ETV Bharat / state

Top@3PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Feb 13, 2022, 3:02 PM IST

TOP NEWS
जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

शहीद की मासूम बेटी को गोद में उठाकर सीएम ने किया दुलार, हर मदद देने का दिया भरोसा, झारखंड के विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की सुगबुगाहट, जानिए क्या है प्रबंधन की तैयारी, रांची रिम्स के पेइंग वार्ड का कमरा नंबर 11, जिससे लालू प्रसाद का है विशेष नाता...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@3PM

  • शहीद की मासूम बेटी को गोद में उठाकर सीएम ने किया दुलार, हर मदद देने का दिया भरोसा

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले में शहीद हुए झारखंड के वीर सपूत शांति भूषण तिर्की के परिजनों के सीएम हेमंत सोरेन ने हर मदद देने का भरोसा दिया है. शहीद शांति भूषण तिर्की की बेटी को गोद में उठाकर दुलारा और सभी मदद देने का भरोसा दिया.

  • झारखंड के विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की सुगबुगाहट, जानिए क्या है प्रबंधन की तैयारी

झारखंड के विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है. कोरोना के कारण पिछले तीन सालों से विश्वविधालय टल रहे इस चुनाव को लेकर रांची विश्वविद्यालय के द्वारा जल्द ही कोई पहल करने की संभावना है.

  • रांची रिम्स के पेइंग वार्ड का कमरा नंबर 11, जिससे लालू प्रसाद का है विशेष नाता

चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार से अवैध निकाली मामले में फैसला आने वाला है. इसको लेकर लालू प्रसाद रांची पहुंच गए हैं. चारा घोटाला के दूसरे मामलों में लालू प्रसाद यादव को सजा सुनाई जा चुकी है. जेल में रहते लालू की तबीयत बिगड़ी तो रिम्स के पेइंग वार्ड में रखा गया था.

  • हजारीबाग के बरही में फिर तनाव, दो गुटों में झड़प के बाद तैनात की गई अतिरिक्त सुरक्षा बल

हजारीबाग के बरही में एक बार फिर सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश असामाजिक तत्वों की ओर से रविवार को की गई है. जिसके बाद दो गुट आपस में भिड़ गए. इससे पूरे इलाके में तनाव की स्थिति बन गई है. हालांकि, बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है ताकि स्थिति नियंत्रित रहे.

  • मोरहाबादी गैंगवार के बाद बेरोजगार हुए सैंकड़ों दुकानदार, सुरक्षा के नाम पर छीन ली गई रोजी रोटी

मोरहाबादी गैंगवार के बाद सैंकड़ों दुकानदार बेरोजगार हो गए है. 15 दिनों से दुकान बंद होने से कई दुकानदारों के लिए परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है. हालात से परेशान दुकानदारों ने सरकार से न्याय की गुहार लगाई है.

  • IPL में झारखंड के क्रिकेट खिलाड़ियों का दबदबा, खेल प्रेमियों ने कहा- आने वाला समय सिर्फ झारखंड का होगा

IPL 2022 नीलामी में झारखंड के क्रिकेट खिलाड़ियों (Cricket players of Jharkhand ) की लंबी सूची है. 590 क्रिकेट खिलाड़ियों की लिस्ट में झारखंड के 11 खिलाड़ी शामिल हैं. इसमें सबसे महंगे खिलाड़ी ईशान किशन भी शामिल हैं. इससे झारखंड के खेल प्रेमी काफी खुश हैं.

  • 2022 में इसरो का पहला मिशन, पीएसएलवी सी 52 का काउंटडाउन शुरू

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) साल 2022 में पहला मिशन लॉन्च करने के लिए तैयार है. आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में अंतरिक्ष यान- पीएसएलवी सी 52 का काउंटडाउन शुरू हो गया है. 15 फरवरी की सुबह करीब 6 बजे इसरो ईओएस 04 उपग्रह (isro EOS 04 satellite) का प्रक्षेपण करेगा.

  • लोहरदगा में तीन दिनों के भीतर तीसरी बार सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, सैकड़ों राउंड चली गोलियां

लोहरदगा में सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ है. इस दौरान दोनों के बीच सैकड़ों राउंड गोलियां चली है. इस घटना में एक पक्ष को गोली लगी है. लेकिन किसे गोली लगी है, यह स्पष्ट नहीं हो सका है.

  • गिरिडीह सदर में निषेधाज्ञा लागू, SDM ने जारी किया आदेश

हाल के तनावपूर्ण घटनाओं के बाद गिरिडीह प्रशासन हाई अलर्ट पर है. पुलिस की गश्त तेज है. इस बीच गिरिडीह सदर अनुमंडल क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. एसडीएम ने इसे लेकर आदेश जारी किया है.

  • झारखंड: चारा घोटाले में फैसले से पहले आज रांची आएंगे लालू यादव

चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार मामले में 15 फरवरी को सीबीआई कोर्ट का फैसला आने वाला है. इसी सिलसिले में लालू यादव 13 फरवरी को रांची पहुंच रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.