ETV Bharat / city

MP Young Innovators: देश भर के यंग इनोवेटर्स में मध्य प्रदेश से 3 छात्र, भोपाल के अथर्व तिवारी भी दिल्ली में होंगे सम्मानित

author img

By

Published : Sep 11, 2022, 8:49 PM IST

Updated : Sep 11, 2022, 10:39 PM IST

देशभर से 200 छात्र का चयन कर दिल्ली ले जाया जा रहा है, जिसमें से मध्य प्रदेश से तीन छात्रों को चुना गया है. तीनों छात्र मध्य प्रदेश के अलग-अलग शहरों के रहने वाले हैं, जिनकी ट्रेनिंग दिल्ली में 14 से 16 सितंबर के बीच होगी. (MP Young Innovators)

young innovators across country
यंग इनोवेटर्स अवार्ड में मध्य प्रदेश से 3 छात्रों का चयन

भोपाल। यंग इनोवेटर्स अवार्ड में मध्य प्रदेश से 3 छात्रों का चयन किया गया है. देशभर से 200 छात्र इसके लिए दिल्ली जा रहे हैं. इसमें मध्य प्रदेश से भोपाल के अथर्व तिवारी ने भी अपना स्थान बनाया है. दिल्ली जाने से पहले उन्होंने अपने प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी. नए भारत की कल्पना के लिए देश में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में युवा कैसे आगे बढ़े, इसको लेकर केंद्र की सरकार प्रयास कर रही है. (young innovators across country)

अथर्व तिवारी का यंग इनोवेटर्स अवार्ड में चयन

50 बच्चों को किया जाएगा सम्मानित: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने के लिए देशभर में युवा इनोवेटर्स की खोज की जा रही है. जिसके तहत विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का मानना है कि, स्कूल के समय से ही इन बच्चों की खोज अगर हो जाती है, तो आगे चलकर देश को नए साइंटिस्ट भी मिल सकते हैं. इसी को लेकर युवा इनोवेटर्स के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. जिसमें देश भर से 200 छात्रों को चयन किया गया. इन छात्रों की ट्रेनिंग दिल्ली में हो रही है, 14 से 16 सितंबर के बीच यह ट्रेनिंग दिल्ली में होगी. जिसमें चुनिंदा 50 बच्चों को सम्मानित किया जाएगा. (MP Young Innovators)

मध्य प्रदेश के 3 छात्र चयनित: यंग इनोवेटर्स अवार्ड को लेकर प्रदेश के 3 छात्रों का चयन हुआ हैं. जिसमें भोपाल के अथर्व तिवारी, उज्जैन के राजवीर सिंह चौहान और ग्वालियर की नित्या रावत का नाम शामिल है. रविवार को दिल्ली जाने से पहले अथर्व ने ईटीवी भारत से बातचीत की और अपने प्रोजेक्ट के बारे में बताया. अथर्व भोपाल के सागर पब्लिक स्कूल के नौवीं कक्षा के छात्र हैं. वह कहते हैं कि, उन्होंने जिस इनोवेटिव खोज की है, उसमें ई-चिपको नेचर डिटेकटर है. जो धरती की हरियाली की मात्रा बढ़ाने और पक्षियों के संरक्षण के लिए काम करता है. इससे पौधों में होने वाले रोगों का उचित प्रबंधन किया जा सकता है. (MP Young Innovators 3 students from MP)

छात्रों ने ईटीवी भारत से की बातचीत: उज्जैन के केंद्रीय विद्यालय के आठवीं के छात्र राजवीर सिंह चौहान बताते हैं कि, उनका जो प्रोजेक्ट है, उसमें उन्होंने अटैक डिटेक्टर बनाया है. जो कहीं भी होने वाली आतंकी घटना या दंगा, महिला अपराध आदि के समय पुलिस को अलार्म के जरिए सूचित कर देगा. आठवी की छात्रा नित्या रावत ग्वालियर की रहने वाली हैं और केंद्रीय विद्यालय संगठन बीएसएफ की छात्रा है. उन्होंने ऑटो इंटेलिजेंस एंड करियर डिटेकटर डिवाइस बनाई है. यह युवाओं को करियर के लिए विकल्प तलाशने में समाधान करती है. फिलहाल यह सभी छात्र 14 से 16 सितंबर के बीच दिल्ली में ट्रेनिंग लेंगे और उसके बाद सम्मानित किए जाएंगे. (MP Young Innovators)

Last Updated :Sep 11, 2022, 10:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.