ETV Bharat / briefs

भोपाल में जल, थल और नौसेना के रंग में नजर आई युवतियां, निकाला भव्य चल समारोह

author img

By

Published : Apr 7, 2019, 9:17 PM IST

भोपाल में भगवान झूलेलाल की जयंती भोपाल में बड़े ही धूमधाम से मनाई गई. इस मौके पर सिंधी समाज के लोगों ने भगवान झूलेलाल का भव्य चल समारोह निकाला. चल समारोह में समाज के युवक-युवतियां जल, थल और नौसेना की वर्दी में नजर आए.

भोपाल

भोपाल। भगवान झूलेलाल की जयंती भोपाल में बड़े ही धूमधाम से मनाई गई. इस मौके पर सिंधी समाज के लोगों ने भगवान झूलेलाल का भव्य चल समारोह निकाला. चल समारोह में समाज के युवक-युवतियां जल, थल और नौसेना की वर्दी में नजर आए.

भोपाल में मनाई गई भगवान झूलेलाल की जयंती

सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष भगवान देव इसरानी ने बताया कि हमने इस बार का पूरा कार्यक्रम नारी शक्ति को समर्पित किया है. देश में पहली बार सिंधी समाज की बेटियों ने शोभायात्रा की अगवानी की है. इसके साथ ही हम 21 अलग-अलग क्षेत्रों की महिलाओं को सम्मानित करने वाले हैं.

एक युवती ने कहा कि बाइक रैली के जरिये देश को यह संदेश देना चाहते हैं कि नारी शक्ति किसी से कम नहीं है. आज के युग में ऐसा कोई काम नहीं है जो महिलाएं न कर पाएं. यही संदेश देने के लिए हमने बाइक रैली निकाली है.

Intro:भोपाल- सिंधी समाज के देवता भगवान झूलेलाल की जयंती के मौके पर आज राजधानी में भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी, जिसमें भोपाल सिंधी सेंट्रल पंचायत की इस शोभा यात्रा की अगवानी पहली बार सिंधी समाज की युवा बेटियों और जवानों ने की
जल थल और नौसेना की वर्दी पहने बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार बेटियों के पीछे युवा लड़कियां और जवान कमांडो के रूप में रहे।


Body:इस बारे में जानकारी देते हुए सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष भगवान देव इसरानी ने बताया कि हमने इस बार का पूरा कार्यक्रम नारी शक्ति को समर्पित किया है। देश में पहली बार सिंधी समाज की बेटियों ने शोभायात्रा की अगवानी की है। इसके साथ ही हम 21 अलग-अलग क्षेत्रों की महिलाओं को सम्मानित करने वाले हैं।


Conclusion:वहीं बाइक पर अगवानी करने वाली सिया,जो जल सेना की सैनिक बनी नजर आयी,उनका कहना है कि हम इस बाइक रैली के जरिये यहीं संदेश देना चाहते है कि नारी शक्ति किसी से कम नहीं है। आजकल ऐसा कोई काम नहीं है जो महिलाएं न कर पाएं। इसी महिला शक्ति का संदेश देने के लिए हमने बुलेट बाइक रैली निकाली,जिसका नाम हमने स्वयं प्रभा दिया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.