ETV Bharat / bharat

एमपी के जबलपुर में भूकंप के झटके, 15 दिन में तीसरी बार हिली धरती, रिक्टर पैमाने पर 3.6 की तीव्रता

author img

By

Published : Apr 2, 2023, 3:32 PM IST

15 दिन के अंदर तीसरी बार एमपी में भूकंंप के झटकों ने लोगों को डराया है. इस बार भूकंप के झटके जबलपुर के आस-पास महसूस किए गए. किसी भी प्रकार से जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.

Jabalpur earthquake news
एमपी के जबलपुर में भूकंप के झटके

एमपी के जबलपुर में भूकंप के झटके

जबलपुर। मध्यप्रदेश एक बार फिर रविवार सुबह 11 बजकर 36 मिनट पर भूकंप के झटकों से हिल गया. रविवार सुबह आए भूकंप से लोग खासे खौफजदा हैं. जबलपुर के कुंडम, पनागर, सिहोरा सहित उमरिया जिले में भी इस भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके कहीं तेज तो कहीं हल्के महसूस किए गए. भूकंप आने के बाद लोग अपने अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए हालांकि धरती को हिलाने वाले इस भूकंप की तीव्रता 3.6 रही. भूकंप करीब 4 सेकेंड तक महसूस किया गया जिसकी रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 3.6 रही. जानकारी के अनुसार भूकंप के झटके हल्के थे जिससे जानमाल के नुकसान या फिर किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है.

15 दिन में तीसरी बार हिली एमपी की धरती: इससे पहले मार्च महीने में ही 2 बार मध्यप्रदेश की धरती भूकंप के झटकों से कांपी थी. तब भूकंप एमपी के ग्वालियर चंबल इलाके में आया था. ग्वालियर में एक सप्ताह के अंदर 2 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. पहला झटका 21 मार्च को आया था. 21 मार्च को आए भूकंप ने देश के कई राज्यों को हिला दिया था. वहीं दूशरा झटका 24 मार्च को आया था. जिसमें भूकंप का केंद्र ग्वालियर के पास ही था. भूकंप की तीव्रता 4.0 थी. 24 मार्च को आए भूकंप के झटके एमपी सहित छत्तीसगढ़ में भी महसूस किए गए थे. हालांकि इन दोनो झटकों से किसी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ था.

ये भी पढ़ें

प्रशासन अलर्ट: जबलपुर के मौसम कार्यालय प्रभारी अधिकारी बीजू जॉन जैकब ने बताया कि नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के आकड़ों के अनुसार भूकंप का केंद्र जबलपुर की धरती से 23 किलोमीटर नीचे था. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.6 रही. भूकंप का केन्द्र जबलपुर सहित उमरिया जिले में बताया जा रहा है. रविवार को फिर जबलपुर में आए भूकंप के झटके के बाद जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया. भूकंप के झटके महसूस होते ही एसडीआरएफ एवं होमगार्ड को भी अलर्ट कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.