Dhanteras 2023: पलामू में धनतेरस पर खरीदारी, ऑनलाइन शॉपिंग से दुकानदार मायूस
पलामू में धनतेरस का बाजार सजा और खूब बिक्री भी हुई. दूसरी ओर ऑनलाइन शॉपिंग के कारण दुकानदार मायूस नजर आए. जिला के हुसैनाबाद और हैदरनगर के बाजार में शुक्रवार देर रात तक काफी रौनक देखी गयी. लोग विभिन्न दुकानों पर देर रात तक खरीदारी करते नजर आए. एलेक्ट्रॉनिक्स, बर्तन, सोना चांदी के अलावा लक्ष्मी गणेश की मूर्तियों से बाजार पटा नजर आया. दुकानदार भी ग्राहकों को लुभाने के लिए उपहार और ऑफर्स की बौछार कर दी, जिसका ग्राहकों ने भी खूब लाभ उठाया. इस बीच कई दुकानदार ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़ते ट्रेंड को लेकर मायूस नजर आए. क्योंकि पर्व त्योहार के मौके पर घर बैठे शॉपिंग के कारण दुकानों में भी काफी कम देखी जाती है. इसके अलावा ऑनलाइन चीजों के कम दाम के कारण भी छोटे और मझोले दुकानदार उनके साथ प्रतियोगिता में पिछड़ जाते हैं. इसको लेकर दुकानदार कौशल किशोर समेत कई लोग ने अपील करते हुए कहते हैं कि कम से कम पर्व त्योहार के मौके पर लोग दुकान पर आकर खरीदारी जरूर करें. दूसरी ओर गहनों की दुकान में काफी भीड़ उमड़ी, इसके अलावा बर्तन और दीया की बिक्री भी खूब हुई.