ETV Bharat / bharat

एहतियाती खुराक के तौर पर अपने कोविड टीके की बिक्री की इजाजत चाहता है सीरम इंस्टीट्यूट

author img

By

Published : Dec 22, 2022, 10:20 PM IST

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने कोविशील्ड/कोवैक्स की दो खुराक ले चुके वयस्कों के लिए अपने कोविड-19 रोधी टीके कोवैक्स को बूस्टर डोज के रूप में बाजार में उतारने के लिए डीसीजीआई से मंजूरी मांगी है.

Serum Institute
सीरम इंस्टीट्यूट

नई दिल्ली : सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने कोविशील्ड/कोवैक्स की दो खुराक ले चुके वयस्कों के लिए अपने कोविड-19 रोधी टीके कोवैक्स को एहतियाती खुराक (बूस्टर डोज) के रूप में बाजार में उतारने के लिए भारत के औषधि नियामक से मंजूरी मांगी है. आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी.

एसआईआई के सरकारी एवं नियामक मामलों के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने कोवैक्स की एक खुराक वाली बूस्टर डोज को बाजार में उतारने को मंजूरी देने का अनुरोध करने वाला आवेदन 17 अक्टूबर को भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) को सौंपा है. ऐसी सूचना है कि डीसीजीआई के कार्यालय ने कुछ सवाल पूछे हैं जिनका जवाब भेजने के साथ ही सिंह ने कोरोना वायरस के नये स्वरूप के सामने आने से उत्पन्न नये हालात का जिक्र भी किया है.

डीसीजीआई ने सात से 11 साल आयुवर्ग के बच्चों के लिए कोवैक्स के आपात उपयोग को जून में मंजूरी दी थी. ऐसे ही डीसीजीआई ने वयस्कों के लिए कोवैक्स टीके के आपात उपयोग को 28 दिसंबर, 2021 को और 12 से 17 साल के किशोरों के लिए नौ मार्च को मंजूरी दी थी. कोवैक्स टीके का उत्पादन नोवावैक्स से प्राप्त प्रौद्योगिकी के आधार पर किया जाता है, जिसे यूरोपीय औषधि एजेंसी ने सशर्त बाजार में उतारने को मंजूरी दी है.

ये भी पढ़ें - 10 में से 6 भारतीय हार्टअटैक के डर से कोविड बूस्टर से कर रहे परहेज : रिपोर्ट

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.