ETV Bharat / city

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

author img

By

Published : Aug 3, 2021, 8:57 PM IST

9 pm madhya pradesh top ten news
मध्यप्रदेश की दस बड़ी खबरें

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर

MP: बाढ़ के हालात पर सीएम ने प्रधानमंत्री मोदी से की बात, प्रभावित इलाकों में सेना भेजे जाने के आदेश, कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर

मध्यप्रदेश के बड़े हिस्से में लगातार जारी बारिश और बाढ़ से हालात बेहद खराब हो गए हैं. बाढ़ प्रभावित शिवपुरी, श्योपुर, ग्वालियर ,दतिया, मुरैना जिलों में बाढ़ प्रभावित इलाकों में सेना बुलाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. कई इलाकों में सेना की तैनाती भी की गई है. बाढ़ के हालात को लेकर सीएम शिवराज सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी जानकारी दी है.

बारिश से टापू बना गांव, एसडीआरएफ ने 10 माह के बच्चे का किया रेस्क्यू

निवाड़ी में तेज बुखार से पीड़ित 10 माह के बच्चे को एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर बेतवा नदी से बाहर निकाला है. लगातार हो रही बारिश से गांव टापू बन गया है.

क्वारी नदी का रौद्र रूप! पुल के 10 फीट उपर से बह रहा पानी, कई मकान डूबे

श्योपुर के विजयपुर में बारिश का कहर लगातार जारी है, भारी बारिश के चलते क्वारी नदी ने रौद्र रूप ले लिया है, नदी का पानी पुल से 10 फीट ऊपर बह रहा है, वहीं आसपास के कई घर पानी में डूब गए हैं.

चंबल में बादलों का डेरा, 7 अगस्त तक बारिश से राहत नहीं, NDRF और SDRF की टीमें तैनात

चंबल अंचल में देर ही सही लेकिन इस साल अच्छी बारिश हो रही है, पिछले तीन सालों से अंचल में इतनी कम बारिश दर्ज की गई थी, ज्यादा बारिश होने के चलते कई जगह बाढ़ की स्थिति भी देखी जा रही है, ऐसे हालातों से निपटने के लिए NDRF और SDRF की टीमों को तैनात किया गया है, मौसम विभाग के मुताबिक 7 अगस्त तक संभाग में बारिश से राहत नहीं मिलेगी, वहीं बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है.

इसे कहते हैं जलसैलाब...अटल सागर डैम के खोले गए 10 गेट, हर जगह पानी-पानी, VIDEO देखें

शिवपुरी के अटल सागर डैम के 10 गेट खोले गए हैं. जिसके बाद आसपास के इलाके और सिंध नदी से सटकर बसे गांवों में अलर्ट जारी कर दिया गया. कई घंटों से लगातार हो रही बारिश के कारण सिंध नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. जिस वजह से डैम में भी पानी का दबाव बढ़ रहा था. स्थिति को देखते हुए डैम के 10 गेट खोले गए हैं.

Tokyo Olympics Day 13: इतिहास रचने से एक कदम दूर मुक्केबाज सहित इन खिलाड़ियों से उम्मीद

टोक्यो ओलंपिक में भारत का अब तक का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. भारत ने अब तक कुल दो मेडल अपने नाम किया है. वहीं महिला बॉक्सिंग में भी भारत का एक मेडल पक्का है.

जहरीली शराब बेचने वालों को होगी उम्र कैद! शिवराज कैबिनेट में प्रस्ताव पर लगी मुहर

मध्य प्रदेश में जहरीली शराब का कारोबार करने वालों की अब खैर नहीं. सरकार जहरीली शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कानून बनाने की तैयारी कर रही है. नए प्रस्ताव के मुताबिक शराब का अवैध कारोबार करने वालों को उम्रकैद तक की सजा हो सकेगी.

'माता' को ही भूले...! शौचालय के पास पड़ी रही BJP की फाउंडर मेंबर राजमाता सिंधिया की तस्वीर

इंदौर में बीजेपी के संभागीय कार्यालय में राजमाता सिंधिया की तस्वीर शौचालय के पास पड़ी देखी गई. जिसके बाद मामले में बीजेपी-कांग्रेस के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है.

जमीनी विवाद में गर्भवती महिला से चाचा ससूर ने मारा चाकू, पुलिस ने कहा महिला अधिकारी करेगी जांच

सिरोंज में जमीनी विवाद के चलते चाचा ससूर ने गर्भवती महिला के साथ मारपीट की. महिला शिकायत करने सिरोंज थाने पहुंची, तो पुलिस ने कहा कि महिला से संबंधित मामला है इसकी जांच महिला अधिकारी ही कर सकती है. हम जांच नहीं कर सकते. जिसके बाद महिला ने जिला महिला थाने में शिकायत दर्ज करवाई.

अंतिम संस्कार पर भारी भ्रष्टचार, पेट्रोल से जलाए जा रहे शव, श्मशान में ना टीनशेड ना चबूतरा

गांवों में श्मशान के निर्माण में भ्रष्टाचार के चलते ग्रामिण अंतिम संस्कार के लिए पेट्रोल और केरोसिन का सहारा ले रहे है. ग्राम पंचायत ने श्मशान घाट में टीनशेड बनवाने के लिए फंड तो ले लिया है, लेकिन टीनशेड बनवाया नहीं है. इस कारण ग्रामिणों को बारिश के दौरान पेट्रोल और केरोसिन डालकर शवों का अंतिम संस्कार करना पड़ता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.