी घटना बयां कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, मामले में आगे की जांच जारी है.

Last Updated :Jul 3, 2021, 5:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.