क्रिकेट वर्ल्डकप फाइनल मैच से पहले रांचीवासियों का जोश हाई, लोगों ने कहा- आज सिर्फ भारत का दिन
People excited for Cricket World Cup final रांची: गुजरात के अहमदाबाद में होने वाले मैच को लेकर पूरे देश के साथ-साथ रांची के लोगों में भी खाता उत्साह है. मैच से पहले ही लोग अपने घरों का काम पूरा करने में जुट गए हैं, ताकि क्रिकेट मैच शुरू होने के बाद टीवी के सामने से ना उठाना पड़े. मैच शुरू होने से पहले रांची के लोगों ने कहा कि आज का मैच देशवासियों के लिए बहुत बड़ा मैच है. क्योंकि वर्ष 2003 में भारत को ऑस्ट्रेलिया से शिकस्त मिली थी जिस गम से आज तक देश के हजारों खेल प्रेमी बाहर नहीं निकाल पाए. वर्ल्ड कप फाइनल 2023 को लेकर रांची के लोगों ने कहा कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले मैच में खिलाड़ियों के जज्बा के साथ-साथ प्रधानमंत्री की मौजूदगी भी रहेगी. इससे कहीं ना कहीं मैदान के अंदर खेल रहे खिलाड़ियों के हौसला बढ़ेगा. रांची के रहने वाले राजीव रंजन और ज्ञान प्रकाश ने बताया कि आज का दिन पूरे भारतवर्ष के लिए बहुत ही शुभ दिन है. आज ही महापर्व छठ की संध्या अर्घ्य है. पूरे भारत पर भगवान सूर्य का आशीर्वाद रहेगा और भारत मैच में विजय पाएगा. वहीं, पशु चिकित्सा डॉक्टर आरके सिन्हा ने बताया कि आज के मैच में भारत की जीत तय है. जिस तरह से पिछले 10 मैचों में भारत में प्रदर्शन किया है, उसे देखकर पूरे भारत के लोग आश्वस्वत हैं कि भारत की जीत निश्चित है. रांची में अपनी दुकान चला रहे हैं चंदन कुमार और शहर के कई युवाओं ने भी कहा भारत ही मैच जीतेगा क्योंकि भारत के पास विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मौजूद है.