ETV Bharat / city

आयुर्वेदिक छात्रों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू, शंखनाद कर लगाए सरकार विरोधी नारे

author img

By

Published : Feb 24, 2022, 6:52 PM IST

Updated : Feb 24, 2022, 9:47 PM IST

ayurvedic MP Junior Doctor
आयुर्वेदिक छात्रों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेशभर के आयुर्वेदिक स्टूडेंट्स ने अब अनिशिकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. भोपाल के आयुर्वेदिक अस्पताल मेन गेट के बाहर बैठकर उन्होंने धरना की शुरुआत शंख बजाकर की साथ ही सरकार विरोधी नारे लगाए.

भोपाल। अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेशभर के आयुर्वेदिक स्टूडेंट्स ने अब अनिशिकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. भोपाल के आयुर्वेदिक अस्पताल मेन गेट के बाहर बैठकर उन्होंने धरना की शुरुआत शंख बजाकर की साथ ही सरकार विरोधी नारे लगाए. आयुर्वेदिक स्टूडेंट्स का कहना था कि, मांगे नहीं मानी गई तो यह हड़ताल लगातार जारी रहेगी.

7 सरकारी और 13 प्राइवेट कॉलेज की छात्र शामिल
प्रदेश के आयुर्वेदिक छात्र अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन पर अग्रसर हो गया है. इसी कड़ी में भोपाल में आयुर्वेद कॉलेज का हब और तमाम अन्य मांगों को लेकर छात्रों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल का शंखनाद कर दिया गया है. प्रदेश भर में शुरू हुई हड़ताल में 7 सरकारी और 13 प्राइवेट कॉलेज के 7000 से अधिक छात्र शामिल हुए हैं.

खत्म हुई हड़ताल, चंडीगढ़ में बिजली कर्मचारियों की डीसी के साथ बैठक में बनी सहमति

क्या है छात्रों की मांग
छात्रों का कहना है कि, पांच सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार का कई बार इस ओर ध्यान आकर्षित कर आ चुके हैं, बावजूद इसके उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं हो रहा है. प्रदेश में आयुर्वेदिक कॉलेज की स्थिति खराब होने और छात्रों को प्रॉपर सुविधा नहीं मिलने के चलते सभी छात्र अब हड़ताल पर हैं. छात्रों ने बताया कि, बुरहानपुर में आयुर्वेदिक कॉलेज में टीचर ही नहीं है, केवल दो से तीन पुराने टीचर काम कर रहे हैं. अधिकतर टीचरों ने ट्रांसफर लेकर भोपाल, इंदौर, जबलपुर आदि जिलों में ट्रांसफर करा लिया है, जिससे छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

Last Updated :Feb 24, 2022, 9:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.