ETV Bharat / city

MP Top Ten 3PM एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Sep 9, 2022, 3:07 PM IST

MP Top Ten 3PM
एमपी की बड़ी खबरें

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

Jabalpur Fertilizer CM के एक्शन के बाद हड़कंप, जबलपुर में गायब 26 मीट्रिक टन यूरिया वेयर हाउस से बरामद

जबलपुर में खाद वितरण में हुई 26 मीट्रिक टन की गड़बड़ी को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार सुबह आपात बैठक बुलाई. मुख्यमंत्री अधिकारियों से सवाल किए और फटकार लगाई. दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए. इसका असर भी तुरंत देखने को मिला. सीएम की फटकार के अफसरों के होश उड़ गए. पूरा प्रशासन कार्रवाई में जुट गया. जबलपुर के एक निजी गोडाउन में गायब किया गया यूरिया बरामद किया गया है. गायत्री वेयरहाउस में यूरिया का स्टॉक भरा था. पुलिस के साथ ही प्रशासन की टीमें कार्रवाई में जुटी हैं.

Jabalpur Bishop Raid EOW ने जबलपुर में बिशप पर कार्रवाई व अवैध संपत्ति की डिटेल्स CM शिवराज को दी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने EOW सहित अन्य विभागों के अधिकारियों द्वारा जबलपुर स्थित बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के चेयरमैन बिशप के घर पर की गई कार्रवाई की पूरी जानकारी ली. अधिकारियों ने सारे तथ्य सीएम के सामने रखे. बता दें कि जबलपुर के बिशप के घर पर ईओडब्ल्यू ने छापेमारी की. बिशप पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कई संस्थाओं का चेयरमैन बनकर करोड़ों की रकम की हेराफेरी करने का आरोप है.

Bhind ये कैसी बुढ़ापे की लाठी, जिसकी उंगलियों को पकड़ कर चलना सीखा आज वही बेटा कर रहा दुर्व्यवहार, झकझोर देने वाली है रिटायर्ड शिक्षिका की कहानी

अपने बच्चों को सामाजिक और पारिवारिक संस्कार देने में एक मां की अहम भूमिका होती है. लेकिन लंबे समय तक भिंड जिले में सरकारी शिक्षक रहीं 75 वर्षीय बुद्धन शर्मा आज अपने ही बेटे और बहू से घरेलू हिंसा और दुर्व्यवहार की शिकार हो रहीं हैं. उनका अपना बेटा इस उम्र में उन्हें उनके ही घर से बेदखल करने की कोशिश करता है, उनसे मारपीट करता है. बुजुर्ग रिटायर्ड शिक्षिका मजबूरन पुलिस के आगे मदद के हाथ फैला रही हैं. उनकी आंखों से आंसू नहीं थम रहे, वह बेटे से बचाने की गुहार लगा रही हैं. आखिर पूरा मामला क्या है जानिए इस खास रिपोर्ट के जरिए.

Mandsaur Accident News गणेश विसर्जन करने गए 3 बच्चे पानी में डूबे, एक की मौत

मंदसौर में गणपति विसर्जन के मौके पर एक घर का चिराग बुझ गया. कंठालि नदी पर गणेश प्रतिमा विसर्जित करने गए तीन बच्चे गहरे पानी में डूब गए. मौके पर मौजूद लोगों ने दो बच्चों को नदी से बाहर निकाल लिया लेकिन एक बच्चे को बचाने में बहुत देर हो गई.

Pitru Paksha And Shradh जानिए क्या है पितृपक्ष का महत्व, जिनकी हुई हो अकाल मृत्यु तो कब करें श्राद्ध

गणेश उत्सव समाप्त होने के दूसरे दिन से ही पितृपक्ष और श्राद्ध शुरू हो जाते हैं. इस दौरान कोई भी मांगलिक काम नहीं किए जाते हैं. हमारे शास्त्रों में श्राद्ध का मतलब है कि हम अपने पूर्वजों को याद करते हैं और श्रद्धा पूर्वक उनकी आत्मा की शांति और मुक्ति के लिए तर्पण काटते हैं. 10 सितंबर से शुरू होने वाला यह श्राद्ध 25 सितंबर को समाप्त होगा.

Barwani News हथियार तस्करों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10 लाख के अवैध हथियार समेत 3 आरोपी गिरफ्तार

बड़वानी के उमर्टी में पुलिस ने हथियार तस्करों बड़ी कार्रवाई की है. जिसमें पुलिस ने तस्करों से 51 अवैध हथियार की खेप व हथियार बनाने की सामग्री बरामद की है. साथ ही तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम कई राज्यों में आपराधिक रिकार्ड दर्ज है.

Singrauli News बच्चा चोरी के शक में ग्रीमाणों ने एक भीख मांगने वाले बाबा को पीटा, वीडियो वायरल

सिंगरौली में भीड़ ने बच्चा चोरी के शक में एक आदमी की पिटाई कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लिया और पूछताछ के बाद जाने दिया. बताया जा रहा है कि भीड़ ने जिसे बच्चा चोरी करने वाला आरोपी समझा वह भीख मांगने का काम करता है.

Bhind Political News चुनाव से पहले भिंड में उठी छठे विधानसभा गठन की मांग, चार दशकों तक प्रदेश की विधानसभा सूची में था नाम

मध्यप्रदेश में साल 2023 में विधानसभा होने वाले हैं. चुनाव से पहले ही भिंड जिले में छठे विधानसभा क्षेत्र की मांग उठने लगी है. रौन वासियों ने सरकार से मांग की है की रौन को अलग विधानसभा क्षेत्र बनाया जाए. वर्तमान में रौन क्षेत्र जिले की मेहगांव और लहार दोनों विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है.

Electric Vehicle Day एमपी की पहली ई सिटी बनने की ओर इंदौर, यहां मिलेगी 3 साल तक फ्री चार्जिंग की सुविधा

देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में सार्वजनिक परिवहन से लेकर निजी परिवहन के साधनों को तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों के रूप में अपग्रेड किया जा रहा है. इतना ही नहीं एयर क्वालिटी इंडेक्स के सुधार के लिए इंदौर में अगले तीन साल में लोडिंग इलेक्ट्रिक वाहनों को AICTSL के चार्जिंग स्टेशनों से निशुल्क चार्जिंग की सुविधा मिल सकेगी. वहीं भूतल परिवहन मंत्रालय ने इंदौर में करीब 130 चार्जिंग प्वाइंट बनाने की मंजूरी दी है. इसके लिए नगर निगम ने तीन कियोस्क एजेंसियां भी तय कर दी हैं.

MP Passenger Bus सुरक्षा के मद्देनजर यात्री बस में लगेंगे 10 पैनिक बटन, GPS भी अनिवार्य

मध्यप्रदेश में यात्री बसों में अब पैनिक बटन लगाने की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. इससे सभी यात्रियों के लिए बस में सफर करना सुरक्षित रहेगा. यात्री पैनिक बटन दबाकर सुरक्षा पा सकते हैं. छिंदवाड़ा जिले में यात्री बसों में इसकी शुरुआत होने वाली है. इसे सभी बसों में लगाना अनिवार्य होगा. इस बटन के साथ जीपीएस भी होगा. इससे वाहन की लोकेशन पता चलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.