ETV Bharat / state

नव वर्ष पर पिकनिक मनाने के लिए रांची के पिकनिक स्पॉटों पर भीड़, प्रशासन की ओर से सुरक्षा-व्यवस्था के थे कड़े इंतजाम

author img

By

Published : Jan 1, 2023, 7:06 PM IST

Tourist Gathered At Ranchi Picnic Spots
Selfie at Picnic Spot Ranchi

नववर्ष के पहले दिन पिकनिक मनाने के लिए रांची के विभिन्न पिकनिक स्पॉटों पर सैलानियों की भीड़ नजर (Tourist Gathered At Ranchi Picnic Spots) आयी. लोग देर शाम तक नए साल के जश्न में डूबे रहे. वहीं प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.

रांची: नए साल को लेकर राजधानी के पिकनिक स्पॉटों पर सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए (Tight Security At Picnic Spots In Ranchi) गए हैं. राजधानी के कई पिकनिक स्पॉटों पर लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए पहुंचे थे. ज्यादातर लोग डैम के पास और तालाब के किनारे नया साल मना रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से लोगों की सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए हैं, ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो सके.

ये भी पढे़ं-New Year 2023 Celebration: देखिए, रांची में न्यू ईयर नाइट में लोगों की मस्ती

रांची के पिकनिक स्पॉटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजामः राजधानी के कई पिकनिक स्पॉट काफी खतरनाक (Many Picnic Spots In Ranchi Are Dangerous) हैं, लेकिन वहां भी लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए साल के पहले दिन पहुंचे थे. लोग वहां पर सेल्फी लेते नजर आए. कुछ लोग डैम जैसे खतरनाक जोन में घूमने आए थे. हालांकि प्रशासन की ओर से जगह-जगह सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. एक जनवरी 2023 की सुबह 7:00 से शाम 5:00 बजे तक सुरक्षाकर्मियों और पदाधिकारियों को तैनात रहने का दिशा निर्देश दिया गया है.

खतरनाक और प्रतिबंधित जगह पर पुलिस की कड़ी नजरः सुरक्षाकर्मियों को जिला प्रशासन की तरफ से हिदायत दी गई है कि खतरनाक और प्रतिबंधित जगह पर घूमने ना जाएं. जो लोग नियमों के विरुद्ध खतरनाक स्पॉट पर जा रहे हैं उन पर नियम संगत कार्रवाई की जाएगी. रांची के धुर्वा डैम, कांके डैम, गेतलसूद डैम, रुक्का डैम, जोन्हा फॉल, सीताफॉल डैम, अनगारा, पहाड़ी मंदिर, टैगोर हिल पिठोरिया घाटी इत्यादि जगहों पर तैनात जिला प्रशासन की तरफ से सुरक्षा कर्मचारियों को सुरक्षात्मक कार्रवाई करने का आदेश (Tight Security At Picnic Spots In Ranchi)दिया गया है. खासकर जो लोग ड्रंकन ड्राइव, रैश ड्राइविंग या महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले लोगों पर दंडाधिकारी की विशेष नजर है. वहीं नदी, जलाशय, फॉल और में बोटिंग करने वाले लोगों को लाइफ जैकेट पहनना अनिवार्य किया गया है. प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि वाटरफॉल में जहां से पानी गिरता है उसके आसपास न जाएं.

खतरनाक पिकनिक स्पॉटों पर की गई बैरिकेडिंगः वहीं पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा को लेकर पहुंचे शहर के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने बताया कि खतरनाक जगह पर बैरिकेडिंग और रस्सी लगाने की व्यवस्था भी की गई है, ताकि लोग खुद को सुरक्षित रख सकें. वहीं उन्होंने कहा कि आने वाले समय में लोगों की सुरक्षा को लेकर पिकनिक स्पॉट और जलाशयों के पास और भी इंतजाम किए जाएंगे, ताकि इंजॉय करने आए लोग सुरक्षा के साथ आनंद (New Year Celebration In Ranchi) ले सकें. गौरतलब है कि नए साल के अवसर पर लोग मस्ती के धुन में हैं. ऐसे में कई लोग मस्ती के धुन में सुरक्षा का ख्याल नहीं रखते हैं. इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने विभिन्न पिकनिक स्पॉटों पर सुरक्षाकर्मियों और पदाधिकारियों को तैनात किया है, ताकि किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.