ETV Bharat / city

24 घंटे में आए RTPCR रिपोर्ट, कोरोना पर अलर्ट शिवराज सरकार, 10% लापरवाही भी बर्दाश्त नहीं

author img

By

Published : Jan 2, 2022, 11:31 AM IST

Updated : Jan 2, 2022, 6:25 PM IST

मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने क्राइसिस कमेटियों को संबोधित किया . ऐसा माना जा रहा है कि कोरोना के लेकर कुछ पाबंदियां लग सकती हैं. (Corona restrictions may be imposed in MP)

CM to address the Crisis Committees Corona restrictions may be imposed in MP
MP में कोरोना के लेकर लग सकती हैं पाबंदियां

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं और बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की क्राइसिस कमेटियों को संबोधित किया. क्राइसिस कमेटियों के संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर जिला स्तर पर एक बार फिर कुछ पाबंदियां लगाने के निर्देश जारी कर सकते हैं. 15 से 18 साल के बच्चों को प्राथमिकता के आधार पर अभियान चलाकर टीके लगवाने के संबंध में भी मुख्यमंत्री ने चर्चा की.

  • 15 से लेकर 18 वर्ष तक के बेटे-बेटियों का वैक्सीनेशन युद्ध स्तर पर कराना है। आप टारगेट बना लो कि हम ऐसे सभी बच्चों का टीकाकरण कराकर ही चैन की सांस लेंगे। खोज-खोजकर सभी बच्चों का टीकाकरण पूरा कराना है: CM pic.twitter.com/c39PRNkZXb

    — CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) January 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम शिवराज ने दिए निर्देश

  • कोरोना को लेकर अलर्ट पर सरकार
  • हर जिले में बेड की संख्या की मॉनिटरिंग हो
  • निजी अस्पतालों की मनमानी नहीं चलेगी
  • कमांड सेंटर से होम आइसोलेट मरीजों की निगरानी होगी
  • हर जिले में कमांड सेंटर शुरु करने के निर्देश
  • हर जिले में तय लक्ष्य के बराबर हो टेस्टिंग
  • हर जिले में फीवर क्लिनिक शुरु किए जाएं
  • खांसी, सर्दी, बुखार वालों की हो टेस्टिंग
  • बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट पर हो टेस्टिंग
  • जिला स्तर पर कोविड केयर सेंटर शुरु हों
  • बच्चों के वैक्सीनेशन को प्राथमिकता से लें
  • ढूंढ-ढूंढकर बच्चों को टीके लगाएं
    • ब्लॉक स्तर पर कोविड केयर सेंटर और अस्पताल की व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखें। जिला स्तर पर टेस्ट बढ़ाने होंगे। हर जिले में कम से कम एक कोविड केयर सेंटर तत्काल रूप से प्रारंभ करना है। ताकि जरूरत पड़ने पर मरीज को वहां भर्ती कराया जा सके: CM pic.twitter.com/4ibjVTS8oT

      — CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) January 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भीड़ वाले कार्यक्रमों पर लग सकती है पाबंदी

मध्यप्रदेश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन की दस्तक के बाद राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. मध्यप्रदेश में दूसरे दिन 100 से ज्यादा संक्रमित मिले हैं. मध्यप्रदेश में 168 कोरोना के नए मरीज मिले हैं. इसमें इंदौर में 80 मरीज और भोपाल में 59 कोरोना के मरीज मिले हैं. 1 दिन पहले मध्यप्रदेश में 124 कोरोना के मरीज मिले थे. कोरोना के मरीज भोपाल, इंदौर के अलावा उज्जैन, खंडवा, जबलपुर, ग्वालियर, सागर तक में मिल चुके हैं. छिंदवाड़ा में भी कोरोना के दो मरीज मिले हैं कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए माना जा रहा है कि राज्य सरकार कुछ नई पाबंदियां लगा सकती है.

MP Night Curfew : रात 11 से सुबह 5 बजे तक लगाया नाइट कर्फ्यू, सीएम शिवराज बोले- सचेत रहने की जरूरत

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर लोग बेपरवाह
मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर लोग बेपरवाह भी हो गये हैं. बाजार मंदिरों और टूरिस्ट प्लेस पर लोगों की बड़ी भीड़ जुट रही है. लोग ना तो मास्क लगा रहे हैं और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में प्रदेश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.

Vaccines For Children: बच्चों को स्कूलों में ही दी जाएगी वैक्सीन, 3 जनवरी से लगेगा टीका, 15-18 साल के बच्चों का होगा वैक्सीनेशन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह मान चुके हैं तीसरी लहर आ चुकी है

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक दिन पहले ट्वीट कर माना था कि मध्य प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है. मुख्यमंत्री ने कहा था कि कोरोना की तीसरी लहरा आ चुकी है और उसका मुकाबला जन सहयोग से करना है. कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए अनुकूल व्यवहार करना है. हालांकि राज्य सरकार ने इससे मुकाबला करने की सभी जरूरी व्यवस्थाएं कर ली हैं.

(Corona restrictions may be imposed in MP) (CM to address the Crisis Committees)

Last Updated :Jan 2, 2022, 6:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.