ETV Bharat / bharat

सिवनी में ग्रामीणों ने किया टाइगर के शावकों पर हमला, जानें वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर कैसे बचाया

author img

By

Published : May 17, 2022, 8:51 PM IST

सिवनी। केवलारी विकास खंड के उगली थाना क्षेत्र के बेलगांव में मंगलवार को पानी की तलाश में भटक रहे दो शावकों को बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने घेर लिया. ग्रामीणों ने डंडे और पत्थर से शावकों को मारने की कोशिश की. इसकी सूचना वन अमले को मिली. इसके बाद उगली से पुलिस बल बेलगांव के लिए रवाना हुई, काफी मशक्कत के बाद दोनों शावकों का रेस्क्यू किया गया. उगली थाना प्रभारी एसएस भारद्वाज ने बताया कि तालाब में दोनों शावक पानी पीने पहुंचे थे. तालाब के पास ही तेंदूपत्ता के पेड़ हैं. यहां ग्रामीणों ने दोनों शावक को देखकर अन्य ग्रामीणों को बुला लिया. देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण हाथों में डंडा लेकर मौके पर पहुंच गए. इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ ने शावकों को घेर लिया. वन विभाग के आला अधिकारी ने मौके पर पहुंच ग्रामीणों का गुस्सा शांत कराकर दोनों शावकों का रेस्क्यू किया. रेस्क्यू करने के बाद दोनों बाघ शावकों को रेस्क्यू व्हीकल के द्वारा कान्हा नेशनल पार्क के जोन अंतर्गत गोरिला पॉइंट रेस्क्यू सेंटर लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. (Villagers attacked cubs in Seoni) (Seoni forest department team rescue two cubs)

Villagers attacked cubs in Seoni
सिवनी वन विभाग की टीम ने दो शावकों को बचाया

सिवनी। केवलारी विकास खंड के उगली थाना क्षेत्र के बेलगांव में मंगलवार को पानी की तलाश में भटक रहे दो शावकों को बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने घेर लिया. ग्रामीणों ने डंडे और पत्थर से शावकों को मारने की कोशिश की. इसकी सूचना वन अमले को मिली. इसके बाद उगली से पुलिस बल बेलगांव के लिए रवाना हुई, काफी मशक्कत के बाद दोनों शावकों का रेस्क्यू किया गया. उगली थाना प्रभारी एसएस भारद्वाज ने बताया कि तालाब में दोनों शावक पानी पीने पहुंचे थे. तालाब के पास ही तेंदूपत्ता के पेड़ हैं. यहां ग्रामीणों ने दोनों शावक को देखकर अन्य ग्रामीणों को बुला लिया. देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण हाथों में डंडा लेकर मौके पर पहुंच गए. इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ ने शावकों को घेर लिया. वन विभाग के आला अधिकारी ने मौके पर पहुंच ग्रामीणों का गुस्सा शांत कराकर दोनों शावकों का रेस्क्यू किया. रेस्क्यू करने के बाद दोनों बाघ शावकों को रेस्क्यू व्हीकल के द्वारा कान्हा नेशनल पार्क के जोन अंतर्गत गोरिला पॉइंट रेस्क्यू सेंटर लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है. (Villagers attacked cubs in Seoni) (Seoni forest department team rescue two cubs)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.