ETV Bharat / bharat

MP के पूर्व CM दिग्विजय सिंह बोले-ऐसे भी हिंदू हैं जो खाते हैं गोमांस

author img

By

Published : Dec 25, 2021, 6:00 PM IST

Updated : Dec 25, 2021, 7:03 PM IST

कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने सावरकर (savarkar) को लेकर फिर विवादित बयान दिया है. दिग्विजय ने कहा है कि 'सावरकर ने अपनी किताब में लिखा है कि हिंदू धर्म का हिंदुत्व के साथ कोई संबंध नहीं है. गाय गाेमांस खाने में कोई खराबी नहीं है.'

Digvijay Singh
दिग्विजय सिंह

भोपाल : सावरकर धार्मिक नहीं थे कहने वाले कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने उनकी किताब का जिक्र करते हुए हिंदू, हिंदुत्व और गौमांस को लेकर फिर विवादित बयान दिया है.

दिग्विजय ने मध्य प्रदेश में एक कार्यक्रम में कहा कि यह देश विविधताओं का देश है. यहां ऐसे भी हिंदू हैं जो गोमांस खाते हैं और कहते हैं कहां लिखा है गोमांस ना खाया जाएं और अधिकांश हिंदू गोहत्या के ख़िलाफ़ हैं. वह यहीं नहीं रुके सावरकर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि 'सावरकर ने अपनी किताब में लिखा है कि हिंदू धर्म का हिंदुत्व के साथ कोई संबंध नहीं है. उन्होंने यह भी लिखा है कि गाय ऐसा पशु है जो खुद के मल में लोट लेती है, वह कहां से हमारी माता हो सकती है, उसके गोमांस खाने में कोई खराबी नहीं है. यह सावरकर ने कहा है.'

सुनिए दिग्विजय ने क्या कहा

आरएसएस पर हमला बोला

संघ और भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 'सावरकर की जब कभी बात आए तो उनकी इस किताब को संघ के लोगों को दिखा देना कि आपके सावरकर जी ये कहते थे.' उन्होंने कहा कि इनसे डरो मत. इनसे जो डरा वो मारा. आर-पार की लड़ाई है. दिग्विजय ने कहा कि आरएसएस वाले न तो कभी आंदोलन करते हैं, न प्रदर्शन करते हैं, न कभी रैली करते हैं, न कभी विपक्ष में रहते हुए डंडा खाते हैं, न जेल जाते हैं.

'पीठ पर छुरा घोंपते हैं आरएसएस वाले'

उन्होंने कहा कि इस संगठन का अभी तक रजिस्ट्रेशन ही नहीं है. दिग्विजय सिंह ने साफ कहा कि हमारी लड़ाई आरएसएस की विचारधारा के खिलाफ है. उन्होंने आरोप लगाया कि संघ वाले गुप्त तरीके से काम करते हैं. वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की बात दोहराते हुए कहा कि आरएसएस के लोग पीठ में छुरा भोंकने का काम करते हैं आगे से वार नहीं करते. सिंह ने कहा कि आरएसएस की विचारधारा पूरे देश को बांटने में लगी हुई है हमारी लड़ाई उनसे है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि 'मेरी संघ से कोई व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है, लेकिन मैं इस विचारधारा के विरोध में हूं.'

'तो समाप्त हो जाएगा संविधान'

बीजेपी और केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा हमला करते हुए दिग्गी राजा ने कहा (Digvijay Singh on Modi Government) कि अगर 2024 में एकबार फिर बीजेपी सत्ता में आती है, तो आते ही देश में संविधान समाप्त कर दिया जाएगा. आरक्षण खत्म हो जाएंगे. लोगों को सुविधा मिलनी बंद हो जाएगी. दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मामू करार दिया और बताया कि 'ठगों को मामू कहा जाता है और ऐसी मामू गैंग से हमें लड़ाई लड़नी है. मोदी गैंग से तो हम लड़ाई लड़ ही रहे हैं.'

पहले भी सावरकर पर दे चुके बयान

इससे पहले नवंबर में दिग्विजय सिंह ने कहा था, 'मैं सनातन धर्म का अनुयायी हूं... हिंदुत्व का हिंदू धर्म से कोई लेनादेना नहीं है. सनातनी परंपराओं से कोई लेनादेना नहीं है. यह सनातनी परंपराओं के ठीक विपरीत है.'

उन्होंने दावा किया था, 'विनायक दामोदर सावरकर जी कोई धार्मिक व्यक्ति नहीं थे. उन्होंने यहां तक कहा था कि गऊ को माता क्यों मानते हो? वह हिंदू को परिभाषित करने के लिए हिंदुत्व शब्द लाए. इससे लोग भ्रम में पड़ गए. आरएसएस अफवाह फैलाने में माहिर है. अब तो सोशल मीडिया के रूप में उन्हें बड़ा हथियार मिल गया है. '

पढ़ें- हिंदुत्व का हिंदू धर्म से कोई संबंध नहीं, धार्मिक नहीं थे सावरकर : दिग्विजय

Last Updated :Dec 25, 2021, 7:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.