ETV Bharat / bharat

MP: पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर परिवार के 3 सदस्यों ने की आत्महत्या, कमलनाथ ने CM से की जांच की मांग

author img

By

Published : Apr 21, 2023, 9:40 PM IST

टीकमगढ़ में एक परिवार के 3 सदस्यों माता, पिता और बेटी का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है, बताया जा रहा है कि परिवार ने आत्महत्या की है, वहीं बेटा जिंदा बच गया. इस मामले की पुलिस जांच कर रही है. इस मामले पर कमलनाथ ने सीएम से जांच की मांग भी की है.

3 dead body found on railway track in tikamgarh
परिवार के 3 सदस्यों ने की आत्महत्या

परिवार के 3 सदस्यों ने की आत्महत्या

टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक ही परिवार के 3 लोगों का शव रेलवे ट्रैक पर पड़े मिले. शुक्रवार सुबह पति, पत्नी और बेटी के शव एक साथ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक के बेटे ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि पुलिस वाले ने परिवार के मुखिया को धमकाया था, जिसके बाद उसने ऐसा खौफनाक कदम उठा लिया.

  • टीकमगढ़ जिले के खरगापुर में श्री लक्ष्मण नामदेव ने अपनी पत्नी एवं पुत्री के साथ ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। यह अत्यंत पीड़ादायक घटना है। मैं ईश्वर से सभी मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं।
    साथ ही मैं मुख्यमंत्री के संज्ञान में यह बात लाना चाहता हूं कि मृतकों के…

    — Kamal Nath (@OfficeOfKNath) April 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कमलनाथ ने की जांच की मांग: टीकमगढ़ के खरगापुर थाने के गांव मातौल निवासी लक्ष्मण ने अपने परिवार सहित आत्महत्या कर ली. इसमें पति, पत्नी और बेटी की मौत हो गई, लेकिन बेटा मौके से भाग निकला. घटना शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे की है, जहां परिवार के 3 सदस्यों का शव खरगापुर रेलवे ट्रैक पर मिला. शव को ट्रैक पर पड़ा देख लोगों में हड़कंप मच गया. रहवासियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर मौजूद लोगों से मृतक के बेटे ने ही पुलिस को सूचना देने का आग्रह किया था, जिसके बाद पुलिस को रोते-रोते बेटे ने बताया कि "पापा को पुलिसवालों ने धमकी दी थी, जिसके बाद उन्होंने ये कदम उठाया है." फिलहाल इस मामले पर कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए सीएम शिवराज से जांच की मांग की है.

ये भी खबरें पढ़ें...

घटना की जांच में जुटी पुलिस: खरगापुर थाना प्रभारी नीतेश जैन ने बताया कि "पुलिस घटना की जानकारी जुटा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस सुसाइड की वजह तलाशने में जुटी हुई है, वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आते ही आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी. इसके अलावा एफएसएल टीम को घटनास्थल पर जांच करते हुए मृतक की जेब से उसका आधार कार्ड मिला था, जिसके अनुसार उसकी शिनाख्त लक्ष्मण निवासी मातौल के रूप में की गई है. वहीं अन्य 2 शव उसकी पत्नी रजनी और बेटी के बताए जा रहे हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.